50 साल की Malaika Arora ने काली साड़ी में किया ऐसा डांस, देखने वाले की आंखें रह गई खुली की खुली

50 साल की Malaika Arora ने काली साड़ी में किया ऐसा डांस, देखने वाले की आंखें रह गई खुली की खुली

Bollywood Baithak: बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही अपने डांस से लोगों का दिल तो कब जा जीत चुकी हैं। अब उन्होंने अमेरिकन मेनस्ट्रीम म्यूजिक वीडियोज में भी अपना जलवा दिखा दिया है। जी हां नोरा फतेही ने अमेरिकन मेनस्ट्रीम म्यूजिक वीडियोज में डेब्यू किया है। वो अमेरिकी सिंगर जैसन डेर्यूलो (Jason Derulo)  के साथ उनके गाने स्नेक में नजर आईं, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने पर फैंस काफी रील भी बने रहे हैं। अब अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने भी अपना जलवा दिखाया।

मलाइका का डांस

नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक रियलिटी शो के स्टेज पर मलाइका और जेसन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।  वीडियो में नोरा और मलाइका ने अपने किलर मूव्स से तहलका मचा रही हैं। कैप्शन में नोरा ने लिखा- INSANE VIBES. स्नेक. हमारा नया गाना देखते रहिए।

https://www.instagram.com/p/DE-LUwPCfdJ/

मलाइका-नोरा का लुक

इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर की लेदर साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक को व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया हुआ है और अपने बालों को खुला रख है। तो वहीं नोरा फतेही को ग्रीन कलर की साड़ी में देखा जा रहा है। नोरा ने अपने लुक को मैचिंग ब्लाउज और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया हुआ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मां बनने के बाद पहली बार शादी अटेंड करती दिखी दीपिका पादुकोण, दिल जीत रहा है एक्ट्रेस का लुक

मां बनने के बाद पहली बार शादी अटेंड करती दिखी दीपिका पादुकोण, दिल जीत रहा है एक्ट्रेस का लुक

Bollywood Baithak:  रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए साल 2024 बेहद खास रहा। इस साल ये कपल बेटी दुआ के पेरेंट्स बनें। सोशल मीडिया पर इस कपल ने बेटी की तस्वीर भी साझा की, लेकिन अभी तक चेहरा नहीं दिखाया गया। मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण का लुक कई बार सामने आ चुका है। अब हाल ही में वह पति की कजिन की शादी में नजर आईं थी। इस दौरान उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आए।

 दुल्हन की तरह तैयार हुई दीपिका

रणवीर और दीपिका की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रणवीर ऑफ वाइट शेरवानी में और दीपिका किसी दुल्हन की तरह दिखीं। इस मौके पर शादी के लिए दीपिका ने ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना था, जिस पर काफी हैवी वर्क हो रखा था। इस पर उन्होंने मल्टी कलर का दुपट्टा कैरी किया था। इसी के साथ उन्होंने थोड़ा हैवी मेकअप किया हुआ था। गालों पर ब्लश, होठों पर चटक पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी और हमेशा की तरह बालों का बन बनाया हुआ था। इस सूट पर उन्होंने ग्रीन कलर की  ज्वेलरी पहनी हुई थी।

 

रणवीर सिंह का लुक 

 

बता दें, रणवीर सिंह के कजिन की शादी थी, जिसे अटेंड करने के लिए दोनों साथ पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान बेटी दुआ उनके साथ नजर नहीं आई। इस मौके पर रणवीर भी ट्विनिंग करते नजर आए। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी।

अभिनेता के इस आउटफिट में शेरवानी जैकेट में एक बंदगला नेकलाइन, ओपन फ्रंट, फुल लॉन्ग स्लीव, जरदोजी का काम और सेक्विन कढ़ाई थी। उन्होंने स्प्लिट नेकलाइन और जरदोजी कढ़ाई वाले मैचिंग कुर्ते के साथ जैकेट पहनी थी। साथ ही उन्होंने सिल्क की चूड़ीदार पैंट, कढ़ाई वाली काली मोजड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया था ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सिंगर Darshan Raval ने गुपचुप रचाई शादी, तस्वीर शेयर कर किया अपनी दुल्हनिया का खुलासा

सिंगर Darshan Raval ने गुपचुप रचाई शादी, तस्वीर शेयर कर किया अपनी दुल्हनिया का खुलासा

Bollywood Baithak:  मशहूर सिंगर दर्शन रावल लोगों के दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। हर कोई उनके गाने के बोल पर झूमता है। अब सिंगर को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दर्शन ने चोरी छुपे शादी रचा ली है। जी हां, सिंगर पर शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

दर्शन रावल की शादी की तस्वीरें

शनिवार यानी 18 जनवरी को सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको हैरान कर दिया। उन्हें धरल सुरेलिया को अपना हमसफर चुना। दर्शन रावल और धरल सुरेलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने इस खास दिन की झलक दिखाई है।

कौन है दर्शन की पत्नी

दर्शन रावल की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन है धरल सुरेलिया। तो चले हम आपके इन सवालों का जवाब दे देते हैं। धरल वो लड़की है जिसे सिंगर सालों से डेट कर रहे थे। धरल दर्शन की बेस्ट फ्रेंड थी, जो अब पत्नी बन गई है। दर्शन रावल ने धरल के साथ कोलेबोरेशन में इस पोस्ट को शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर। धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं जिनका खुद का एक डिजाइन स्टूडियो है।

 

दर्शन और धरल का वेडिंग लुक

इस कपल के वेडिंग लुक की बात करें तो दूल्हे राजा दर्शन आइवरी शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, ब्राइड धरल ऑरेंज लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर ने किया पोस्ट, बोलीं- ‘परिवार के लिए मुश्किल वक्त…’

सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर ने किया पोस्ट, बोलीं- ‘परिवार के लिए मुश्किल वक्त…’

Bollywood Baithak:  करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के पति और अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan)  पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ की तबीयत को लेकर मीडिया में बातचीत की थी। तो वहीं अब करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस और मीडिया से खास रिएक्ट की है।

करीना ने साझा किया पोस्ट

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है-  ‘यह हमारे परिवार के लिए मुश्किल का समय हैं। हम अभी भी इस हादसे को समझने की कोशिशों में जुटे हैं। मैं मीडिया और पत्रकारों से अपनी कहना चाहूंगी कि वह निरंतर अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें, लेकिन आपकी चिंता और आपके सपोर्ट की मैं सराहना करती हूं। निरंतर जांच और ध्यान न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम है। मैं आपसे अपील करती हूं कि हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें थोड़ा स्पेस दे कि हम इन चीजों को समझ सके मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं।

सैफ अली खान खतरे से हैं बाहर

सैफ अली खान के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास ढाई इंच का चाकू घुसा था, जिसे सर्जरी की मदद से निकाला गया है। कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक सर्जरी भी की कई है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें, सैफ के घर पर 56 साल की नर्स एलियामा फिलिप ने बताया कि उस हमलावर ने उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे और जब विरोध किया तो उनपर डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Saif Ali Khan नहीं हैं पहले सितारें जिनपर हुआ जानलेना हमला, इन पर भी हो चुका है अटैक , एक की तो चली गई जान

Saif Ali Khan नहीं हैं पहले सितारें जिनपर हुआ जानलेना हमला, इन पर भी हो चुका है अटैक , एक की तो चली गई जान

Bollywood Baithak:  बॉलीवुड अभिनेता सैल अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनपर गुरुवार देर रात करीब 2.30 बजे उनके ही घर पर जानलेवा हमला हुआ, जिसके चलते एक्टर की सर्जरी भी हुई। इस वक्त वह लीलावती की आईसीयू में भर्ती है। इस खबर ने आमजन से लेकर फिल्मी सितारों को हैरान करके रख दिया। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्मी सितारें पर हमला हुआ। इससे पहले भी कई बार अटैक हो चुका है।

सलमान खान

इस लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे पहले हैं। पिछले कुछ सालों से उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। इतना ही नहीं साल 2024 के शुरुआत में अभिनेता के घर पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी। हालांकि, इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

संजय लीला भंसाली

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पर भी जानलेवा हमला हो चुका है।  ये बात है साल 2018 की जब वह राजस्थान में फिल्म पद्मावत की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक हमला कर दिया था और उनको थप्पड़ मार दिया था। इस फिल्म को लेकर देशभर में काफी हंगामा भी हुआ था। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।

गौहर खान 

एक्ट्रेस गौहर खान पर साल 2014 में एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान हमला हुआ था। उनपर एक शख्स ने थप्पड़ मारा था।

राजीव राय 

निर्देशक राजीव राय को भी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के हिटमैन की तरफ से धमकियां मिली थी, जिसके चलते उन पर जानलेवा हमला भी हुआ था। ऐसे में उन्होंने अपने पूरे परिवार सहित देश को छोड़ दिया।

राकेश रोशन 

साल 2000 में मशहूर निर्देशक राकेश रोशन पर भी हमला हुआ था। उन पर सरेआम फायरिंग की थी। हालांकि, इस हमले में राकेश की जान बाल-बाल बची थी। माना जाता है कि बेटे ऋतिक की पहली फिल्म कहो न प्यार की सफलता के बाद राकेश रोशन को लगातार धमकियां मिल रही थीं।

गुलशन कुमार

भजन सम्राट और टी सीरीज के मालिक रहे गुलशन कुमार पर साल 1997 में मुंबई में जातेश्वर महादेव मंदिर के आसपास दिनदहाड़े गोलियों चलाई थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

 

 

 

कार नहीं बल्कि ऑटो से क्यों अस्पताल पहुंचे थे सैफ,  हमला करने वाले का वीडियो आया सामने 

कार नहीं बल्कि ऑटो से क्यों अस्पताल पहुंचे थे सैफ, हमला करने वाले का वीडियो आया सामने 

Bollywood Baithak:  गुरुवार देर रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके ही घर में घुसकर उनपर चाकू से चोर ने हमला कर दिया। इस घटना ने लोगों को काफी परेशान किया है। हालांकि, अभिनेता इस वक्त खतरे से बाहर हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। जहां सुबह उनकी सर्जरी भी हुई।

अब इस घटना से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि सैफ जब घायल हुए तो करीना कपूर ने सबसे पहले उनके बड़े बेटे इब्राहिम खान को फोन किया था। जो फोन करने के कुछ देर बाद ही उनके घर पहुंचा और अपने पिता को ऑटो-रिक्शा में अस्पताल लेकर पहुंचा था।

आखिर ऑटो से क्यों अस्पताल गए सैफ?

इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऑटो से उन्हें क्यों हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। तो हम आपको इन सवालों के जवाब दे रहे हैं। सैफ (Saif Ali Khan) पर चोर ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 बार चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और सैफ के ड्राइवर अपने घर जा चुके थे। ऐसे में हॉस्पिटल जाने के लिए कार के ड्राइवर नहीं थे, जिसके चलते इब्राहिम ने ऑटो लेने का फैसला लिया और सैफ को फौरन अस्पताल लेकर गए। लीलावती करीना के घर से करीब दो किलोमीटर दूर है।

करीना का देर रात वीडियो वायरल

इस बीच करीना कपूर खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने घर के बाहर खड़ी होकर कुछ लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ये ऑटो-रिक्शा ड्राइवर है और उनके घर का स्टाफ भी है। तो वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सैफ को हॉस्पिटल इब्राहिम ने नहीं पहुंचाया बल्कि उनके घर काम करने वाला किसी हाउस हेल्प ने पहुंचाया था।

https://www.instagram.com/p/DE38PhYT1X7/?hl=en

हमला करने वाले का वीडियो आया सामने

इस हादसे के बाद पुलिस के मन में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, खबर ये भी है कि पिछले कुछ दिनों से सैफ के घर फर्श का काम चल रहा था और हो सकता है कि ये हमलावर उनमें से ही कोई शख्स हो। बता दें, सीसीटीवी फुटेज की मदद से सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी हमलावर की पहली फोटो सामने आ गई है।

https://x.com/PTI_News/status/1879866518860963909

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला