Shilpa Shetty ने लैक्मे फैशन वीक में पहनी अजीबो गरीब साड़ी, यूजर बोले- ‘दीदी युद्ध के लिए निकली है…’

Shilpa Shetty ने लैक्मे फैशन वीक में पहनी अजीबो गरीब साड़ी, यूजर बोले- ‘दीदी युद्ध के लिए निकली है…’

Shilpa Shetty Saree Look: शिल्पा शेट्टी फिल्म  इंडस्ट्री में काफी सालों से राज करती नजर आ रही हैं। 90 के दशक में उन्होंने शानदार सफलता हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई और आज भी उनका अंदाज लोगों की पसंद बना हुआ है। एक्ट्रेस भले ही फिल्मी पर्दे पर कम नजर आती है, लेकिन अक्सर इंडस्ट्री के इवेंट्स में छाई रहती हैं। इन दिनों अभिनेत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में छाई हुई हैं।

शिल्पा का रैंप वॉक

शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फेमस डिजाइनर मोहम्मद मजहर के लिए शो स्टॉपर बनी थीं। इस मौके पर एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी। जैसे ही रैंप पर आईं तो लोगों की नजरें उनके इस किलर लुक पर अटक गईं।

 

 

शिल्पा का साड़ी लुक

एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह इस बार भी शो में कुछ हटकर कैरी किया। कहने को उन्होंने लहरिया स्टाइल की साड़ी पहनी लेकिन इसका ब्लाउस काफी अलग था। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का डिफरेंट ब्लाउज पहना और उसके ऊपर एक शील्ड टाइप का फ्रंट में पहना।

इस लुक के साथ शिल्पा ने अपने बालों को बांधा हुआ था। साथ ही हाथ में बैंगल पहने थे। इससे साड़ी को मॉर्डन ट्विस्ट मिला और वह अपनी अलग छाप छोड़ गई।

 

सोशल मीडिया पर हो गई ट्रोल 

शिल्पा का ये अंदाज हर किसी को पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस के कई चाहने वालों ने उन्हें काफी कूल बताया तो वहीं कइयों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा- ‘दीदी युद्ध के लिए निकली है…। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या कार्टून बनकर आई हो। तीसरे यूजर ने लिखा- इससे अच्छा तो सिंपल साड़ी और ब्लाउज ही पहन कर रैंप पर चल लेती।

शिल्पा का वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा आखिरी बार तो ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सीरीज में नजर आई थीं। जो साल 2024 में रिलीज हुई थी। इससे पहले सुखी फिल्म में दिखी थीं, जो साल 2023 में आई थी।

 

 

Diljit Dosanjh ने दिखाया अपने घर का आलीशान वीडियो? देखने वाले की आंखें रह गई फटी की फटी

Diljit Dosanjh ने दिखाया अपने घर का आलीशान वीडियो? देखने वाले की आंखें रह गई फटी की फटी

Diljit Dosanjh House Video: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) सालों से अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। साल 2024 के आखिर में उन्होंने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया दिल्ली से शुरू किया था और पंजाब में इसे खत्म किया था। करीब एक महीने तक उन्होंने हर शहर में जाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। सिंगर अक्सर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक नई वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपना घर दिखा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। 

दिलजीत का लैविश लाइफस्टाइल

इसमें कोई शक नहीं है कि सिंगर एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। उनके पास कई लग्जरी कार हैं। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भारत में नहीं बल्कि टोरंटो में रहते हैं। जहां उनके पास एक बेहद आलीशान बंगला है और कैलिफोर्निया में डुप्लेक्स घर भी है। अब इस वीडियो में सिंगर होम-टूर करवा रहे हैं। लिविंग रूम से लेकर वह डाइनिंग एरियार दिखाते हैं, जो एकदम राजा-महाराजाओं के दिनों की याद दिलाता है। इस घर में एक ऑफिस रूम भी है। जहां वह बैठकर मीटिंग्स करते हैं।

https://www.instagram.com/p/DHp1AhCRlZO/

सिंगर ने नहीं दिखाया अपना कमरा

इस वीडियो में सिंगर ने अपना बेडरूम नहीं दिखाया और उसके लिए माफी मांगते हैं। मगर उससे सटा हुआ जिम एरिया और मसाज का कमरा जरूर सैर करवाते हैं। वीडियो पर फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ। एक यूजर ने कहा, ‘ये मुंबई के ताज होटल का प्रिसिडेंशियल सूट है।’ एक ने लिखा, ‘वीरजी ये तो होटल की तरह लग रहा है।’ एक ने लिखा, ‘बहुत ही प्यारा घर है।’ एक ने लिखा, ‘क्या करना है इतने बड़े घर का।’ हालांकि कुछ ने इसे मुंबई के कोलबा इलाके में स्थित ‘ताज महल’ का कमरा बताया है। जो कि सच है। वीडियो दिसंबर, 2024 का है, जब वह वहां पहुंचे थे।

 

 

 

 

 

 

Sonu Nigam के साथ लाइव शो में हुआ बहुत बुरा सलूक, सिंगर ने बाल-बाल बचाई अपनी जान

Sonu Nigam के साथ लाइव शो में हुआ बहुत बुरा सलूक, सिंगर ने बाल-बाल बचाई अपनी जान

Sonu Nigam Live Performance: दुनिया को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam)  इस वक्त काफी चर्चा में हैं। दरअसल, सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लाइव कॉन्सर्ट करते नजर आ रहे हैं। हाजारों लोग उनकी आवाज पर झूमते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि वह गाना रोक देते हैं। आइए जानें की आखिर ऐसा क्या हुआ सिंगर के साथ।

सोनू निगम पर फेंकी बोतले

सोनू निगम (Sonu Nigam)  फिल्मों गानों में अपनी आवाज देने के अलावा पिछले कुछ सालों से लाइव कॉन्सर्ट भी करते नजर आ रहे हैं। जहां उनके फैंस आकर उन्हें अपनी आंखों के आगे गाना गाते देखकर बेहद खुश होते है। हालांकि, इस बार सिंगर के साथ कुछ और ही हुआ। सोनू निगम (Sonu Nigam) ने हाल ही में एक कॉन्‍सर्ट किया था। इस दौरान वह मौजूद दर्शकों की नाराजगी देखने को मिली, जिसके चलते भीड़ ने उन पर बोलत और पत्‍थर फेंकने शुरू कर दिए। हालांकि, खुशकिस्‍मती रही कि सिंगर को चोट नहीं लगी।

सिंगर ने लोगों से की बात 

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम ने भड़की छात्रों की भीड़ को शांत करवाने की कोश‍िश की। उन्‍होंने विनती करते हुए कहा, ‘मैं आपके लिए आया हूं यहां पे, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।’ सोनू ने मंच से यह भी कहा कि उनकी टीम के सदस्य चोटिल हो रहे हैं। वीडियो में देख सकते है कि शुरुआत में सोनू निगम की ओर भीड़ ने छोटी-मोटी चीजें फेंकी तो सिंगर ने कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में बोतले भी फेंकी। हालांकि, भीड़ क्‍यों भड़की, इसको लेकर कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है।

https://x.com/vssonun/status/1904129368441655512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1904129368441655512%7Ctwgr%5E354413c91f2860c7cdc2216753b8ef98605c49c3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fnews-from-bollywood%2Fsonu-nigam-live-performance-disrupted-as-crowd-pelts-stones-and-bottles-at-him-video-goes-viral%2Farticleshow%2F119473380.cms

सुनिधि चौहान के साथ भी घटी की ये घटना

बीते साल देहरादून के एक कॉलेज में सुनिधि चौहान भी परफॉर्मेंस करने पहुंची थी। इस दौरान उनपर भी छात्रों ने बोतल फेंकी थी। हालांकि, इस पर सिंगर ने गुस्सा नहीं बल्कि मजेदार तरीके से रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि ‘ये क्या हो रहा है? बोतल फेंकने से क्या होगा? शो रुकेगा, क्या तुम ऐसा चाहते हो?’। उनकी ये बात सुन वहां मौजूद भीड़ ‘नहीं नहीं’ चिल्लाती है।

 

 

 

 

 

Yuzvendra Chahal के तालक के पांच दिन बाद क्रिकेटर के नए रिलेशनशिप पर लगी मुहर ! जानें कौन है वो खूबसूरत बला

Yuzvendra Chahal के तालक के पांच दिन बाद क्रिकेटर के नए रिलेशनशिप पर लगी मुहर ! जानें कौन है वो खूबसूरत बला

Yuzvendra Chahal New Relationship:  क्रिकेटर युजवेंद्र हल (Yuzvendra Chahal) भले की क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह खबरों में सबसे आगे हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का 20 मार्च 2025 को कानूनी तौर पर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक हो गया है। इस कपल को लेकर साल 2024 में खबर थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

हालांकि, वक्त के साथ-साथ खबर का भी सच सामने आया। इस बीच क्रिकेटर का नाम नई लड़की के साथ भी जुड़ता नजर आया, जिसका नाम है आरजे महवश (Rj Mahvash)। कहा जा रहा है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। हालांकि, इन खबरों पर आरजे ने सोशल मीडिया पर चुप्पी भी तोड़ी थी, लेकिन अब एक बार दोनों के प्यार की खबर उड़ी है। 

आरजे महवश को डेट कर रहे हैं युजवेंद्र

हाल ही में स्टेडियम में युजवेंद्र आरजे महवश को साथ स्पॉट किया गया था। उसके बाद से उनकी डेटिंग की खबरें और ज्यादा आ रही हैं। इतना ही नहीं आरजे ने भी युजवेंद्र संग अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं।  अब एक क्रिकेटर का वीडियो इनके रिलेशनशिप को लेकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ कहा जा रहा है कि दोनों एक रिश्ते में हैं।

हार्दिक पांड्या ने बोला सच !

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक एआई जनरेटिड वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। बता दें ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे देखने के बाद लोग कमेंट बॉक्स में भी इसे एआई जनरेटिड बता रहे हैं। इस वीडियो में वह कह रहे है कि,  ‘मैंने उसे स्ट्रगल करते देखा है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत जरुरी था कि मैं उस मुकाम पर पहुंचूं जहां मैं वास्तव में किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहता था।

कोई ऐसा व्यक्ति जो समझ सके कि कौन ऐसी ही स्थिति से गुजरा है, लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है। महा ने उसकी जिंदगी में पॉजिटिविटी ला दी है। वो खुशियों का हकदार है। बहुत संतुष्ट और खुश रहो और अगर महा उसके लिए वो कारण है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं। बात बस इतनी है कि मैं हमेशा आधा गिलास भरा हुआ और आधा गिलास खाली देखता हूं।

 

 

 

 

 

 

 

 

अकेले नहीं रह पा रही हैं Natasa Stankovic, हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद ढूंढ रही है नया प्यार

अकेले नहीं रह पा रही हैं Natasa Stankovic, हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद ढूंढ रही है नया प्यार

Natasa Stankovic On Finding Love: टीवी सेलिब्रिटी  नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर साल 2024 में खबर आई थी कि दोनों का तलाक हो चुका है। एक तरफ जहां तलाक के बाद हार्दिक का नाम एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया संग जुड़ा। तो वहीं नताशा का नाम उनके दोस्त एलेक्जेंडर इलिक के साथ जुड़ रहा था। अब नताशा ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे तलाक के बाद दोबारा प्यार की तलाश कर रही हैं।

नताशा को प्यार की तलाश

ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने कहा- ‘जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं बिल्कुल नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं। मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं। मैं जो भी जिंदगी मेरे सामने लाती है, उसे कबूल करना चाहती हूं। आगे नताशा ने बताया कि, ‘मेरा मानना ​​है कि सही समय आने पर सही रिश्ते नैचुरली बनते हैं। मैं मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हूं, जो यकीन और समझ पर टिके होते हैं। मुझे लगता है कि प्यार को मेरी जर्नी की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे डिफाइन करना चाहिए।

 

‘पिछला साल काफी चुनौती से भरा था’

नताशा (Natasa) ने इस रिपोर्ट में अपने पिछले साल को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा- ‘पिछला साल काफी चुनौती से भरा था और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। चुनौतियों से गुजरते हुए हम समझदार बनते हैं और मुझे ये बहुत पसंद है। कई अच्छे और बुरे एक्सपीरियंस हुए, इसलिए मेरा मानना ​​है कि हम उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरिंस के साथ मैच्योर होते हैं।  जिंदगी हमेशा प्लान के मुताबिक नहीं चलती, लेकिन आप चुनौतियों का किस तरह से सामना करते हैं, ये आपकी सक्सेस को तय करता है। किसी को गलत साबित करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे आप अपनी शांति खो देंगे। ये इसके लायक नहीं है। बस माफ करें और आगे बढ़ें।

सर्बिया की रहने वाली हैं नताशा 

बता दें, नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) एक मॉडल रही हैं साथ ही वो बेहतरीन डांसर भी हैं। इसके बाद साल 2013 से वो फिल्मों में नजर आना शुरू हुईं। पहली बार वो फिल्म सत्याग्रह में दिखी थीं। नताशा ने अपने  करियर में लगभग 14 फिल्मों में काम किया।  सर्बिया बेस्ड नताशा स्टेनकोविक ने बॉलीवुड में कुछ सॉन्ग्स भी किए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Mannara Chopra ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा, एयरलाइन कर्मचारियों को लगाई लताड़

Mannara Chopra ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा, एयरलाइन कर्मचारियों को लगाई लताड़

Mannara chopra Video:   बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara chopra) अक्सर बॉलीवुड और टीवी पार्टीज में दिखाई देती है। हाल ही में वह अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में नजर आई थी, जहां उन्होंने खूब मस्ती की। इतना ही नहीं उन्होंने अंकिता के ससुराल वालों के साथ भी खूब होली खेली थी। इस बीच अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। आइए जाने क्या है ये पूरा मामला।

मन्नारा चोपड़ा ने क्यों किया हंगामा

अक्सर देखा जाता है कि एयरपोर्ट पर आम जनता से लेकर फिल्मी स्टार्स के साथ कई तरह की घटना घटती है, जिसमें ज्यादातर उनकी फ्लाइट लेट होने का कारण सामने आता है या फिर सितारों के बैग टूटने का कारण सामने आया है। ऐसा ही कुछ मन्नारा चोपड़ा (Mannara chopra) के साथ हुआ।  मन्नारा चोपड़ा की ये वीडियो देखने के बाद कुछ लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।

https://www.instagram.com/instantbollywood/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d02bb21a-f665-4493-bb11-d11f037d1093

एयरलाइन को गेट बंद करने से पहले उनके नाम के साथ आखिरी बार अनाउंसमेंट करनी चाहिए थी क्योंकि अगर ऐसा किसी जानी-मानी हस्ती के साथ हो सकता है तो फिर किसी के साथ भी हो सकता है। अभिनेत्री इस वीडियो में एयरलाइन ऑफिसर्स से उस फ्लाइट में चढ़ने न देने के लिए बहस करती हुई दिखाई दीं, जिसके बारे में उनका दावा था कि फ्लाइट उनके ठीक सामने खड़ी थी। इसके तुरंत बाद, एक यात्री ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए एयरलाइन कर्मचारियों की भी आलोचना की।

लोगों ने किया जमकर ट्रोल  

एक्ट्रेस के इस हंगामे के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।  वीडियो में एक जगह मन्नारा चोपड़ा खुद को सेलिब्रिटी कहती नजर आती हैं। एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘मन्नारा के ये वीडियोज बहुत ही मजेदार हैं। यशराज मुखाते प्लीज इन वीडियोज पर एक गाना बना दो…. हमें मजा आ जाएगा।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये तो बिग बॉस से भी मजेदार शो है… मन्नारा प्लीज एयरपोर्ट पर ऐसे वीडियोज बनाया करो और हमारे साथ शेयर किया करो।’