by aditi | Jan 6, 2025 | ओटीटी, टीवी
Bollywood Baithak: नए साल के साथ-साथ अब शादी का भी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में फिल्मी और टीवी स्टार्स भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बीच ‘इमली’ एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती भी शादी करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल फुल्ल से सगाई की है।
गोवा में मेघा की हुई सगाई
एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने गोवा में सगाई की है। इस खास पल की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘नया साल, नई शुरुआत जैसा हम 2025 का स्वागत आशा और आभार के साथ कर रहे है। वैसे ही हम एक और एलान कर रहे हैं कि हम शादी करने जा रहे हैं।’

बता दें, एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर उन्हें रिंग पहनाई और केक काटा।
इस दिन करेंगी शादी
मेघा चक्रवर्ती और साहिल आने वाली 21 जनवरी को जम्मू में शादी करेंगे। इस मौके पर दोनों के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। ‘ई टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल की शादी से पहले हल्दी और दूसरी रस्में होंगी।

बता दें, मेघा और साहिल लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात कांटेलाल सन के सेट पर हुई थी। साहिल भी एक एक्टर ने है जो कई सीरियल और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
by aditi | Dec 23, 2024 | ओटीटी, टीवी, ट्रेंडिंग
Bollywood Baithak: Patal Lok Release Date Out: साल 2020 की मोस्ट सुपरहिट वेब स्टोरी की बात कर रहे तो पाताल लोक का नाम सबसे पहले आता है, जिसमें जयदीप अहलावत ने हाथीराम चौधरी का शानदार किरदार निभाया था। अभिनेता अपने इस किरदार से रातों-रात स्टार बन गए थे। हालांकि, इस सीरीज के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म होने को है। मेकर्स ने आज यानी 23 दिसंबर को पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok season 2) की तारीख का एलान कर दिया है।
जयदीप अहलावत का नया पोस्टर
अमेजन प्राइम ने इस वेब सीरीज से जयदीप अहलावत का खौफनाक लुक शेयर करते हुए तारीख की घोषणा की है। बता दें, नया सीजन ‘हाथी राम चौधरी’ के आइकॉनिक किरदार और उनकी टीम को एक अज्ञात क्षेत्र में ले जाता है। एक खतरनाक ‘नया नरक’ जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा आजमाएगा।
https://www.instagram.com/p/DD6TBF8tQyX/?hl=en
जानें कब रिलीज होगा पाताल लोक सीजन 2
साल 20202 के प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok season) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आखिरकार पाताल लोक के मेकर्स ने नया साल शुरू होने से पहले ही मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। बता दें कि यह क्राइम ड्रामा भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 को स्ट्रीम होगी।
by aditi | Dec 20, 2024 | ओटीटी, टीवी
Singham Again OTT Release: अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद अब इस वीकेंड पर अपने घर पर आराम से परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। मगर इसके साथ एक ट्विस्ट भी है। बता दें, ये फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी।, लेकिन अब देखना होगा सिंघम अगेन को ओटीटी पर कितना कमाल करती है।
जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’
ये फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसे रोहित शेट्टी ने बनाया है। बता दें, सिंघम अगेन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन अभी ये रेंट पर है। यानी की यहां भी देखने के लिए फैंस को पैसे खर्च करने होंगे। इसके लिए मात्र 499 रुपये देने होंगे। हालांकि, कुछ समय बाद ही ये फिल्म प्राइम वीडियो पर बिलकुल फ्री होगी।
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार सुपरस्टार मौजूद है, लेकिन फिर भी ये पर्दे पर कमाल न कर सकी। बता दें, इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 को गहरी मात दी, लेकिन बाद में ‘सिंघम अगेन’ की नैया पर्दे पर डूब गई।
by aditi | Dec 20, 2024 | ओटीटी, टीवी
Sambhavna Seth: टीवी और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) अब एक मशहूर यूट्यूबर भी बन चुकी हैं और सालों से सोशल मीडिया पर लोगों के साथ अपनी लाइफ स्टाइल को शेयर करती नजर आती हैं। अब तक संभावना ने अपने यूट्यूबर पर अपनी लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया है। वहीं अब एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ साझा किया है, जिसके चलते वो खबरों में हैं।
एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल
संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने सालों पहले अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) से साल 2016 में शादी की थी। ऐसे में ये कपल अपने फैंस को खुशखबरी देने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन अब उनकी ये गुड न्यूज दुख में बदल गई। एक्ट्रेस तीन महीने की प्रेग्नेंट थी और हाल ही में उनका मिसकैरेज हो गया है।
https://youtu.be/ZglYW9CFrys?si=bMJUQe5mrXNrJurP
8 साल पहले हुई थी शादी
संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) की शादी 8 साल का वक्त बीत चुका है और वे काफी समय से बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। इन सालों में अभिनेत्री ने कई बार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लोगों के सवालों के जवाब भी दिए हैं।
https://youtu.be/EhfxBIi8Xpk?si=YqKrWl2IWDb8xV5P
इस वीडियो में संभावना के पति अविनाश भी नजर आ रहे हैं। जो कहते हैं, ‘’संभावना तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं और वे इस गुड न्यूज को शेयर करने वाले थे, जिसकी उन्होंने कई बड़ी प्लानिंग की थीं। हालांकि, भगवान ने कुछ और ही प्लानिंग बनाई थी और इसका मिसकैरेज हो गया।
संभावना को लेग 65 इंजेक्शन
इस वीडियो में ये भी बताया कि संभावना की इस पूरे कोर्स के दौरान उन्होंने 65 इंजेक्शन लिए जो और यह बहुत दर्दनाक था। जब उन्हें लगा कि उसके इंजेक्शन बंद हो जाएंगे तो उनके बच्चे की दिल की धड़कन भी रुक गई।