HIT 3 Trailer:  एक्शन से भरपूर ‘हिट 3’ का ट्रेलर रिलीज, गुंडो की पिटाई करते दिखे नानी

HIT 3 Trailer: एक्शन से भरपूर ‘हिट 3’ का ट्रेलर रिलीज, गुंडो की पिटाई करते दिखे नानी

HIT 3 Trailer:  साउथ सुपरस्टार नानी की आने वाली फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ (HIT 3 Trailer) का बज पिछले काफी समय से फैंस के बीच बना हुआ है। अब सोमवार यानी 14 अप्रैल 2025 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। 

हिट: थर्ड केस का ट्रेलर

3 मिनट 31 सेकंड का ये ट्रेलर जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। एक्शन और मारधाड़ से भरपूर इस ट्रेलर में नानी पुलिस अधिकारी के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘हिट’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसका निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है।

इस सीरीज की पिछली दो फिल्में, हिट: द फर्स्ट केस और हिट: द सेकंड केस पहले ही अपनी सस्पेंस थ्रिलर कहानी और दमदार अभिनय के लिए सराही जा चुकी हैं। अब तीसरे पार्ट में नानी के किरदार अर्जुन सरकार के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है, जो एक क्रूर और बेखौफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। कहानी में सस्पेंस का तड़का है और ऐसा लगता है कि यह फिल्म पिछली दोनों कड़ियों से ज्यादा तीव्र और डार्क होगी।

कलाकार और प्रोडक्शन

  • मुख्य कलाकार:
    • नानी: अर्जुन सरकार के किरदार में जो एक क्रूर और बेलगाम पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं।
    • श्रीनिधि शेट्टी: फिल्म में उनकी भूमिका अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन ट्रेलर में वे एक मजबूत किरदार में दिख रही हैं।
    • अन्य सहायक कलाकारों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन पहले भागों के कुछ किरदारों का कैमियो हो सकता है।
  • निर्देशक: शैलेश कोलानू, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की दोनों पिछली फिल्में भी निर्देशित की थीं।
  • प्रोडक्शन: फिल्म को वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनामस प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है।

फिल्म की रिलीज डेट

‘हिट 3’ का ट्रेलर (HIT 3 Trailer) एक एक्शन से भरपूर सस्पेंस और ड्रामे का शानदार मिश्रण है। जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का वादा करता है।  यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्मों में से एक हो सकती है।  1 मई 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Bank Janardha Passes Away: मशहूर कॉमेडियन बैंक जनार्दन का 77 की उम्र में निधन

Bank Janardha Passes Away: मशहूर कॉमेडियन बैंक जनार्दन का 77 की उम्र में निधन

Bank Janardhan Passes Away:  फिल्म इंडस्ट्री को सोमवार सुबह एक और झटका लगा है। अभी मनोज कुमार का गम भूले भी नहीं थे कि कन्नड़ फिल्म उद्योग के एक प्रसिद्ध कॉमेडियन और अभिनेता बैंक जनार्दन (Bank Janardhan) का निधन हो गया।

14 अप्रैल 2025 को कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज कॉमेडियन अभिनेता बैंक जनार्दन का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और उनकी उम्र 74 वर्ष थी। उनकी मृत्यु की खबर ने कन्नड़ फिल्म उद्योग और उनके फैंस में शोक की लहर पैदा कर दी।

बीमार थे बैंक जनार्दन

बैंक जनार्दन (Bank Janardhan Passes Away)  काफी समय से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उन्‍होंने आख‍िरी सांसे लीं। बता दें, अभिनेता का जन्म कर्नाटक में हुआ था। उनका असली नाम जनार्दन था, लेकिन उन्हें “बैंक जनार्दन” के नाम से जाना गया, जो उनके एक लोकप्रिय किरदार से प्रेरित था।

 

500 से अधिक फिल्‍मों में किया था काम

जनार्दन (Janardhan) ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी। बाद में वे कन्नड़ सिनेमा में शामिल हुए और जल्द ही अपनी हास्य प्रतिभा के लिए पहचाने जाने लगे। उन्होंने 500 से अधिक कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें से कई में उन्होंने सहायक और हास्य भूमिकाएं निभाईं। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में हैं “गणेशना मधुवे”, “गौरी गणेश”, और “बॉम्बे दा ढाबा”। उनकी कॉमेडी का अंदाज सरल और सहज था, जो आम दर्शकों से आसानी से जुड़ जाता था।

 

 

बैंक जनार्दन की दगार फिल्में

जनार्दन ने 1985 में फिल्‍म ‘पितामह’ से अपने एक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत की थी। उन्‍हें आख‍िरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में रिलीज ‘उंडेनामा’ में देखा गया था। दिग्गज एक्‍टर के कुछ सबसे बेहतरीन किरदारों में फिल्‍म 1993 में ‘शश्‍श!’, 1992 में ‘थर्ले नान मांगा’ और 2005 में ‘न्‍यूज’ शामिल हैं।

 

 

 

 

Pawan Kalyan की पत्नी अन्ना ने बेटे की खातिर मुंडवाया सिर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Pawan Kalyan की पत्नी अन्ना ने बेटे की खातिर मुंडवाया सिर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Pawan Kalyan wife Anna Lezhneva Video: साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है। दरअसल, बीते दिनों उनका सबसे छोटा बेटा मार्क सिंगापुर में एक स्कूल में लगी आग में घायल हो गया था। इसके बाद अभिनेता अपनी पत्नी अन्ना लेजनेवा के साथ सिंगापुर पहुंचे थे और बेटे को लेकर भारत आए थे।

जहां वो हैदराबाद में उनका इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में बेटे की सलामती के लिए पवन और उनकी पत्नी अन्ना भगवान के द्वार जाकर माथ टेक रहे हैं। अब हाल ही में ये कपल भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुमाला पहुंचे। जहां अन्ना ने एक बड़ा कदम उठाया।

अन्ना ने सिर मुंडवाया

तिरुमाला (Tirumala Tirupati) में अन्ना लेजनेवा ने बेटे की खातिर सिर् मुंडवाया, जिसकी एक झलक पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने भी शेयर की, जिसमें बताया गया कि अन्ना ने मंदिर की अपनी यात्रा के बाद अपने बाल दान कर दिए।

अन्ना लेजनेवा की तिरुमाला यात्रा

गुल्टे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अन्ना लेजनेवा ने तिरुमाला मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान एक धार्मिक घोषणापत्र पर भी हस्ताक्षर किए – जो गैर-हिंदू भक्तों के लिए एक प्रथागत प्रथा है। घोषणापत्र में भगवान वेंकटेश्वर में भक्तों की आस्था और पवित्र हिंदू मंदिर में आशीर्वाद लेने के उनके इरादे की पुष्टि की गई है।

कैसे लगी थी बेटे के स्कूल में आग

बीते दिनों खबर थी कि  सिंगापुर के रिवर वैली इलाके में एक स्कूल में आग लगने की घटना हुई। बताया जा रहा है कि आग ने बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में आ गई थी। इस आग ने पवन कल्याण का बेटा घायल हो गया था।

 

अन्ना पवन की तीसरी बीवी है

अन्ना लेजनेवा सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं। पवन ने अन्ना से पहले दो और शादी की थी। बता दें कि पवन और अन्ना ने Teen Maar नाम की फिल्म में साथ काम भी किया था। पवन और अन्ना ने साल 2013 में शादी कर ली थी।  पवन की पत्नी अन्ना का जन्म रूस में हुआ था। वे मॉडल भी रह चुकी हैं। पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा ने शादी के बाद बेटे मार्क शंकर पवनोविच और एक बेटी पोलेना अंजना पवनोवा भी है।

Jaat Box Office Collection Day 4: चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ा जाट, रविवार को हुई इतनी कमाई

Jaat Box Office Collection Day 4: चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ा जाट, रविवार को हुई इतनी कमाई

Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ (Jaat) ने 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जाट फैंस को पसंद तो आ रही है, लेकिन सनी पाजी के फैंस में वो क्रेज नहीं देखने को मिल रहा है जो साल 2023 गदर 2 के दौरान सिनेमाघरों में देखा जा रहा था। मूवी को रिलीज हुए पूरे 4 दिन हो चुके है, लेकिन कलेक्शन रोजाना घटता ही नजर आ रहा है। आइए देखते है जाट (Jaat Box Office Collection) ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।

 

जाट बॉक्स ऑफिस अपडेट

चौथे दिन (Collection Day 4)  यानी 13 अप्रैल 2025 रविवार को फिल्म ने कुछ क्षेत्रों में दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन कुल मिलाकर यह कम ही रहा। Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने अब तक कुल मिलाकर ₹40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जाट ने रिलीज के चौथे दिन ₹14.06 करोड़ कमाए। हालांकि, यह फिल्म का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन रहा है।

 

जाट बॉक्स ऑफिस अपडेट

फिल्म ने पहले दिन ₹9.5 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन, कलेक्शन ₹7 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन कलेक्शन ₹9.75 करोड़ रहा। फिल्म ने कुल ₹40.31 करोड़ की कमाई की है। ‘जाट’ की तुलना में ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40.1 करोड़ और कुल 525.45 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘जाट’ इस स्तर तक पहुंचने से कोसों दूर है।

100 करोड़ में बनी है जाट

जाट को पुष्पा 2 और गुड बैड अग्ली जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने तैयार किया है। फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 100 करोड़ रुपये है और इसे साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल लीड में हैं और रणदीप हुड्डा-विनीत कुमार सिंह नेगेटिव रोल में. रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्ण्न, सैयामी खेर और जगपति बाबू भी अहम रोल में दिखे हैं।

 

 

Gauhar Khan ने बेबी बंप के साथ किया रैंप वॉक,  41 साल की उम्र में दूसरी बार बनेंगी मां

Gauhar Khan ने बेबी बंप के साथ किया रैंप वॉक, 41 साल की उम्र में दूसरी बार बनेंगी मां

Gauahar Khan Ramp Walk: एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते दिन अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान कर फैंस को सरप्राइज दिया था। अभिनेत्री ने इस गुड न्यूज को बेहद अलग अंदाज में पति जैद दरबार के साथ साझा किया था। वहीं रविवार को एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप के साथ फैशन शो में रैंप वॉक किया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

गौहर खान की तस्वीरें

गौहर खान (Gauhar Khan Photos) इन दिनों एक फैशन शो में पहुंची। जहां वो इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी का ग्लो और खूबसूरती साफ झलक रही थी। उनके इस लुक को दर्शकों और सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया।

 

फैंस कर रहे हैं तारीफ

गौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस रैंप वॉक के वीडियो शेयर किए, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया। दर्शकों ने उन्हें “बॉस लेडी” कहकर तारीफ की और कई लोग उनके कॉन्फिडेंस और स्टाइल की तारीफ की। दूसरे फैन ने लिखा, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान अच्छा कॉन्फिडेंस है।’

 

2023 में बनी थी पहली बार मां

गौहर खान 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने 10 मई, 2023 को पहले बेटे को  जन्म दिया था। एक्ट्रेस के पहले बेटे का नाम जेहान दरबार हैं। जो पूरे 2 साल का होने जा रहा है।

 

पहले भी रैंप वॉक कर चुकी है एक्ट्रेस

गौहर खान (Gauhar Khan) ने अपने करियर में कई बार रैंप वॉक से सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी रैंप वॉक की घटनाएं उनके आत्मविश्वास, प्रोफेशनलिज्म और कभी-कभी विवादों के कारण चर्चा में रही हैं। साल 2006 में लैक्मे फैशन वीक में गौहर खान डिजाइनर Lascelle Symons के लिए शो-स्टॉपर थीं। इसके अलावा गौहर ने अपने मॉडलिंग करियर में मनीष मल्होत्रा, नीता लुल्ला, रितु कुमार जैसे बड़े डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है।

 

 

 

Jaat Collection Day 2: सनी देओल की दूसरे दिन सिनेमा पर रफ्तार हुई कम, जानें कितने कमाए

Jaat Collection Day 2: सनी देओल की दूसरे दिन सिनेमा पर रफ्तार हुई कम, जानें कितने कमाए

Jaat Collection Day 2: सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म जाट पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस मूवी ने दो दिन में शानदार कमाई की। दर्शकों को सनी पाजी की वापसी खूब पसंद आ रही हैं। फिल्म ने पहले दिन 9.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

दूसरे दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर ताजा अपडेट के अनुसार, रिलीज के दो दिन जाट ने बॉक्स ऑफिस पर ₹7 करोड़ पार करने में सफल रही है। दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से कुछ कम रही। दोनों दिनों के कलेक्शन को मिलाकर कुल आंकड़ा ₹16.5 करोड़ है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म आने वाले दिनों में आगे बढ़ती है।

 

हेमा और ईशा ने की तारीफ 

हाल ही में एक कार्यक्रम में हेमा मालिनी (Hema Malini) और एशा देओल (Esha Deol)  ने सनी देओल की फिल्म जाट पर अपना रिएक्शन दिया है। हेमा ने कहा, “मैंने सुना है कि फिल्म ने बहुत बड़ी बंपर कमाई की है। बहुत ही अच्छा लग रहा है कि लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। धरम जी बहुत खुश हैं। मुझे भी बहुत खुशी है।” फिल्म बहुत अच्छी है, ऐसा मेरा मानना ​​है!”

एशा देओल (Esha Deol) से फिल्म को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे भी बहुत खुशी हो रही है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मैं बहुत खुश हूं और यह सब उनकी मेहनत का कमाल है। लोगों का प्यार है उनके लिए इतना..तो मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने बड़ी ओपनिंग की है..ऐसा हमेशा उनके साथ होता है।

सनी देओल की आने वाली फिल्म 

बता दें कि सनी देओल अपनी फिल्म जाट के बाद भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ‘रामायण – पार्ट: I’, ‘रामायण- पार्ट: I’, ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर, 1947’, ‘गदर 3’, ‘मां तुझे सलाम 2’ और ‘सफर’ में नजर आएंगे।