Bharti Singh ने आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ और शोएब से मांगा 1BHK, वीडियो देखों तो जानों

Bharti Singh ने आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ और शोएब से मांगा 1BHK, वीडियो देखों तो जानों

Bharti Singh Video: कॉमेडियन भारती सिंह काफी समय से अपना पॉडकास्ट शो चला रहा ही। इसी के साथ-साथ व्लॉगिंग भी करती हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। अब हाल ही में भारती और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने अपने बेटे गोला (Gola) यानी लक्ष का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। इस बर्थडे पार्टी में कई टीवी सेलेब्स के बच्चे भी शामिल हुए थे, जिसमें से एक दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और उनका बेटा रूहान (Ruhan) भी शामिल था।  उन्होंने भारती के बेटे को महंगी ई-मोटर बाइक गिफ्ट की, इसे देख भारती और हर्ष दोनों हैरान रह गए।

गिफ्ट देख क्या बोलीं भारती 

भारती सिंह (Bharti Singh) ने जब गोला को मिले सारे गिफ्ट्स को अनबॉक्स किया जो उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया। इस दौरान उन्होंने दीपिका का ई-बाइक गिफ्ट देखा और हैरान रह गईं। बस फिर क्या था भारती सिंह ने अपने हंसी मजाक वाले अंदाज में दीपिका और शोएब इब्राहिम से कहा, ‘इससे इच्छा 1BHK गिफ्ट कर देते।’ यह सुनकर सभी हंस पड़े। भारती ने फिर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का भी गिफ्ट दिखाया। उन्होंने गोला के लिए कपड़े भेजे थे। कपड़े दिखाते हुए भारती ने गिन्नी और कपिल को थैंक यू भी कहा।

कितने का था दीपिका का गिफ्ट

दीपिका कक्कड़ ने अपने वीडियो ब्लॉग में भारती के बेटे की बर्थडे पार्टी दिखाई और गिफ्ट के बारे में बताया। उन्होंने गोला को EMotorad Formula Fun BMW HP4 ride ई-मोटर बाइक गिफ्ट की, जिसकी कीमत 19 हजार रुपये है।

भारती और हर्ष की लव स्टोरी

भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद गोवा में शादी की थी। उनकी पहली मुलाकात साल 2009 में ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर हुई थी। कॉमेडी सर्कस में भारती कंटेस्टेंट थीं, जबकि हर्ष लिम्बचिया एक स्क्रिप्ट राइटर थे। कॉमेडी सर्कस में दोनों मिले और दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई। कुछ साल तक इन दोनों का रिलेशनशिप चला। 7 साल तक रिलेशन में रहने के बाद हर्ष और भारती ने शादी की थी। दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एकता कपूर लेकर आ रही है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीजन 2, जानें कौन बनेगी अब ‘तुलसी’

एकता कपूर लेकर आ रही है Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi सीजन 2, जानें कौन बनेगी अब ‘तुलसी’

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:   90 के दशक में टीवी पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) नेखूब राज किया। उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सुपरहिट शो छोटे पर्दे को दिए, जिसमें से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी शामिल था। जुलाई 2000 से नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था।

इन 8 सालों में स्मृति ईरानी ने ही तुलसी विरानी‘ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने भर-भर कर प्यार दिया था। अब खबर है कि एकता इस शो का पार्ट 2 भी लेकर आ रही हैं। ऐसे में सवाल यह है कि तुलसी विरानी‘ का किरदार कौन करेंगा। क्या फिर से टीवी पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी वापसी करेंगी। 

क्या स्मृति ईरानी करेंगी वापसी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार,  क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)  के कमबैक की पुष्टि कर दी है। उन्होंने न केवल शो की वापसी कंफर्म की है बल्कि यह भी खुलासा किया कि दूसरा सीज़न 150 एपिसोड लंबा होगा। उन्होंने कहा, “इस प्रोग्राम के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को फिर एक साथ लाकर 150 एपिसोड पूरे करके 2000 एपिसोड तक पहुंचाया है, यह शो इसका हकदार है।

एकता कपूर (Ekta Kapoor New Show) ने आगे बताया कि रीबूट में एक पॉलिटिशियन भी होगा, जिससे शो में स्मृति ईरानी की ‘तुलसी विरानी’ के रूप में वापसी का हिंट मिलता है। एकता ने कहा,”हम पॉलिटिक्स को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं, या बेहतर होगा कि पॉलिटिशियन को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं।

मिहिर विरानी‘ का किरदार कौन निभाएगा?


रीबूट सीरीज में ओरिजनल कास्ट अमर उपाध्याय ‘मिहिर विरानी’ और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ‘तुलसी विरानी’ के रूप में नज़र आएंगे। हालांकि, एकता ने यह पुष्टि नहीं की कि ‘मिहिर’ की भूमिका कौन निभाएगा, लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय से इस बारे में बातचीत चल रही है।

अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस सीरियल की पुरानी कास्ट में से कौन-कौन नजर आएगा। इसे के साथ-साथ ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार शो को कितना प्यार मिलता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 Indian Idol Season 15 Winner:  कोलकाता की मानसी घोष बनी विजेता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख

 Indian Idol Season 15 Winner:  कोलकाता की मानसी घोष बनी विजेता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख

Indian Idol Season 15 Winner:  इंडियन आइडल सीजन 15 का सफर अब खत्म हो चुका है। इस शो को अपना विनर मिल गया है। ये सीजन मानसी घोष (Manasi Ghosh) ने जीता है।  मानसी कोलकाता के पश्चिम बंगाल से हैं। उन्होंने अपनी शानदार गायकी और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से जजेस और दर्शकों का दिल जीता और फिर इस शो की विजेता भी बनीं।

मानसी को मिले इतने लाख

इस जीत के लिए मानसी (Manasi Ghosh Winner) को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख का चेक मिला। इसके साथ ही बॉश की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर भी मिला है।

कोलकाता की रहने वाली हैं 24 साल की मानसी

इंडियन आइडल सीजन 15 (Indian Idol Season 15) ताज अपने सिर सजाने वाली मानसी महज 24 साल की हैं। ये मुख्य रूप से कोलकाता के पाइकपारा, दमदम इलाके में रहती हैं। इन्होंने क्राइस्टचर्च गर्ल्स स्कूल से 2018 में हायर सेकेंड्री पूरा किया। ये इंग्लिश में ग्रैजुएशन कर चुकी हैं।

अन्य फाइनलिस्ट्स

  • प्रथम उपविजेता: शुभोजीत चक्रवर्ती (Subhajit Chakraborty) जो खड़गपुर, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उन्हें 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला।
  • द्वितीय उपविजेता (Second Runner-Up): स्नेहा शंकर (Sneha Shankar) वह 19 साल की हैं और एक संगीतकार परिवार से आती हैं। उन्हें भी 5 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। इसके अलावा, फिनाले के दौरान टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने स्नेहा को उनकी प्रतिभा के लिए एक म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया, जो उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

ये थे टॉप 6 फाइनलिस्ट्स

  1. मानसी घोष (विजेता)
  2. शुभोजीत चक्रवर्ती (प्रथम उपविजेता)
  3. स्नेहा शंकर (द्वितीय उपविजेता)
  4. चैतन्य देवधे (मौली)
  5. प्रियांशु दत्ता
  6. अनिरुद्ध सुस्वरम
इनमें से मानसी, शुभोजीत और स्नेहा टॉप 3 में जगह बनाने में सफल रहे।

कब शुरू हुआ था ये सीजन 

इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15 Winner) का प्रीमियर अक्टूबर 2024 में हुआ था और यह पांच महीने तक चला। इस सीजन को अदित्य नारायण ने होस्ट किया, और जजेस के रूप में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने अपनी भूमिका निभाई। कई बॉलीवुड हस्तियों जैसे हेमा मालिनी, सनी देओल, और सुखविंदर सिंह ने भी शो में शिरकत की थी।
Shraddha Arya ने शेयर की बाथरूम फोटो,  बच्चे होने के बाद एक्ट्रेस की हुई ऐसी हालत

Shraddha Arya ने शेयर की बाथरूम फोटो, बच्चे होने के बाद एक्ट्रेस की हुई ऐसी हालत

Shraddha Arya Bathroom Photo:  टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)  छोटे पर्दे पर कई नामों से जानी-जाती हैं। उनके चाहने वालों कि सख्यां भी करोड़ों में हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर है और इसका कारण है उनके बच्चें। श्रद्धा (Shraddha Arya) बीते साल 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों की मां बनी थी। ऐसे में वह इन दिनों वह बच्चों के साथ अपना पूरा समय बीता रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज भी साझा करती रहती हैं।

श्रद्धा की नई तस्वीर

अब एक्ट्रेस (Shraddha Arya Bathroom Photo) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। दरअसल,  ये तस्वीर उन्होंने अपने बाथरूम से साझा की है, जिसमें वह अपने झड़ते बाल दिखा रही हैं। इस तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, ‘यह रियल है #डिलीवरी के बाद बाल-झड़ता है।’

श्रद्धा आर्या के बच्चों के नाम

एक्ट्रेस ने एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया था और 1 अप्रैल, 2025 को श्रद्धा ने अपने जुड़वां बच्चों के नामों की घोषणा की। उन्होंने अपने बच्चों की घिबली-स्टाइल इमेज शेयर की और बताया कि बेटे का नाम ‘शौर्य’ और बेटी का नाम ‘सिया’ रखा है। हर कोई इस अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर कर रहा है। अब इस ट्रेंड को एक्ट्रेस श्रद्धा ने भी फॉलो किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 

श्रद्धा आर्या के पति

श्रद्धा  ने साल 2021 में राहुल नागल (Rahul Nagal) से शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी तक अपने पति की पहचान दुनिया से छिपाई थी। ट्विन्स की डिलीवरी के बाद से श्रद्धा ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। प्रेग्नेंसी के कारण श्रद्धा आर्या को ‘कुंडली भाग्य’ को भी अलविदा कहना पड़ा था। उन्होंने करीब सात साल इस शो में काम किया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही वह छोटे पर्दे पर वापसी करती दिखेंगी।

 

 

 

 

 

 

 

Jasmine Bhasin और Ali Goni करने जा रहे हैं शादी, कपल के दोस्त ने किया खुलासा

Jasmine Bhasin और Ali Goni करने जा रहे हैं शादी, कपल के दोस्त ने किया खुलासा

Jasmine Bhasin And Ali Goni Wedding News: जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) और अली गोनी (Ali Goni) टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमल कपल्स में से एक हैं, जिन्हें फैंस प्यार से “जैसली” (JasLy) कहते हैं। दोनों की मुलाकात 2018 में रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी 9” के दौरान हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई।

बाद में “बिग बॉस 14” (Bigg Boss 14) में साथ हिस्सा लेने के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया। आए दिन दोनों की शादी को लेकर मीडिया में खबर वायरल होती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस कपल के एक करीबी दोस्त ने दोनों की शादी को लेकर हिंट दिया है।

अली और जैस्मिन कब कर रहे हैं शादी?  

कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने इस कपल की शादी को लेकर खुलासा किया है। जो अली की बेस्ट खास दोस्त में से हैं।  उन्होंने कहा है कि, “इस साल हो रही है या फिर अगले साल हो रही है उनकी शादी, दोस्तों. इस साल हो रही है, एंड तक हो जायेगी। फिलहाल, जैस्मिन और अली ने खुद कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि शादी कब होगी।

बता दें, साल 2024 में अली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दोनों शादी के लिए तैयार हैं  और उनकी मां भी इस रिश्ते का समर्थन करती हैं। वहीं मार्च 2025 में जैस्मिन ने एक पोस्ट में अली को अपना “हमसफर” बताया और धर्म के आधार पर उनके रिश्ते को जज करने वालों को जवाब दिया।


जैस्मिन-अली गोनी वर्क फ्रंट

अक्सर ये स्टार कपल सोशल मीडिया पर एक-दूजे संग फोटोज शेयर करता है. जिसमें वो खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार भी करते हुए नजर आते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जैस्मिन एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने “ताश-ए-इश्क”, “नागिन 4” और “दिल से दिल तक” जैसे सीरियल्स में काम किया है। वहीं, अली गोनी “ये है मोहब्बतें” और “नागिन 3” जैसे शोज के लिए मशहूर हैं।

 

 

 

 

टीवी ‘रियलिटी शोज’  को लेकर Terence Lewis ने किया बड़ा खुलासा, बोले- TRP के लिए करते है…

टीवी ‘रियलिटी शोज’ को लेकर Terence Lewis ने किया बड़ा खुलासा, बोले- TRP के लिए करते है…

Terence Lewis Revelation About TV Reality Shows:   बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) अक्सर अपने डांस के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें टीवी के कई रियलिटी शोज को जज के तौर पर देखा गया है। वहीं अब उन्होंने इन शोज को लेकर खुलकर बात की है और वो सब कहा है जिन्हें सुन दर्शक काफी हैरान हो रहे हैं। 

‘हां, यह स्क्रिप्टेड है’

पिंकविला से खास बातचीत में टेरेंस लुईस ने शोज के कई राज खोले हैं। इस इंटरव्यू में कोरियोग्राफर को एक तस्वीर दिखाई गई थी जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे देख वो बोले- ‘ये हमारी इच्छाएं नहीं होती है। बहुत से लोग सोचते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं लेकिन हमें एक मोमेंट बनाने के लिए कहा जाता है (हंसते हुए)।

 

इसलिए जब आप कहते हैं ‘चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं।’ हां, यह स्क्रिप्टेड है। मेहमानों और कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत स्क्रिप्टेड होती है। डांस स्क्रिप्टेड नहीं है। डिसीजन स्क्रिप्टेड नहीं है। यह ईमानदार और सच है। टैलेंट स्क्रिप्टेड नहीं है और कमेंट्स स्क्रिप्टेड नहीं हैं, लेकिन बाकी जो टेलीविजन पर अच्छा लगेगा और यह एक प्रोमो बनाएगा वो सब करवाया जाता है।’

टेरेंस लुईस ने खोली रियलिटी शोज की पोल

टेरेंस यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि शो के दौरान उन्हें स्टेज पर एक बड़ा मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा गया था और इसलिए उन्होंने दीपिका को चुना। टेरेंस ने बताया कि कैसे दीपिका डांस के बारे में नहीं जानती थीं और उन्हें मौके पर ही ये करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे तैयार रहना और रिहर्सल करना पसंद है। टेरेंस ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘टेलीविजन माफ नहीं करता। इसके लिए समय और बजट नहीं है। उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर की क्रिएटिविटी के बारे में बताया और कहा कि वो टीआरपी के लिए सीन क्रिएट करते हैं।