by aditi | Apr 17, 2025 | लाइफस्टाइल
Gauri Khan Restaurants: देशभर में कई जगहों पर पनीर को लेकर घोटाले सामने आ रहे हैं। कई दुकानदार ग्राहकों को असली पनीर न देकर नकली पनीर खिला रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने कई दुकानों पर छापे भी मारे हैं। इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट में भी नकली पनीर लोगों को सर्व किया जा रहा है। आइए देखते हैं क्या है पूरा मामला।
इन्फ्लूएंसर ने शेयर किया वीडियो
मुंबई का रहने वाला एक इन्फ्लूएंसर जिसका नाम सार्थक सचदेवा (Sarthak Sachdev) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है, जिसमें वह मुंबई में बने सेलिब्रिटिज के रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाते है और वहां ये भी देख रहे है कि किस किस सेलेब्स के रेस्टोरेंट में असली और नकली पनीर मिल रहा है।
इन्फ्लूएंसर ने किया खुलासा
इन्फ्लूएंसर सार्थक सचदेवा (Sarthak Sachdev) सबसे पहले विराट कोहली के ‘वन8 कम्यून’ रेस्टोरेंट में जाते हैं जहां उन्होंने पनीर चावल खाए और फिर उस पनीर को आयोडीन के माध्यम से चेक किया और वह असली निकला। इसके बाद वह शिल्पा शेट्टी ‘बास्टियन’ में पहुंचे जहां उन्होंने एक पनीर की डीश खाई और फिर उसे भी चेक किया और शिल्पा भी इस टेस्ट में पास होती है। इसके बाद वह सीधा जा पहुंचे बॉबी देओल के ‘समप्लेस एल्स’। यहां उन्होंने पनीर चिली खाया और बॉबी भी पास हुए।
गौरी खान के ‘टोरी’ भी पहुंचे
आखिर में वह बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और गौरी खान के ‘टोरी’ रेस्टोरेंट (Gauri Khan Torii) में पहुंचे। जहां उन्होंने पनीर की एक डिश ऑडर की और फिर उसे चेक भी किया। इस दौरान रेस्तरां में पनीर का परीक्षण करते समय आयोडीन टिंचर परीक्षण के बाद पनीर का रंग काला हो गया, जिसे देख वो भी काफी हैरान हुए और बताया कि यहां नकली पनीर दिया जा रहा है?

यूजर्स रिएक्शन
अब इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई यूट्यूबर है या साइंटिस्ट?’, एक अन्य ने लिखा, तुम्हारी ईमानदारी की सराहना करती हूं। हर किसी में इतना साहस नहीं होता। एक यूजर ने लिखा- तुम्हारे अंदर अगर पावर है तो बिना प्रश्न चिह्न के लिखो।
रेस्टोरेंट ने आरोपों को किया खारिज
इस वीडियो पर टोरी की टीम ने भी रिएक्ट किया और लिखा- आयोडीन परीक्षण स्टार्च की उपस्थिति को दर्शाता है, पनीर की प्रामाणिकता को नहीं। चूंकि डिश में सोया-आधारित सामग्री होती है, इसलिए यह प्रतिक्रिया अपेक्षित है। हम अपने पनीर की शुद्धता और टोरी में अपनी सामग्री की अखंडता के साथ खड़े हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में गौरी खान का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। अब देखना होगा क्या इस पर शाहरुख या गौरी कुछ बोलते है या नहीं।
by aditi | Apr 9, 2025 | लाइफस्टाइल
Bhagyashree House Photos: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस ने अपनी एक मुस्कान से लाखों लोगों का दिल जीता है और इसी मुस्कान से हजारों दिल ख्याल भी किए हैं। एक्ट्रेस का पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है, लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखते ही उन्होंने अपने नाम को महज शब्द में समेत लिया। एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था।
सलमान खान (Salman Khan) के साथ लोगों को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई की ये रातों रात स्टार बन गई। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने करियर की बयाए अपने प्यार हिमालय दसानी को चुना। एक्ट्रेस ने परिवार के खिलाफ जाकर हिमालय दसानी से शादी रचाई और इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय कह दिया। शादी के बाद भाग्यश्री ही हिमालय दासानी के साथ रहने लगी। सालभर बाद वह मां बनीं। आज इस लेख में हम आपको एक्ट्रेस का आलीशान घर दिखाने वाले हैं। जहां वह अपने परिवार के साथ रहती हैं।
घर का बाहरी हिस्सा और गार्डन एरिया
भाग्यश्री (Bhagyashree House) का घर मुंबई के पार्ले इलाके में है। यहां वह एक शानदार तीन मंजिला घर में रहती हैं। उनका यह घर किसी शाही महल से कम नहीं है और इसकी सजावट व आधुनिक सुविधाएं इसे बेहद खास बनाती हैं।

भाग्यश्री (Bhagyashree Home) का घर बाहर से देखने में बेहद आकर्षक है। घर के सामने एक बड़ा गार्डन एरिया है, जो हरियाली से भरा हुआ है। इस गार्डन में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगे हैं, जो इसे प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करते हैं। जहां वह अक्सर अपनी फोटोज खिंचवाती हैं।
घर में है स्विमिंग पूल
गार्डन में एक स्विमिंग पूल भी है, जहां भाग्यश्री अक्सर समय बिताती हैं और इसे अपनी फिटनेस रूटीन का हिस्सा बनाती हैं। पूल के आसपास का क्षेत्र बेहद साफ-सुथरा और डेकोरेटिव सामानों से सजा हुआ है, जो इसे एक शांत और आलीशान अनुभव देता है।

इंटीरियर डिजाइन और सजावट
घर के इंटीरियर में मार्बल और वुडन वर्क का शानदार इस्तेमाल किया गया है। फर्श से लेकर सीढ़ियों तक, हर जगह बारीक डिटेलिंग देखने को मिलती है। दीवारों पर हल्के रंगों के साथ-साथ कुछ जगहों पर आर्टवर्क भी नज़र आता है।

घर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इनडोर पौधे भी रखे गए हैं, जो इसे ताज़ा और जीवंत बनाते हैं। भाग्यश्री अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं, जिसमें उनकी सजावट के प्रति प्यार साफ झलकता है।
लिविंग रूम
घर के अंदर का लिविंग रूम विशाल और शाही अंदाज में सजाया गया है। इस कमरे में एक बड़ा सोफा है, जो कमरे की खूबसूरती को बढ़ाता है। लिविंग रूम की फ्लोरिंग में मार्बल और वुडन वर्क का मिश्रण देखने को मिलता है, जो इसे आधुनिक और पारंपरिक दोनों का संगम बनाता है।

दीवारों पर हल्के रंगों का प्रयोग किया गया है, जो कमरे को खुला और उज्ज्वल बनाता है। इसके अलावा, कमरे में सजावटी सामान जैसे फूलदान और आर्ट पीस भी रखे गए हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।
बेडरूम
भाग्यश्री का बेडरूम बेहद सोबर और क्लासी स्टाइल में डिज़ाइन किया गया है। इसमें हल्के और शांत रंगों का प्रयोग किया गया है, जो सुकून का एहसास देता है। बेडरूम में लकड़ी का फर्नीचर और आरामदायक बिस्तर है। खिड़कियों से प्राकृतिक रोशनी आती है, जो कमरे को ताज़गी से भर देती है। भाग्यश्री ने अपने बेडरूम को सादगी और सुंदरता का बेहतरीन उदाहरण बनाया है। इस कमरे से समंदर का खूबसूरत नजारा भी दिखता है।

जिम एरिया
फिटनेस के प्रति भाग्यश्री की दीवानगी को देखते हुए उनके घर में एक खास जिम एरिया भी बनाया गया है। यहां कई जिम मशीने मौजूद हैं, जहां वे नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं। जिम की दीवारों पर बड़े शीशे लगे हैं, जो इसे और खुला हुआ बनाते हैं।
by aditi | Apr 6, 2025 | लाइफस्टाइल
Panchkuian Furniture Market: अगर आप दिल्ली से है तो आपको पता होगा की देश की राजधानी में कई ऐसी छोटी और बड़ी मार्केट है जहां बेहद आसानी से फर्नीचर का सामान मिल सकता है। यह कहना गलत नहीं है कि दिल्ली एक स्वर्ग है जहां फर्नीचर बाजार के बहुत सारे विकल्प हैं। कीर्ति नगर से लेकर सरोजिनी नगर, जेल रोड और पंचकुइयां रोड। अगर आप आज के समय में दिल्ली में सबसे अच्छे फर्नीचर बाजार की तलाश कर रहे हैं, तो पंचकुईयां मार्केट (Panchkuian Furniture Market) इस समय सबसे टॉप पर है। जहां आप अपने घर का एक-एक सामान बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं।
कहां है पंचकुईयां मार्केट
पंचकुईयां मार्केट (Panchkuian Furniture Market) दिल्ली के पुराने इलाकों में से एक है और यह मुख्य रूप से करोल बाग के नजदीक स्थित है। यह बाजार अपने ऐतिहासिक महत्व, किफायती खरीदारी और स्थानीय संस्कृति के मिश्रण के लिए जाना जाता है।

हालांकि यह दिल्ली के बड़े और मशहूर बाजारों जैसे चांदनी चौक, सरोजिनी नगर या लाजपत नगर जितना फेमस तो नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच इसकी अपनी खास पहचान है। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर भी इस मार्केट की चर्चा हो रही है।
कैसे पहुंचे पंचकुईयां मार्केट
पंचकुइयां मार्केट (Panchkuian Furniture Market Delhi) करोल बाग से कुछ ही दूरी पर पंचकुइयां रोड पर स्थित है। यहां तक पहुंचना आसान है, क्योंकि यह दिल्ली मेट्रो के करोल बाग स्टेशन से नजदीक है। मेट्रो के अलावा, ऑटो रिक्शा, बस या निजी वाहन से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
पंचकुइयां नाम के पीछे एक रोचक कहानी है। ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र में कभी पांच कुएं हुआ करते थे, जिनके आधार पर इसका नाम पड़ा। हालांकि, आज इन कुओं का कोई विशेष चिह्न नहीं दिखता, लेकिन यह नाम अभी भी जीवित है और स्थानीय लोगों के लिए एक पहचान है। यह इलाका पुराने समय से व्यापार और आवासीय गतिविधियों का केंद्र रहा है।
फर्नीचर और लकड़ी का सामान
पंचकुइयां रोड (Panchkuian Road) पर कुछ दुकानें पुराने और किफायती फर्नीचर के लिए मशहूर हैं। यहां लकड़ी के काम से जुड़े कारीगर भी मिलते हैं। यहां बेहद किफायती दामों पर विविध प्रकार के फर्नीचर मिलते हैं। यह मार्केट पंचकुइयां रोड पर स्थित है, जो करोल बाग और कनॉट प्लेस के बीच में पड़ता है। यहां आपको घर और ऑफिस के लिए हर तरह का फर्नीचर मिल सकता है, जैसे बेड, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, टेबल-चेयर, कॉर्नर टेबल, और बहुत कुछ।
-
होलसेल दाम: यहां फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स की बड़ी संख्या होने के कारण कीमतें रिटेल मार्केट या शोरूम की तुलना में लगभग आधे दाम पर मिलती हैं।
-
वैरायटी: करीब 1,000 से अधिक दुकानें होने की वजह से आपको ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न डिज़ाइन तक सब कुछ मिल जाता है।
-
कस्टमाइज़ेशन: कई दुकानदार आपकी पसंद के अनुसार फर्नीचर बनाने की सुविधा भी देते हैं। यह बाजार सुबह 10 बजे से रात 8-9 बजे तक खुला रहता है।
by aditi | Apr 4, 2025 | लाइफस्टाइल
Kareena Kapoor And Saif Started Cooking: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी फिल्म को लेकर तो कभी फिटनेस को लेकर। करीना (bebo) अपने वर्कआउट को लेकर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में करीना ने अपनी फिटनेस का राज खोला है। दरअसल, उन्होंने बताया है कि वो क्या खाती है।
करीना के फीटनेस का राज
करीना (Kareena Kapoor Diet) अपनी डाइट का खास ध्यान रखती हैं और रोजाना एक्सरसाइज भी करती है। अब हाल ही में उन्होंने बताया कि वो क्या क्या खाती है। करीना का कहना है कि उन्हें और उनके पति सैफ अली खान को घर पर खाना पकाने की आदत पड़ गई है। उन्होंने ये भी कहा कि सैफ उनसे बेहतर खाना बनाते हैं।

करीना (Kareena) ने हाल ही में अपनी ‘न्यूट्रिशनिस्ट’ रुजुता दिवेकर की किताब ‘द कॉमनसेंस डाइट’ के लॉन्च पर अपने घर का ये किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद घर के बने खाने से बेहतर कुछ नहीं होता। मेरा मतलब है, अब सैफ और मैंने खुद खाना बनाना शुरू कर दिया है।’
सैफ है मास्टर शेफ
करीना ने आगे कहा, ‘अगर मैं तीन दिन तक खिचड़ी नहीं खाती तो मुझे वास्तव में इसे खाने की इच्छा होने लगने लगती है। मेरा कुक थक जाता है क्योंकि 10-15 दिनों तक एक जैसा खाना बनाता है। मैं हफ्ते में पांच दिन खिचड़ी खाकर खुश रहती हूं। इसमें थोड़ा सा घी डाल देने से मुझे और अच्छा लगता है।’

कपूर परिवार का गोल्डन डिश क्या है
एक तरफ सेलिब्रिटीज शुगर और पैक्ड फूड्स या फिर स्ट्रीट फूड्स से दूर रहते हैं, लेकिन करीना कपूर के साथ ऐसा नहीं है। करीना ने बताया कि भले ही यह उनके लिए अच्छा हो या बुरा लेकिन वह चिप्स खाना पसंद है और उसे खाकर उन्हें सुकून मिलता है। इस दौरान उन्होंने बताया ये भी बताया कि कपूर परिवार (Kapoor family) एक डिश का बहुत शौकीन है और वो वह ‘पाया सूप’ । इसे परिवार की ‘गोल्डन डिश’ कहती हूं।
by aditi | Apr 1, 2025 | लाइफस्टाइल
April Fool’s Day: आज से यानी 1 अप्रैल से नया महीना शुरू हो चुका है, लेकिन आज के दिन कोअप्रैल फूल डे (April Fool’s Day) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को लोग सेलिब्रेट भी करते हैं। इस दिन लोगों एक-दूसरे को जमकर मूर्ख बनाते हैं और जब वे उनके जाल में फंस जाते हैं, तो “अप्रैल फूल” (April Fool) बोलते हैं। शॉर्ट में कहे तो आज के दिन हर कोई एक-दूसरे के साथ एक प्रैंक करता है।
कैसे शुरू हुआ ये किस्सा
बचपन में सभी ने इस दिन को खूब एन्जॉय किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई, किसने की? नहीं..तो हम बताते हैं। इस दिन को मनाने का इतिहास 16वीं शताब्दी पुराना है। अप्रैल फूल डे की शुरुआत 1582 में फ्रांस में हुई थी। जब ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया गया था। कुछ लोग पहले नया साल 25 मार्च से 1 अप्रैल तक मनाते थे।

जब नया साल 1 जनवरी को कर दिया गया, तो जो लोग पुराने कैलेंडर के अनुसार अप्रैल में नया साल मनाते रहे ऐसे में उन्हें ‘मूर्ख’ समझा गया और उन पर प्रैंक्स आजमाए गए। बस फिर क्या था, दुनियाभर में इस दिन को इसी तरह मनाया जाने लगा। अप्रैल फूल डे को ऑल फूल्स डे भी कहा जाता है।
ब्रिटेन में मशहूर हुआ
पूरे ब्रिटेन में अप्रैल फूल 18वीं सदी से लोकप्रिय हुआ। स्कॉटलैंड में ये एक ट्रेडिशन बन गया। यहां इसे 2 दिन मनाया जाता है। इन्हें फैलाने में न्यूज़पेपर, रेडियो, टीवी स्टेशन और वेब मीडिया शामिल हो गई है। इस दिन मीडिया माध्यम फिक्शनल दावे और खबरें प्रसारित कर अपने दर्शकों का मूर्ख बनाते हैं।
by aditi | Mar 29, 2025 | लाइफस्टाइल
Chaitra Navratri 2025: एक तरफ जहां 30 मार्च को रमजान का महीना खत्म हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश भर में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो रही है। नवरात्र हिंदू का एक ऐसा त्योहार है जो पूरे नौ दिनों तक चलता है। पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है जिससे देवी मां प्रसन्न होती हैं। तो चलिए अगर आपको भी मां को इस नवरात्रि में खुश करना है तो पूजा- पाठ के साथ-साथ एक और खास चीज है जिसका ध्यान रखना होगा। आइए जानते है वो क्या है।
नवरात्रि में रखें रंगों का पूरा ध्यान
नवरात्र (Navratri 2025) में हर दिन का एक अलग रंग होता है, जिसे खासतौर से पूजा और पहनावे में इस्तेमाल किया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक किस-किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए। पहला दिन माता शैलपुत्री का होता है। माता को पीला और सफेद रंग बहुत पसंद है। ऐसे में आपको पीले और सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

दूसरा दिन- सफेद और सिल्वर
दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है। इन्हें सफेद रंग बेहद पसंद हैं। ऐसे में नवरात्र के दूसरे दिन सफेद रंग पहना चाहिए।
तीसरा दिन- लाल रंग
तीसरे दिन मां चंद्रघण्टा का होता है, जिन्हें लाल रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में आप तीसरे दिन लाल रंग की साड़ी या सूट पहन सकती है।
चौथा दिन- रॉयल ब्लू
चौथे दिन कूष्मांडा देवी का होता है और माता को नीला रंग पसंद है। इस दिन आप नीले रंग का सूट सा साड़ी पहन सकती हैं।
पांचवा दिन- पीला
पांचवे दिन देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है। माता को पीला रंग बेहद पसंद आता है। इससे आप पर माता की कृपा बनी रहेगी।
छठवां दिन- ग्रीन
ये दिन माता कात्यायनी देवी का होता है। इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनकर मां दुर्गा की पूजा करती हैं।
सातवां दिन- ग्रे
सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। इस दिन ग्रे रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
आठवां दिन- सफेद और बैंगनी
आठवें दिन महागौरी माता की पूजा की जाती है। माता का पसंदीदा रंग सफेद और बैंगनी है।
नवाँ दिन- गाढ़ा हरा
नवां और आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री का होता है। इस दिन गाढ़े रंग का हरा कपड़ा पहना जाता है।