Rakshit Chaurasia ने इसलिए कहा था Another Round…, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया वीडियो

Rakshit Chaurasia ने इसलिए कहा था Another Round…, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया वीडियो

Rakshit Chaurasia New Video:  छोटी होली के मौके पर गुजरात के वडोदरा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। आरोपी रक्षित चौरसिया (Rakshit Chaurasia) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अपनी तेज रफ्तार लग्जरी कार से कई वाहनों को टक्कर मारी और इस हादसे में एक महिला की मौत भी हो गई। वीडियो में ये भी दिखाया जा रहा है कि उनके साथ इस कार में एक दोस्त भी था, जो मौके से फरार हो जाता है और आरोपी रक्षित (Rakshit Chaurasia) ‘अनअदर राउंड, अनअदर राउंड’ चिल्लाते नजर आते हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ‘अनअदर राउंड’ का क्या मतलब है। क्या आरोपी एक बार फिर से ये घटना करना चाह रहा है। बता दें, यहां आरोपी दूसरी बारी की बात नहीं कर रहा था बल्कि ‘अनअदर राउंड’ एक फिल्म का नाम है। इसके अलावा उसने ‘ओम नम: शिवाय’ भी कहा और किसी लड़की निकिता का भी नाम लिया।

रक्षित ने क्यों बोला था ‘अनअदर राउंड’

दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस का मानना है कि दुर्घटना के बाद उसका ‘अनअदर राउंड’ (Another Round)  चिल्लाना एक फिल्म की ओर इशारा था। जो एक डेनिश (डेनमार्क) मूवी है। ये साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें मैड्स मिकेलसेन हीरो थे।

https://x.com/jsuryareddy/status/1900422362413359366

फिल्म को मिला था ऑस्कर अवॉर्ड

‘अनअदर राउंड’ (Another Round) फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। डेनमार्क में इस मूवी को ड्रुक टाइटल से रिलीज किया गया था। इस ब्लैक कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन Thomas Vinterberg ने किया था। वडोदरा पुलिस ने कहा है कि रक्षित फिल्म से प्रभावित थे, लेकिन ये देखा जाना बाकी है कि क्या वह वास्तव में दुर्घटना के दौरान नशे में थे।

‘मैं नशे में नहीं था’

रक्षित (Rakshit) का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने नशे में गाड़ी नहीं चलाई। न्यूज एजेंसी ANI संग बातचीत में उन्होंने कहा , “हम एक स्कूटर से आगे जा रहे थे, हम दाईं ओर मुड़ रहे थे और एक गड्ढा था।

https://x.com/RasushAnkita/status/1901168159752610130

कार ने दूसरे वाहन को छुआ और एयरबैग खुल गया। हमारी आंखें बंद हो गईं और कार नियंत्रण से बाहर हो गई।” उसने कहा कि वह 50 किमी/घंटा की गति से गाड़ी चला रहा था और नशे में नहीं था। रक्षित ने यह भी दावा किया कि वह किसी पार्टी से नहीं लौट रहा था और होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होने गया था।

 

 

 

 

 

Orry ने वैष्णो देवी धाम पर दोस्तों के साथ पी शराब! जम्मू में दर्ज हुई FIR

Orry ने वैष्णो देवी धाम पर दोस्तों के साथ पी शराब! जम्मू में दर्ज हुई FIR

Orry booked for allegedly consuming alcohol:    बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी अपनी फोटो के चलते तो कभी अपने किसी बयान के चलते। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन इस बार ओरी ने अपने सिर मुसिबत ले ली है। दरअसल, कहा जा रहा है कि ओरी पर जम्मू के कटरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ओरी पर हु केस

बॉलीवुड  सेलेब्स के दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ जम्मू के कटरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। खबर है कि ओरी पर जम्मू के कटरा में 5 स्टार होटल में दोस्तों के साथ शराब पीने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर शराब पीने की उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।

वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे थे ओरी

ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)  बीते दिनों अपने करीब 8 दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू गए थे। इस दौरान वे कटरा के एक फाइव स्टार होटल में रुके थे। जहां उनपर अपने साथियों के साथ शराब पीने का आरोप लगा है। ऐसे में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ 15 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

.

ओरी ने दोस्तों संग पी शराब

 

ओरी के साथ-साथ उनके 8 दोस्तों श्री दर्शन सिंह, श्री पार्थ रैना, श्री रितिक सिंह, सुश्री राशि दत्ता, सुश्री रक्षिता भोगल, श्री शगुन कोहली और सुश्री अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना का भी नाम इसमें शामिल है। कहा जा रहा है कि इन सभी को बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और नॉनवेज खाने की इजाजत नहीं है, क्योंकि ऐसे दिव्य माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थान पर ऐसा करना सख्त मना है, लेकिन ये सब नहीं माने।

ओरी और उनके साथियों की इस हरकत से आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कहा जा रहा है कि एसपी कटरा,  डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम भी बनाई गई है। जो जल्द इन सभी को पकड़कर पूछताछ करेगी।

 

 

 

 

‘प्लीज मुझे एक्स-वाइफ मत कहो…’ A. R. Rahman की पत्नी Saira Banu ने दिया ये बयान

‘प्लीज मुझे एक्स-वाइफ मत कहो…’ A. R. Rahman की पत्नी Saira Banu ने दिया ये बयान

AR Rahman Wife Saira Banu:  मशहूर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान  को लेकर रविवार सुबह कबर सामने आई की उनकी तबीयत खबर है, जिसके चलते उन्हें शनिवार की शाम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, शाम होते होते सिंगर को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई और वह अपने घर सही सलामत पहुंच गए। इसी बीच उनकी पत्नी सायरा बानो का रिएक्शन भी सामने आया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि उन्हें एक्स-वाइफ न बुलाया जाए।

क्यों भड़की सायरा बानो

दरअसल, एआर रहमान और सायरा बानो साल 2024  ने अलग होने का एलान किया था। तभी से उनके तलाक की खबरें भी तेज हो गई थीं। तब सायरा की वकील वंदना शाह ने एक ऑफशियल स्टेटमेंट में कपल के तलाक का एलान किया था  और प्रिवेसी की मांग की थी। अब एआर रहमान की बिगड़ी तबीयत के बीच सायरा ने खुद को एक्स-वाइफ कहे जाने पर भड़क उठी।

सायरा का वॉइस नोट

‘ई-टाइम्स’ के मुताबिक, सायरा बानो ने भेजे गए एक वॉइस नोट में कहा, ‘मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली है कि उनके सीने में दर्द था और उनकी एंजियोग्राफी हुई है। अल्लाह की कृपा से अब वो ठीक हैं, उन्हें कुछ नहीं है।’

सायरा ने आगे कहा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि हमारा आधिकारिक रूप से तलाक नहीं हुआ है। हम अभी भी पति-पत्नी हैं। बात बस इतनी सी है कि हम अलग हो गए हैं क्योंकि पिछले दो सालों से मेरी तबियत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें बहुत ज्यादा तनाव नहीं देना चाहती थी, लेकिन प्लीज मुझे एक्स-वाइफ न कहें। ‘मैं सभी से, खासकर उसके परिवार से एक बात कहना चाहती हूं कि प्लीज उन्हें बहुत ज्यादा तनाव न दें और उनका ख्याल रखें। शुक्रिया, अल्लाह हाफ़िज।’

 

 

 

 

 

 

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में शामिल हुए Ranbir Kapoor, अभिनेता ने दिया अर्थी को कंधा

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में शामिल हुए Ranbir Kapoor, अभिनेता ने दिया अर्थी को कंधा

Deb Mukherjee Funeral:क तरफ देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफबॉलीवुड गलियारों में मातम छाया हुआ है। दरअसल, डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji)  के पिता और काजोल (Kajol) के चाचा देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का निधन हो गया है। ऐसे में हर किसी के चेहरे पर मातम छाया हुआ है।

कैसे हुआ देब का निधन

कहा जा रहा है कि अयान (Ayan) के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका काफी समय से इलाज भी चल रहा था। 14 मार्च की सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

शाम को हुआ अंतिम संस्कार

अयान मुखर्जी के पिता का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को मुंबई में किया गया। ऐसे में देब के रिश्तेदार और फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंच।

अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारें

देब मुखर्जी के निधन की खबर सुन एक्ट्रेस काजोल भाई अयान के घर पहुंचीं। बता दें, काजोल अपने चाचा देब के काफी करीब थीं। इसके अवाला अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचे। बता दें, गुरुवार को ये कपल अलीबाग पहुंचा था। जहां आलिया का बर्डथे सेलिब्रेट करना था, लेकिन दोस्त अयान मुखर्जी के पिता के निधन की खबर मिलते ही कपल उनके घर हिम्मत बंधाने पहुंचा।  इसके अलावा अनिल कपूर भी अयान मुखर्जी के घर पहुंचे। फिल्म मेकर करण जौहर और आशुतोष गोवारिकर भी देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे।

जया बच्चन भी आईं नजर

इस मौके पर अभिनेत्री जया बच्चन भी अयान के घर इस मुश्किल घड़ी में उनके मिलने पहुंची। उन्होंने कार से उतरते ही काजल को गले लगा लिया। इसके अलावा  अनिल कपूर भी अयान मुखर्जी के घर पहुंचे।

 

 

 

भारतीय नारी सबपर  भारी…रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का देसी अंदाज

भारतीय नारी सबपर भारी…रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का देसी अंदाज

Rivaba Jadeja Desi Style: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  और उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं। वीडियो में संस्कारी बहू नाम से मशहूर रिवाबा साड़ी (Rivaba Jadeja Saree Look) में पति जडेजा के साथ पोज देते दिख रही हैं। ये तस्वीरें और वीडियो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान की है। भारतीय क्रिकेट टीम जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनर बनी तो अधिकतर खिलाड़ियों की फैमिली उनके साथ थी।

मैदान पर जश्न का माहौल था। न्यूजीलैंड पर पहली बार फाइनल में जीत मिली थी और हर भारतीय खुशी से झूम रहा था। इस बीच मैदान पर एक मोंमेंट आया, जहां भारतीय नारी की झलक दिखी। जी हां, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा देसी अंदाज में थीं। उन्होंने साड़ी पहनी थी और पति के चैंपियन बनने की खुशी उनके चेहरे पर देखते बन रही थी।

बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja Saree) की छवि संस्कारी भारतीय बहू वाली है। वह मैदान पर पति का पैर छूने में हिचकिचाती नहीं हैं। उनके इसी अंदाज का तो हर कोई कायल है। उनकी तारीफ करता है। वह खुलकर कहती भी हैं कि यह मेरा संस्कार है और पति का पैर छूना कहां गलत है। खैर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से आईं तस्वीरें और वायरल वीडियोज में रिवाबा पति और बेटी संग खुश दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने पल्लू को संभाल रही हैं।

 

मोटे बॉर्डर की छींट वाली लाल रंग की साड़ी में रिवाबा बेहद हसीन दिख रही थीं। माथे पर बिंदिया उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। बता दें कि गुजरात साड़ियों के व्यापार के लिए मशहूर हैं। रिवाबा और रविंद्र जडेजा गुजरात से ही आते हैं।भारतीय टीम की जीत के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा, विराट कोहली रविंद्र जडेजा से लेकर टीम इंडिया के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा- नीला तूफान, सुनहरा गौरव! (विक्ट्री की इमोजी) होली से पहले, टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत को नीले रंग में रंग दिया! अजेय बने रहना और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतना। क्या ऐतिहासिक क्षण.. यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है, बल्कि क्रिकेट के प्रति हर भारतीय के जुनून का जश्न है।

 

 

होली के मौके पर Salman Khan का गाना ‘बम बम भोले शंभू’ हुआ रिलीज, देखे वीडियो

होली के मौके पर Salman Khan का गाना ‘बम बम भोले शंभू’ हुआ रिलीज, देखे वीडियो

Bam Bam Bhole Song: देशभर में इस वक्त होली की धूम देखने को मिल रही है। 13 और 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाना है, लेकिन भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां इस त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। वहीं फिल्मी दुनिया में भी होली के कई गाने रिलीज हो रहे हैं। जो इस साल होली पर धूम मचा रहे है। इन्हीं में से एक है सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘सिकंदर’  (Sikandar) का गाना ‘बम बम भोले’  (Bam Bam Bhole Song) जो आज यानी 11 मार्च को रिलीज हो गया है। एक दिन पहले सोमवार को इस होली सॉन्‍ग का टीजर रिलीज हुआ था और अब जब यह गाना रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं।

सलमान और रश्मिका का डांस

‘सिकंदर’ के ‘बम बम भोले’  (Bam Bam Bhole Song) गाने ने रंगों के त्‍योहार होली का मूड सेट कर दिया है। इसी के साथ सलमान और रश्मिका का एनर्जेटिक डांस भी काफी पसंद आ रहा है। ये गाना  लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इस होली सॉन्‍ग की बात करे तो लाल रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस में सलमान खान पूरे स्‍वैग के साथ नाचते हुए गा रहे हैं।

फैंस कर रहे हैं तारीफ

इस गाने को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है। एक ने फैन ने लिखा है, ‘परफेक्‍ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्‍ग।’ दूसरे फैन ने लिखा है, ‘प्रीतम+शान+समीर अनजान= बूम, धमाकेदार।’ एक अन्य फैन ने लिखा है,  ‘यह होली का मास्टरपीस है।

 

कब रिलीज होगी सिंकदर

‘सिकंदर’ इस साल की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म होने वाली है। जो इस साल ईद पर  रिलीज होगी। फिल्म का टीजर और पहला गाने ‘जोहरा जबीं’ रिलीज हो चुका है, जिसे बंपर रेस्‍पॉन्‍स मिला है।

https://www.youtube.com/watch?v=INSOyREDJ7k