Ankita Lokhande ने मंजुलिका बनकर विक्की जैन से लिया अपना पुराना बदला, देखें वीडियो

Ankita Lokhande ने मंजुलिका बनकर विक्की जैन से लिया अपना पुराना बदला, देखें वीडियो

Ankita Lokhande and Vicky Jain Video:  टीवी का मोस्ट फेवरेट कपल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) को एक साथ शो ‘बिग बॉस 17’ में देखा गया था। इसके बाद दोनों कई बार छोटे पर्दे पर साथ नजर आए। अब ये ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में दिखाई दे रहे हैं। यहां इनको लोग पसंद भी कर रहे हैं। इस शो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता अपने पति का गला दबाती नजर आ रही हैं।

शो में होगा ‘लाफ्टर डे’ का सेलिब्रेशन

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में आने वाले वीकेंड पर ‘लाफ्टर डे’ सेलिब्रेट करने वाला है। इस मौके पर हर कोई अलग-अलग कैरेक्टर में नजर आएगा। ऐसे में विक्की जैन ‘रूह बाबा’ और अंकिता लोखंडे ‘मंजुलिका’ के अवतार में दिखाई देंगी।

विक्की का अंकिता ने दबाया गला

दरअसल, विक्की जैन ‘भूल भुलैया 2’ के रूह बाबा का कोई एक डायलॉग बोलते हुए आगे बढ़ते हैं, लेकिन बीच में ही मंजुलिका बनीं अंकिता लोखंडे उन्हें गले से पकड़ लेती हैं। वीडियो में ऐसा लगता है कि जैसे एक्ट्रेस उनका गला दबा रही हैं। इस पर कैप्शन भी लिखा है, ‘रील या रियल?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स करे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अंकिता आई अपनी असली अवतार में।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं तो अंकिता के कारण ही इस एपिसोड का इंतजार कर रही।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आज विक्की भइया सही फंसे हैं।’

एक्ट्रेस का करियर

‘पवित्र रिश्ता’ के जरिए अंकिता ने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया।  टीवी के बाद अंकिता बॉलीवुड में फिल्म मणिकर्णिका के साथ दिखाई दीं, जिसमे उन्होंने झलकारी बाई की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद आया था। इसके बाद अंकिता ने ‘Baaghi 3’ में भी काम किया। इसके अलावा एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा के साथ ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में नजर आई थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगा बड़ा ड्रामा, गोयनका हाउस पहुंचेगी चारू

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगा बड़ा ड्रामा, गोयनका हाउस पहुंचेगी चारू

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 02 May 2025:  स्टार प्लस का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पर्दे पर सालों से चलता आ रहा है। इस शो में अब तक कई बदलाव हुए है और कई नई कहानी भी जुड़ी है। इन दिनों शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। इन दिनों शो में कृष और अरमान के बीच लड़ाई देखने कोमिल रही है। तो वहीं अभिर और चारू के रिश्ते के सच ने सभी को परेशान कर दिया है।

आज के एपिसोड की शुरुआत दादी सा और अभिरी से होने वाली है, जिसमें वो उससे कहेंगी कि अरमान पूकी का केयर इस लिए कर रहा है, क्योंकि वह पहले ही एक बच्चा खो चूका है यही वजह है कि वह इस तरह से बात करता है।

अभिरा और अरमान का तलाक

अभिरा को पता चला कि दक्ष (जो उसे अपना बेटा समझती थी) वास्तव में रूही और रोहित का बच्चा है। यह सच सामने आने के बाद अभिरा ने अरमान से विश्वासघात महसूस किया, क्योंकि अरमान ने यह सच छुपाया था। नतीजतन, अभिरा ने तलाक के कागजात भेज दिए। हालांकि, अरमान उसे मनाने की कोशिश कर रहा है। अभिरा ने अरमान को माफ करने की कोशिश की, लेकिन पुराने जख्मों को भुलाना उसके लिए मुश्किल है।

रूही का किरदार और बदलाव

रूही, जो पहले अभिरा के खिलाफ थी और अरमान के करीब आने की कोशिश कर रही थी। अब अपने व्यवहार पर पछतावा कर रही है। हाल के अपडेट्स के अनुसार, रूही का हृदय परिवर्तन होगा और वह अभिरा और अरमान को फिर से मिलाने की कोशिश करेगी। यह ट्विस्ट शो में नया ड्रामा लाएगा।

आने वाले ट्विस्ट्स

अभिरा अपने परिवार और खासकर दादी सा के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। वह अरमान के खिलाफ स्टैंड लेगी और अपनी पढ़ाई व करियर पर फोकस करेगी। शिवानी की एंट्री और अभिर-चारू के अफेयर का खुलासा पोद्दार परिवार में बड़ा ड्रामा लाएगा।

 

 

 

विद्या और माधव के रिश्ते में भी तनाव बढ़ेगा। रूही अब अरमान और अभिरा को एक करने की कोशिश करेगी, लेकिन क्या वह पूरी तरह से बदल चुकी है? यह सवाल दर्शकों के मन में है। अभिरा और अरमान को जल्द ही अक्षरा की मौत से जुड़ा एक बड़ा सच पता चलेगा, जो उनकी जिंदगी में और तबाही मचा सकता है।

शो की लोकप्रियता और टीआरपी

हाल के महीनों में शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट देखी गई है, लेकिन नए ट्विस्ट्स और ड्रामे की वजह से दर्शकों का उत्साह फिर से बढ़ रहा है। मेकर्स ने दावा किया है कि आने वाले एपिसोड्स में और भी चौंकाने वाले मोड़ आएंगे, जिससे टीआरपी में उछाल की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर फैंस अभिरा और अरमान की केमिस्ट्री को लेकर उत्साहित हैं। हाल ही में सेट से लीक हुई तस्वीरों में दोनों के रोमांटिक सीन ने फैंस का ध्यान खींचा है।

 

 

 

 

 

त्रियुगीनारायण मंदिर में Arti Singh ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

त्रियुगीनारायण मंदिर में Arti Singh ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Arti Singh Remarry Dipak Chauhan:  टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन  सेलिब्रेट किया था। इस खास दिन को एक्ट्रेस ने अपने पति और परिवार वालों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया था। सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो भी वायरल हुए थे। वहीं अब सोमवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी का वीडियो साझा किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने दोबारा शादी की है।

आरती सिंह का वेडिंग वीडियो

एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ जमकर इन्जॉय कर रही हैं। पिछले साल 25 अप्रैल 2024 में आरती सिंह ने दीपक चौहान (Arti Singh And Dipak Chauhan) संग शादी की थी। ऐसे में शादी के एक साल पूरे होने पर एक्ट्रेस और उनके पति दीपक ने एक बार फिर शादी राचाई, लेकिन इस बार बिल्कुल सादगी अंदाज में। इस कपल ने उतराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी की।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arti singh chauhan (@artisingh5)

यह वहीं मंदिर है जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। वीडियो शेयर करते हुए आरती ने बताया कि ‘पति दीपक चौहान का सपना था कि वो यहां शादी करे और भगवान शिव-पार्वती माँ का आशीर्वाद ले। इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने अपनी वचन दोहराए और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे।’

पहाड़ी दुल्हन बनीं आरती

वीडियो में आरती ने बेहद सुंदर मांग टीका और नाक में पहाड़ी नथ पहनी हुई है। दोनों ने शिव और पार्वती जी का आशीर्वाद लेकर शादी की रस्में शुरू की। इन दिनों ये जगह कपल की शादी का पहला और मशहूर डेस्टिनेशन प्लेस बन चुका है। आरती और दीपक का ये वीडियो देख फैंस काफी खुश हुए। टीवी के कई सेलेब्स ने उन्हे एनिवर्सी की बधाई भी दी।

 

 

Gram Chikitsalay इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर

Gram Chikitsalay इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर

Gram Chikitsalay OTT Release Date: पंचायत के मेकर्स अब दर्शकों को के लिए एक नई सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही है और इस नई सीरीज का नाम है ‘ग्राम चिकित्सालय’। इस सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित किया गया है। यह एक हिंदी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

OTT रिलीज डेट

  • ‘ग्राम चिकित्सालय’ का प्रीमियर 9 मई, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
  • यह सीरीज विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

प्राइम वीडियो ने पहले ग्राम चिकित्सालय के सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा की थीं। एक तस्वीर में अमोल को ग्रामीण पृष्ठभूमि में दिखाया गया है, जो हल्के रंग की शर्ट, क्रीम पैंट और स्टाइलिश हरे रंग की डेनिम जैकेट पहने हुए हैं और उनके चेहरे पर एक गर्मजोशी भरी मुस्कान है। अब मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है।

कहानी और थीम

‘ग्राम चिकित्सालय’ एक ग्रामीण चिकित्सालय की पृष्ठभूमि में सेट है, जो एक छोटे से गांव में स्वास्थ्य सेवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं की चुनौतियों, सामुदायिक जीवन, और मानवीय रिश्तों को हल्के-फुल्के अंदाज में दर्शाती है। यह हास्य, भावनाओं, और सामाजिक मुद्दों का मिश्रण है, जो दर्शकों को ‘पंचायत’ की तरह ही एक मनोरंजक और भावनात्मक अनुभव प्रदान करेगा।

कास्ट और क्रू

  • इसका निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा है, जो ‘पंचायत’ के लिए भी जाने जाते हैं।
  • इसके निर्माता द वायरल फीवर (TVF), जो अपनी मनोरंजक कहानियों के लिए प्रसिद्ध है।
  • वेब सीरीज की कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें अमोल पराशर और विनय पाठक नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम Lalit Manchanda ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव

तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम Lalit Manchanda ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव

Lalit Manchanda Committed Suicide:  टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता ललित मनचंदा (Lalit Manchanda) को लेकर हैरान करने वाली खबर समाने आ रही है। अभिनेता ने खुदकुशी कर ली है। ललित (Lalit Committed Suicide) के अचानक से निधन की खबर सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने खबर की पुष्टि की है। सिंटा ने एक्टर को अपना सदस्य बताते हुए इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी है।

मेरठ वाले घर में की खुदकुशी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ललित (Lalit) ने अपने मेरठ वाले में घर में खुदकुशी की है। पुलिस को ललित (Lalit Committed Suicide) का शव पंखे से लटका मिला था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। उनके परिवार में पत्नी तरु मनचंदा, 18 वर्षीय बेटा उज्जवल मनचंदा और बेटी श्रेया मनचंदा शामिल थे। उनके भाई संजय मनचंदा और रवि मनचंदा भी मेरठ में रहते थे और ललित अपने अंतिम दिनों में भाई संजय के घर पर रह रहे थे।

परिवार ने बताया सच

खबरों के मुताबिक, अभिनेता के परिवार की तरफ से मिली जानकारी में बताया गया है कि वह रविवार की रात अपने कमरे में गए, जब अगली सुबह उन्हें चाय के लिए जगाने फैमिली वाले पहुंचे तो उनका शव पंखे से लटका मिला। घरवालों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।

एक्टर का करियर

ललित मनचंदा (Lalit Committed Suicide) ने टेलीविजन और बॉलीवुड में सहायक अभिनेता (taarak mehta ka ooltah chashmah) के रूप में काम किया। ललित ने कई लोकप्रिय टीवी शोज में छोटी लेकिन उल्लेखनीय भूमिकाएं निभाईं। इनमें शामिल हैं:

  • क्राइम पेट्रोल: एपिसोडिक किरदारों में अभिनय।
  • इंडिया मोस्ट वांटेड: सहायक भूमिकाएं।
  • मर्यादा: सहायक किरदार।
  • झांसी की रानी: ऐतिहासिक ड्रामा में छोटी भूमिका।
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है: सहायक किरदार।
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा: इस कॉमेडी शो में भी उन्होंने कुछ किरदार निभाए, जिसने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई।

फिल्में और वेब सीरीज:

  • ललित ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं। उनकी एक उल्लेखनीय फिल्म रीवा एक्सप्रेस (2023) थी, जिसके लिए उन्हें IMDb पर क्रेडिट दिया गया।
  • उनकी अंतिम परियोजनाओं में एक वेब सीरीज शामिल थी, जिसके लिए वह उत्साहित थे, लेकिन इसका नाम या विवरण स्पष्ट नहीं है।

 

 

 

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में वेकेशन मना रहे शोएब और दीपिका कक्कड़, अभिनेता ने दिया अपडेट

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में वेकेशन मना रहे शोएब और दीपिका कक्कड़, अभिनेता ने दिया अपडेट

Shoaib Ibrahim And Dipika Kakar Pahalgam:  मंगलवार की दोपहर ने देशभर को हिलाकर रख दिया जब सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयब्बा के संगठन टीआरएफ ने ली है।

इस हमले में 26 से 27 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज वहीं के अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim) भी इन दिनों कश्मीर में वेकेशन पर थे। पहलगाम में हुए अटैक के बाद फैंस उनकी सेफ्टी को लेकर चिंता में पड़ गए। ऐसे में शोएब ने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर की और उन्हें अपनी सारी अपडेट दी है।

शोएब ने फैंस को दी अपडेट

ये कपल अपने परिवार के साथ बीते दिनों कश्मीर (Kashmir) घूमने निकला था। सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज भी साझा कर रहे थे। ऐसे में पहलगाम में हुए अटैक के बाद इस कपल के फैंस काफी परेशान होने लगे और सोशल मीडिया पर मैसेज करने लगे। ऐसे में शोएब ने अपनी सारी अपडेट दी है। शोएब ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर लिखा है, चिंता ना करें..हम सब सुरक्षित हैं, आज सुबह ही कश्मीर से निकले हैं। अब हम दिल्ली पहुंच चुके हैं। आप सभी की कंसर्न के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। जल्द ही नया व्लॉग आएगा।

पहली बार कश्मीर गया था ये कपल

बता दें, दीपिका और शोएब पहली बार कश्मीर घूमने पहुंचे थे। इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ रहा। उन्होंने कश्मीर से कई ब्वॉलिंग वीडियो भी साझा किए थे, जिसमें उन्होंने बताया कि यहां उनका काफी अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। शोएब ने बताया कि अपने छोटे बेटे रूहान के साथ यात्रा करने के कारण वे कई जगहों पर नहीं जा पाए, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा का भरपूर आनंद लेने की कोशिश की।