by aditi | Mar 31, 2025 | टीवी
Munmun Dutta: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने हाल ही में रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने के ऑफर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों कई बार ऑफर आने के बावजूद वो इस शो में नहीं नजर आतीं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेठालाल के दिल की धड़कन बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी’ (khatron ke khiladi) के ऑफर के बारे में बात की है।
दरअसल मुनमुन दत्ता लंबे समय से सोनी सब टीवी के सीरियल में अहम किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से उनका एक बड़ा फैनबेस भी है। एक मीडिया पोर्टल को दिए हुए इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता ने बताया कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी के साथ कई रिएलिटी शोज के लिए अप्रोच किया गया है।
इस वजह से शो का हिस्सा नहीं बनी एक्ट्रेस
रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (khatron ke khiladi) के बारे में जब एक्ट्रेस से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि, ‘हर साल मुझे इस रिएलिटी शो में शामिल होने का ऑफर आता है, लेकिन मुझे हाइट से डर लगता है और मैं तैर भी नहीं सकती। साथ ही शो की शूटिंग अब्रॉड होती है, जिसकी वजह से मैं तारक मेहता के साथ खतरों का शेड्यूल मैनेज नहीं कर पाती। यही वजह है कि इस शो को लेकर बेहद उत्सुकता होने के बावजूद मैं इस शो में शामिल नहीं हो सकती।

जल्द आ रहा है ‘खतरों के खिलाड़ी 15’
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ (khatron ke khiladi 15) का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। शो के मेकर्स अभी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनलाईज़ करने में बिजी हैं। उनकी तरफ से कई बड़े सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल भी ‘खतरों के खिलाड़ी‘ में बिग बॉस के कई एक्स-कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी 15 की एक लिस्ट खूब वायरल हो रही है। इस लिस्ट में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग जैसे कई नाम शामिल हैं. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव और ईशा सिंह ने इस शो में शामिल होने के लिए इनकार कर दिया है।
by aditi | Mar 27, 2025 | टीवी
Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Engagement: पिछले कुछ समय से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। अब तक कई मशहूर जोड़ियों में अपने रिश्ते को सात फेरों में बांध लिया है। वहीं अब छोटे पर्दे के एक फेमस कपल की भी शादी की चर्चा काफी जोरों से हो रही है। हम बात कर रहे हैं एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और उनकी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की।
क्या हो गई सगाई ?
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra Wedding) की प्रेम कहानी की शुरुआत ‘बिग बॉस 15’ से हुई थी और तब से लेकर आज मीडिया में दोनों की शादी की खबर कई बार सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पहले तेजस्वी प्रकाश की मम्मी ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में हिंट दिया था कि दोनों इसी साल शादी कर सकते हैं। हालांकि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उनके हिंट पर जवाब देते हुए कहा था, “अरे वो एआई था। सोशल मीडिया पर तेजरण की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें दोनों पूजा करते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को देखकर कहा जा रहा है कि इनकी सगाई हो गई है।

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों के परिवार वाले एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं करण और तेजस्वी साथ बैठे बतौर जोड़े के रूप में पूजा करते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी प्रकाश सफेद नेट की साड़ी पहने सिर पर पल्ला लिए नजर आ रही हैं। वहीं करण कुंद्रा गुलाबी रंग के कुर्ते पायजामे में दिख रहे हैं।
क्या बोले अभिनेता
अब करण कुंद्रा ने शादी की प्लानिंग के सिलसिले में टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग भी बातचीत की है। अभिनेता ने कहा है कि “मेरी तो हर साल शादी करा ही देते हैं ये लोग। कुछ न कुछ होता ही रहता है।” वहीं तेजस्वी प्रकाश की मम्मी के दावों पर करण कुंद्रा ने कहा, “इतनी सीधी हैं आंटी, उसने फराह मैम ने पूछ लिया और उन्होंने बोला हां हो जाएगी। वो तो बेचारी…वो बहुत प्यारी हैं।” करण कुंद्रा की इन बातों पर इंटरव्यू में उनसे पूछ लिया गया कि क्या 2025 में उनका शादी का कोई प्लान नहीं है। इसपर करण कुंद्रा ने जवाब दिया, “मैंने ये तो नहीं कहा। मैंने ये भी नहीं कहा कि प्लान है।” करण कुंद्रा ने अपनी बातों से फैंस को असमंजस में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

by aditi | Mar 26, 2025 | टीवी, लाइफस्टाइल
Shaka Laka Boom Boom: टीवी के 90 के दौर की अगर बात करें तो इस पर न सिर्फ सास बहू सीरियल्स को ही एहमित दी जाती थी बल्कि किड्स का भी पूरा-पूरा ख्याल रखा जाता था। मेकर्स बच्चों के सीरियल्स को भी लेकर आते थे, जिसमें से एक शो ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) भी था। इस शो ने लंबे समय तक छोटे पर्दे पर अपना राज किया। अगर आप भी 90 के दशक वाले है तो आपको याद होगा की उन दिनों इस सीरियल्स का क्रेज अलग लेवल पर था। बच्चे स्कूल का होमवर्क खत्म कर इस शोज को देखने के लिए टीवी का बटन झट से ऑन करते थे।
हालांकि, वक्त के साथ-साथ अब छोटे पर्दे पर काफी कुछ बदलाव हुआ है। पहले की तरह अब सीरियल्स नहीं आते और जो पुराने थे वो अब बंद हो चुके हैं, लेकिन फिर भी इन शोज का चाव ऐसा है कि अब भी लोग उन्हें दोबारा देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो चलिए हम आपको इस शो के बारे में बताते हैं कि आखिर क्यों इसे महज 4 साल में ही बंद कर दिया था।
बचपन का हिट शो
‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) को लंबे समय तक टीवी के मशहूर चैनल स्टार प्लस पर देखा गया था, लेकिन असल में ये इसी चैनल पर ये शो शुरू नहीं हुआ था। इस शो की शुरुआत हुई थी दूरदर्शन पर साल 2000 में और संजू नाम का लीड रोल प्ले कर रहे थे विशाल सोलंकी (Vishal Solanki)। इस शो के उस वक्त महज 30 ही एपिसोड बने थे। इन दिनों लोगों ने इसे इतना ज्यादा पसंद नहीं किया था। समय बीता और फिर ये शो डीडी से यह शो स्टार प्लस चैनल पर जा पहुंचा। शो के शिफ्ट होने के साथ-साथ चाइल्ड आर्टिस्ट में भी बदलाव हुआ और फिर आए किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya)।

विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था
इस शो को जाने माने डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य (Vijay Krishna Acharya) ने बनाया था। बता दें, उन्होंने बड़े पर्दे पर कई फिल्में भी बनाई। विजय ने इस शो में दिखाया कि संजू के पास एक पेंसिल होती है, जिससे वह जो चाहता है वो पेपर बनाता है और चीज असलियत में सामने आ जाती थी। इस सीरियल से बच्चे इतने प्रभावित थे कि बाजार में ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) दिखाई जाने वाली पेंसिल बाजार में भी बिकने लगी थी।

शो के बंद होने का कारण
इस शो के करीब चार एपिसोड आए थे, लेकिन सबसे ज्यादा फेमस पहला सीजन हुआ था। इसमें संजू का बचपन उसके दोस्त और पेरेंट्स को दिखाया गया था। 2004 में इस शो की कहानी फ्यूचर पर दिखाई गई थी, जो साल 2022 की थी। इस में छोटे संजू का बड़ा फ्यूचर देखने को मिला था।

आखिर में स्टोरी राइटर के पास ऐसी कोई कहानी नहीं बची थी, जिससे वह इस शो को और आगे खींच पाते। ऐसे में 10 अक्टूबर 2004 को ऑफ एयर किया गया। करीब 4 सीजन के बाद इस शो ने छोटे पर्दे को अलविदा कहा था। हालांकि, इस शो का री-टेलिकास्ट भी हुआ है।
by aditi | Mar 25, 2025 | टीवी
Elvish Yadav On Dating News: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ का हिस्सा बने हुए हैं, जिसमें वो अपनी कुकिंग से जजेस को इंप्रेस कर रहे हैं। दर्शकों को एल्विश का ये अंदाज भी काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, इस भी शो में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। दोनों को शो में साथ देख सोशल मीडिया पर कई तरह की खबर भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एल्विश और मन्नारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दावों पर अब एल्विश ने खुद चुप्पी तोड़ी है।
मन्नारा संग रिश्ते पर बोले एल्विश
एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों अपना एक पोडकास्ट चैनल भी चला रहा हैं। जहां अब तक कई स्टार्स नजर आ चुके हैं। वहीं हालिया एपिसोड में एल्विश खुद का ही इंटरव्यू लेते हुए नजर आए, जिसमें वो सवाल करते हैं कि मन्नारा चोपड़ा से आपका चक्कर चल रहा था और ‘लाफ्टर शेफ 2’ में भी उसी ने आपकी एंट्री कराई है? इसका जवाब उन्होंने दिया कि ‘ये बिल्कुल सही है कि मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है और उसी ने शो में मेरी एंट्री कराई है। उसने तो क्लब्स में भी मेरी एंट्री कराई है। बता दें, एल्विश ने ये बाते बेहद मजाकिया अंदाज में कही है, जिसके बाद उनके फैंस को ये यकीन हो गया कि उनका मन्नारा के साथ कोई रिश्ता नहीं है।

कौन है एल्विश की गर्लफ्रेंड
बता दें, एल्विश ने कुछ वक्त पहले शो में ये खुलासा किया था कि वो किसी और को डेट कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया। कॉलेज के दिनों में एल्विश का नाम कीर्ति मेहरा (Kirti Mehra) से जुड़ा था।

एल्विश यादव और कीर्ति मेहरा ने काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। कुछ साल पहले ही दोनों अलग हुए थे। जब यूट्यूबर ‘बिग बॉस’ में थे, तब भी कीर्ति ने उन्हें फुल सपोर्ट किया था। कीर्ति मेहरा भी जानी-मानी यूट्यूबर और फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
by aditi | Mar 18, 2025 | ओटीटी, टीवी
Hina Khan Performs Umrah: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) पिछले एक साल से ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से झूज रही है। हालांकि, पहले से हिना खान काफी बेहतर हो गई है। मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज और वीडियो साझा कर अपनी हेल्थ अपडेट फैंस को बताती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हिना खान ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह रमजान के पाक महीने में उमराह करने मक्का पहुंची।
हिना के शरीर पर अनगिनत टांके
हिना खान ने खुलासा किया है कि वह अपनी ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद अपनी बॉडी की लिमिट को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। हिना ने बताया कि उनकी बॉडी पर अनगिनत टांके लगे हैं, लेकिन जब खुदा चाहता है कि कोई उनके घर आए, तो कोई उसे नहीं रोक सकता।

हिना ने लिखा पोस्ट
हिना खान (Hina Khan Performs Umrah) ने इस्टाघ्रम पर एक मक्का में उमराह करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने एक लंबा नोट लिखा,- ‘मैंने अपनी सर्जरी के साढ़े तीन महीने बाद यहां आने का सपना भी नहीं देखा था। मेरी बॉडी पर अनगिनत टांके लगे हैं, बॉडी पावर लिमिटेड है और रिकवरी के दौरान बहुत थकान है। मेरे यहां न आने की कई वजह हैं। ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद दुखी थी, लेकिन मैंने इस बात को कबूल कर लिया कि इस बार नहीं होगा और हिना तुम कोई स्टंट नहीं करोगी।

जब खुदा चाहता है कि तुम उनके घर आओ, तो यूनिवर्स उनकी बात सुनता है और ये बस हो गया, ये उनकी इच्छा थी कि मैं पाक काबा को भी छू सकूं। मुसलमान समझेंगे कि ऐसा कर पाना कितना मुश्किल है, खासकर रमजान के महीने में। ये मेरे लिए अब तक का सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है। मुझे लोगों के भीड़ से होते हुए काबा शरीफ की तरफ अपना रास्ता तय करना था। मैंने ये कर दिखाया। उसने मुझे ऐसा करने के काबिल बनाया।
by aditi | Mar 15, 2025 | ओटीटी, टीवी
Priyanka Chahar Choudharyc Ankit Gupta Breakup: टीवी का मोस्ट फेवरेट कपल प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को एक साथ बिग बॉस 16 हाउस में देखा गया था। दोनों की दोस्ती ने लोगों दिल जीत लिया था, जिसके बाद ये खबर आने लगी की ये रिश्ता न सिर्फ दोस्ती का है बल्कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। दोनों के फैंस भी उन्हें बेहद पसंद करने लगे।
हालांकि, अब इस कपल को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। कजा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे का साथ छो़ड़ दिया है। कई साल तक साथ रहने के बाद इस कपल ने ब्रेकअप कर लिया है। मालूम हो कि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया था, बल्कि हमेशा एक-दूसरे को ‘सबसे अच्छा दोस्त’ ही बताया था।
शादी करने वाला था ये कपल !
बीते दिनों अफवाहें भी उड़ी थीं कि प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, इन अटकलों के बीच इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा मिल गई है। रिपोर्ट बता रही हैं कि प्रियंका ने वो घर छोड़ दिया है, जहां वे साथ रह रहे थे।

‘उडारिया’ पर हुई थी दोनों की मुलाकात
फिलहाल, प्रियंका (Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित की तरफ से इस ब्रेकअप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद यह कोई गलतफहमी हो और दोनों फिर से साथ आ जाएं। हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की इस खबर में कितनी सच्चाई है। बता दें, इनकी पहली मुलाकात ‘उडारिया’ के सेट पर हुई थी। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने तुषार कपूर के अपोजिट एक प्रोजेक्ट साइन किया था। इससे पहले वह रणदीप हुड्डा के साथ म्यूजिक एल्बम भी कर चुकी हैं।
