by aditi | Mar 25, 2025 | ट्रेंडिंग
Natasa Stankovic On Finding Love: टीवी सेलिब्रिटी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर साल 2024 में खबर आई थी कि दोनों का तलाक हो चुका है। एक तरफ जहां तलाक के बाद हार्दिक का नाम एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया संग जुड़ा। तो वहीं नताशा का नाम उनके दोस्त एलेक्जेंडर इलिक के साथ जुड़ रहा था। अब नताशा ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे तलाक के बाद दोबारा प्यार की तलाश कर रही हैं।
नताशा को प्यार की तलाश
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने कहा- ‘जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं बिल्कुल नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं। मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं। मैं जो भी जिंदगी मेरे सामने लाती है, उसे कबूल करना चाहती हूं। आगे नताशा ने बताया कि, ‘मेरा मानना है कि सही समय आने पर सही रिश्ते नैचुरली बनते हैं। मैं मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हूं, जो यकीन और समझ पर टिके होते हैं। मुझे लगता है कि प्यार को मेरी जर्नी की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे डिफाइन करना चाहिए।

‘पिछला साल काफी चुनौती से भरा था’
नताशा (Natasa) ने इस रिपोर्ट में अपने पिछले साल को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा- ‘पिछला साल काफी चुनौती से भरा था और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। चुनौतियों से गुजरते हुए हम समझदार बनते हैं और मुझे ये बहुत पसंद है। कई अच्छे और बुरे एक्सपीरियंस हुए, इसलिए मेरा मानना है कि हम उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरिंस के साथ मैच्योर होते हैं। जिंदगी हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं चलती, लेकिन आप चुनौतियों का किस तरह से सामना करते हैं, ये आपकी सक्सेस को तय करता है। किसी को गलत साबित करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे आप अपनी शांति खो देंगे। ये इसके लायक नहीं है। बस माफ करें और आगे बढ़ें।

सर्बिया की रहने वाली हैं नताशा
बता दें, नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) एक मॉडल रही हैं साथ ही वो बेहतरीन डांसर भी हैं। इसके बाद साल 2013 से वो फिल्मों में नजर आना शुरू हुईं। पहली बार वो फिल्म सत्याग्रह में दिखी थीं। नताशा ने अपने करियर में लगभग 14 फिल्मों में काम किया। सर्बिया बेस्ड नताशा स्टेनकोविक ने बॉलीवुड में कुछ सॉन्ग्स भी किए हैं।
by aditi | Mar 24, 2025 | ट्रेंडिंग
Mannara chopra Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara chopra) अक्सर बॉलीवुड और टीवी पार्टीज में दिखाई देती है। हाल ही में वह अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में नजर आई थी, जहां उन्होंने खूब मस्ती की। इतना ही नहीं उन्होंने अंकिता के ससुराल वालों के साथ भी खूब होली खेली थी। इस बीच अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। आइए जाने क्या है ये पूरा मामला।
मन्नारा चोपड़ा ने क्यों किया हंगामा
अक्सर देखा जाता है कि एयरपोर्ट पर आम जनता से लेकर फिल्मी स्टार्स के साथ कई तरह की घटना घटती है, जिसमें ज्यादातर उनकी फ्लाइट लेट होने का कारण सामने आता है या फिर सितारों के बैग टूटने का कारण सामने आया है। ऐसा ही कुछ मन्नारा चोपड़ा (Mannara chopra) के साथ हुआ। मन्नारा चोपड़ा की ये वीडियो देखने के बाद कुछ लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।
https://www.instagram.com/instantbollywood/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d02bb21a-f665-4493-bb11-d11f037d1093
एयरलाइन को गेट बंद करने से पहले उनके नाम के साथ आखिरी बार अनाउंसमेंट करनी चाहिए थी क्योंकि अगर ऐसा किसी जानी-मानी हस्ती के साथ हो सकता है तो फिर किसी के साथ भी हो सकता है। अभिनेत्री इस वीडियो में एयरलाइन ऑफिसर्स से उस फ्लाइट में चढ़ने न देने के लिए बहस करती हुई दिखाई दीं, जिसके बारे में उनका दावा था कि फ्लाइट उनके ठीक सामने खड़ी थी। इसके तुरंत बाद, एक यात्री ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए एयरलाइन कर्मचारियों की भी आलोचना की।
लोगों ने किया जमकर ट्रोल
एक्ट्रेस के इस हंगामे के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। वीडियो में एक जगह मन्नारा चोपड़ा खुद को सेलिब्रिटी कहती नजर आती हैं। एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘मन्नारा के ये वीडियोज बहुत ही मजेदार हैं। यशराज मुखाते प्लीज इन वीडियोज पर एक गाना बना दो…. हमें मजा आ जाएगा।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये तो बिग बॉस से भी मजेदार शो है… मन्नारा प्लीज एयरपोर्ट पर ऐसे वीडियोज बनाया करो और हमारे साथ शेयर किया करो।’
by aditi | Mar 24, 2025 | ट्रेंडिंग
Kesari Chapter 2 Teaser: हिंदी फिल्मों के खिलाड़ी यनी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साल 2025 में फिल्मी पर्दे पर फिल्म स्काई फोर्स से अपना खाता खाला था। इसके अलावा उन्होंने अपना एक गाना भी रिलीज किया था, जिसका नाम था ‘चलो महाकाल’। गाना और मूवी दोनों की लोगों को खूब पसंद आई। वहीं 24 मार्च को उन्होंने अपनी इस साल की दूसरी मूवी का टीजर भी शेयर किया है, जिसका नाम है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) ।
‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर
‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2 Teaser) का शानदार टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें, पहली फिल्म ‘केसरी’(Kesari) में सारागढ़ी में हुए ऐतिहासिक युद्ध की सच्ची कहानी पर दिखाई गई थी, जिसमें 21 बहादुर सिखों ने अंग्रेजों से लोहा लिया था। इस बार फिल्म के दूसरे पार्ट में सी शंकरन नायर का दमदार किरदार को दिखाया गया है, जिसे अभिनेता अक्षय कुमार ने निभाया है।

https://www.instagram.com/p/DHkgVXSzU_R/?hl=en
‘जलियांवाला बाग हत्याकांड’ पर आधारित
‘केसरी चैप्टर 2’ टीजर 1 मिनट 39 सेकेंड का है, जिसमें शुरुआत के 30 सेकेंड में उस भयावह हत्याकांड की सिर्फ आवाज सुनाई देती है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिर एक आवाज आती है, ‘ये सिर्फ 30 सेकेंड की फायरिंग थी। इसके बाद अक्षय कुमार की झलक दिखाई देती है। वो वकील के वेशभूषा में हैं। अंग्रेज कहता है, ‘आज तक क्राउन से कोई नहीं जीता है। मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश सरकार के गुलाम हो।’ इसके बाद अक्षय उन्हीं के कोर्ट में उनको ही ललकारते नजर आते हैं।

कौन थे ‘सी शंकरन नायर’
बता दें, सर चेट्टूर शंकरन नायर (C. Sankaran Nair) भारतीय वकील और राजनेता थे, जिन्होंने1906 से 1908 तक मद्रास के एडवोकेट-जनरल, 1908 से 1915 तक मद्रास के उच्च न्यायालय में एक अवर न्यायाधीश और 1915 से 1919 तक वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में भारत भर में शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया।

अनन्या पांडे आएंगी नजर
इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा एक्टर आर माधवन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी हैं। इसे डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया हैं और इसकी प्रोड्यूसर हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी हैं। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को पर्दे पर रिलीज होगी।

by aditi | Mar 21, 2025 | ट्रेंडिंग
White Lehenga Photo For Bride: हर लड़की के लिए उसकी शादी (Wedding) का दिन बेहद खास होता है। आमतौर पर सभी लड़कियां यही सोचते हैं कि वो इस दिन सबसे अलग और सबसे सुंदर दिखना चाहती है। इसलिए कई बार दूल्हा और दुल्हन ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में अपनी परंपराओं को भी तोड़ देते हैं। ऐसे में बेस्ट लहंगा, मेकअप और वेडिंग डेस्टिनेशन को चुन लेते हैं। ताकि उनकी तस्वीरें अच्छी और खूबसूरत आएं। हालांकि, कभी-कभी ट्रेंड को फॉलो का काफी नुकसान भी होता है। ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ है और वह अपनी शादी के मौके पर जल गई।
वेडिंग फोटोशूट हादसा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक दूल्हा और दुल्हन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें काफी खौफनाक हादसा देखने को मिल रहा है। दुुल्हन का नाम पिया है और दूल्हे राजा का नाम विक्की है। जो कनाडा से भारत अपनी शादी करने आए थे। इसके लिए उन्होंने एक खास फोटोशूट प्लान किया था, जिसमें बैकग्राउंड में रंग बम (कलर स्मोक बम) छोड़ने की तैयारी थी, लेकिन उनका ये ट्रेंड उनपर काफी भारी पड़ा। उनकी शादी के मौके पर ये कलर बम गलत दिशा में फट गया और सीधा दुल्हन को जा लगा, जिसके चलते वह जल गई। जहां पिया थोड़ी देर पहले तक सफेद लहंगा पहनकर खूबसूरत दिख रही थी वहीं दूसरे ही पल में वो दुल्हन जल गई।

पिया ने वीडियो किया साझा
पिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी और इस हादसे का वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उनके कमर का कितना हिस्सा जला है। इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘योजना यह थी कि इन खूबसूरत रंगीन बमों को पृष्ठभूमि में एक महाकाव्य शॉट के लिए चलाया जाए, लेकिन यह खराब हो गया और हम पर गोली चलाई गई। हम अपने बच्चे को भी अपने साथ रखने वाले थे’।

पिया का वेडिंग लुक
पिया ने इस मौके पर व्हाइट कलर का खूबसूरत हेवी लहंगा पहना था, जिसपर काफी थ्रेड वर्क किया गया था। लहंगे पर फ्लावर और जाली पैटर्न में डिजाइन बनी हुई थी। जबकि ब्लाउज प्लंजिंग नेकलाइन और 3/4 लेंथ की स्लीव्स में बना है। वहीं लहंगा और चोली के साथ मैचिंग दुपट्टा लाइटवेट होने की वजह से कैरी करने में प्रॉब्लम नहीं हुई। इस पर पिया ने डायमंड जूलरी कैरी की थी। चोकर, एक नेकपीस, मैचिंग झुमके और मांगटीका शामिल थे और बालों को मिडिल पार्टिशन में खुला रखकर फ्लावर पैटर्न की हेयर एक्सेसरीज से सजाया था।

।
by aditi | Mar 21, 2025 | ट्रेंडिंग
Miss World 2025 India:हर साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World 2025) का आयोजन होता है। इस बार भी होने वाला है, लेकिन इस बार ये विदेश में नहीं बल्कि भारत में होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बता दें बीते साल भी इंडिया ने मिस वर्ल्ड होस्ट किया था। चलिए बताते हैं इंडिया में कब और कहा आयोजन होगा और कितना खर्च होने वाला है।
जानें कहा होने जा रहा है
इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World 2025) का आयोजन भारत की खूबसूरत सिटी हैदराबाद में होने जा रहा है। खबर है कि इसके लिए सरकार 200 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। इंडिया में होने जा रही इस प्रतियोगिता को लेकर लोग बहुत एक्साइटेड हैं। बीते दिन इसकी एक ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था, जिनमें मिस वर्ल्ड 2024 की विजेता क्रिस्टीना भी शामिल थी, जिन्होनें अपनी प्रेजेंस से भारत के लोगों का दिल जीत लिया है।

120 देशों की सुंदरियां होगी शामिल
मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट (Miss World 2025) में लगभग 120 से लेकर 140 देशों की सुंदरियां शामिल होने जा रही हैं। भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं। सभी की निगाहें नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) पर टकी हुई है। बता दें, नंदिनी कोटा की रहने वाली हैं और अपनी स्कूल की पढ़ाई सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से थी। इसके अलावा मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।

कब से होगा शुरू
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 (Miss World 2025) का आयोजन 7 मई से शुरू होने जा रहा है और 31 मई तक चलने वाला है। बता दें, पिछले साल मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ था। मिस वर्ल्ड 2024 चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने जीता था। क्रिस्टीना इस साल की विनर को अपना ताज पहनाएंगी।
by aditi | Mar 18, 2025 | ट्रेंडिंग
Dipika Kakar Video: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) जो इन पिछले कुछ दिनों से टीवी के फेमस शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ‘ में नजर आ रही थीं और शो में नए-नए पकवान बनाकर जज का दिल जीत रही थी। दीपिका के फैंस भी उन्हें पर्दे पर वापस देख काफी खुश हुए थे, लेकिन अभिनेत्री के फैंस की ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं। खबर है कि एक्ट्रेस अब इस शो में आगे नजर नहीं आएगी। उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है। ऐसा क्यों किया दीपिका ने चलिए ये हम आपको आगे बताते हैं।
क्यों शो से बाहर हुईं दीपिका
अभिनेत्री ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) से बहुत पहले ही बाहर हो गई थीं। उसका एपिसोड अब टेलीकास्ट हुआ है। इसमें उनके कंधे की चोट लगी नजर आ रही है। इस दौरान वह शो छोड़ने का एलान करती हैं। इस मौके पर दीपिका काफी भावुक भी हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। वीडियो में देख सकते है कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, ‘हालत खराब हो गई है। चोट के कारण हाथ में जकड़न है और ये दर्द पीठ में भी बढ़ रहा है।’ इसके बाद रणवीर बरार ने पूछा, ‘फिर आप खाना कैसे बनाओगी?’ तो एक्ट्रेस ने भारी मन से कहा, ‘मैं खाना नहीं बना पाऊंगी।’ फिर होस्ट फराह खान ने उन्हें हिम्मत दी।
https://www.instagram.com/reel/DHT4UuiTjnD/?utm_source=ig_embed&ig_rid=89c98cab-fefc-4420-ac72-36e5b7ba0a6e
दीपिका (Dipika Kakar) ने बताया, ‘दो हफ्ते पहले, जब चोट लगी थी तो डॉक्टर ने मुझे बताया ता कि इसके ठीक होने का सिर्फ एकमात्र तरीका है कि आराम करना, लेकिन मैंने शो में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी। बीच में ब्रेक लिया और फिर वापस आ गई। हालांकि यहां रहना और अपना बेस्ट न दे पाना, मुझे अच्छा नहीं लगता। क्योंकि मैं हमेशा अपने हाथ को लेकर सतर्क रहती हूं कि कुछ हो न जाए।’
क्या एक्ट्रेस ने बोला झूठ ?
बता दें कि दीपिका (Dipika Kakar) के शो छोड़ने की खबर काफी समय पहले आ गई थी, मगर वह उसके बाद ही पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के साथ घूमने चली गई थीं। इतना ही नहीं वह लगातार अपने चैनल पर वीडियो भी बना रही हैं और घर पर पकवान बना रही थीं। किचन में काम कर रही थीं, जिस कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया।