Jaideep Ahlawat को ऐसे मिला था जादू गाने में डांस करने का ऑफर, एक्टर ने खुद तोड़ी चुप्पी

Jaideep Ahlawat को ऐसे मिला था जादू गाने में डांस करने का ऑफर, एक्टर ने खुद तोड़ी चुप्पी

Jaideep Ahlawat: जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी आपनी आने वाली ओटीटी फिल्म फिल्म  ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स को लेकर चर्चा में है। हाल ही में मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर से पहले मूवी का गाना जादू (Jaadu song) रिलीज हुआ था, जिसके चलते जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) डांस करते नजर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उसकी जमकर चर्चा हो रही है और उनका डांस मूव्स उनके सभी फैंस के लिए बहुत बड़े सरप्राइज की तरह है। अभिनेता ने अपने डांस पर चुप्पी भी तोड़ी है।

सोशल मीडिया पर छाया जयदीप का जादू

ज्वेल थीफ का पहला ट्रैक जादू लगभग एक हफ़्ते पहले रिलीज़ हुआ था और तब से ही इंटरनेट पर जयदीप अहलावत के शानदार मूव्स की धूम मची हुई है। इससे पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि अपनी एक्टिंग से दिलों पर राज करने वाला यह एक्टर अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से भी सभी को दीवाना बना सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

‘कभी ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली’

मिड-डे से इस बारे में बात करते हुए जयदीप ने माना कि फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद को भी उनके डांस में रुचि के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि, जब उनसे ऐसा करने के लिए कहा गया, तो अहलावत ने मुस्कुराते हुए तुरंत कहा, “मैं इतना डांस कर सकता हूं।” अभिनेता ने आगे बताया कि उन्हें हमेशा से पता था कि वह डांस कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कभी ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली। आगे उन्होंने कहा, “वे आसानी से केवल सैफ और निकिता के साथ ही गाना शूट कर सकते थे, लेकिन कुणाल और मुझे शामिल किया गया। मैंने अवसर देखा और इसे स्वीकार कर लिया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

 

इस दिन रिलीज होगी ज्वेल थीफ

ये फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसका डायरेक्शन कूकी गुलाटी और रोब्बी ग्रेवाल ने मिलकर किया। सिद्धार्थ आनंद ने अपनी पत्नी ममता आनंद के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

 

 

 

 

Priyanka Deshpande ने रचाई दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर पति संग शेयर की तस्वीरें

Priyanka Deshpande ने रचाई दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर पति संग शेयर की तस्वीरें

Priyanka Deshpande 2nd Wedding: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में लगातार सेलेब्स एक के बाद एक गुड न्यूज शेयर करते नजर आ रहे हैं। बुधवार की सुबह जहां पलक पुरसवानी ने सगाई की और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatgeने अपने बच्चे की खबर फैंस को दी तो वहीं अब तमिल इंडस्ट्री में भी एक खबर सामने आई है। तमिल टेलीविजन प्रेजेंटर और एक्ट्रेस और प्रियंका देशपांडे (Priyanka Deshpande)  ने दूसरी शादी की है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। जो काफी वायरल हो रही है।

कौन है प्रियंका देशपांडे का पति 

प्रियंका देशपांडे (Priyanka Deshpande) को फिर से प्यार मिल गया है और उन्होंने एक निजी समारोह में शादी रचाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में वासी के साथ अपनी दूसरी शादी का खुलासा करते हुए खुशखबरी साझा की। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा, “16.04.2025 जीवन अपडेट: इस एक के साथ सूर्यास्त का पीछा करने जा रही हूं।

रिपोट्स के मुताबिक प्रियंका (Priyanka And Wasi Wedding) के दूसरे पति का नाम वासी है, लेकिन वासी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी चेन्नई में हुई, लेकिन वासी के बारे में ज़्यादा निजी जानकारी अभी तक सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की गई है।

साड़ी में खूबसूरत लगी प्रियंका 

इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। इसी के साथ मैचिंग की ज्वेलरी भी पहनी। तो वहीं वासी ने अपनी लेडी लव के साथ ट्वविनिंग करते हुए गोल्डन कलर का कुर्ता पजामा पहने, जिसमें काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में प्रियंका की मां और भाई के साथ खुशी से पोज देते नजर आ रहे हैं।

प्रियंका देशपांडे की पहली शादी

प्रियंका देशपांडे ने साल 2016 में पहली शादी प्रवीण कुमार से की थी, जो सुपर सिंगर शो के सहायक निर्देशक (assistant director) हैं। इस शादी की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की थी। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और  2022 में खबर आई की दोनों की शादी में बहुत सी परेशानियां हो रही है। इसके दोनों का तलाक हो गया। 

प्रियंका देशपांडे का करियर 

प्रियंका देशपांडे (Priyanka Deshpande Marriage) दक्षिण भारत में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली और सबसे ज़्यादा पहचानी जाने वाली टीवी एंकर हैं। उन्होंने स्टार विजय, सन टीवी, ज़ी तमिल, चुट्टी टीवी और सन म्यूज़िक जैसे बड़े चैनलों के साथ काम किया है। उनके कुछ सबसे मशहूर शो में शामिल हैं।

 

होस्टिंग के अलावा, प्रियंका ने राणी अट्टम (2015) और उन्नोडु वाज़ंथल वरमल्लावा (2016) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने रियलिटी टेलीविजन में भी अपनी छाप छोड़ी, कमल हासन द्वारा आयोजित बिग बॉस तमिल सीजन 5 में उपविजेता रहीं और कोमाली सीजन 5 के साथ कूकू जीतीं।

Sagarika Ghatge शादी के 8 साल बाद बनीं मां, बेटे की फोटो शेयर कर बताया नाम

Sagarika Ghatge शादी के 8 साल बाद बनीं मां, बेटे की फोटो शेयर कर बताया नाम

Sagarika-Zaheer Welcome Baby Boy:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatgeऔर क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। लंबे इंतजार के बाद एक्ट्रेस मां बनी हैं, जिसके चलते वो सातवें आसमान पर है। इस कपल ने 16 अप्रैल की सुबह सुबह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है।

सागरिका-जहीर बने बेबी बॉय के पेरेंट्स

सागरिका और जहीर (Sagarika-Zaheer) ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट साझा कर अपने लाडले की दो फोटो शेयर की है। कपल ने अपने लाडले के साथ ब्लैक एंड व्हाइट दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में जहीर अपने नन्हे प्रिंस को गोद में लिए हुए बैठे हैं और सागरिका उनके बगल में बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में कपल के लाडले का चेहरा भी नजर आ रहा है और उसने जहीर की उंगली पकड़ी हुई है और पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “प्यार, ग्रेटिट्यूड और डिवाइन ब्लेसिंग्स के साथ हम अपने प्यारे छोटे बेबी बॉय फतेहसिंह खान का वेलकम करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagarika Z Ghatge (@sagarikaghatge)

सेलेब्स दे रहे हैं बधाई

कपल की इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। अनुपम मित्तल ने लिखा, “बधाई हो दोस्तों, गॉड ब्लेस। डायना पेंटी, अंगद बेदी, नंदीश सिंह संधू, हुमा कुरेशी और अथिया शेट्टी ने भी कपल को बधाई दी है।

प्रीति सभरवाल से मशहूर हुई थी सागरिका

सागरिका ‘चक दे इंडिया’ फिल्म में प्रीति सभरवाल की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। इसके बाद वह ‘रश’, ‘इरादा’ और कुछ मराठी व पंजाबी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब वह अपने परिवार और निजी जिंदगी पर ध्यान देती हैं।मसागरिका का जन्म कोल्हापुर के शाही परिवार में हुआ। उनके पिता विजयसिंह घाटगे (कभी-कभी गलती से विजयेंद्र घाटगे के रूप में उल्लेखित) और दादी सीता राजे घाटगे, इंदौर के तुकोजीराव होलकर की बेटी थीं।

 

 

 

 

क्या प्रेग्नेंट हैं Sshura Khan? पति अरबाज संग मीडिया से छुपते छुपाते क्लिनिक के बाहर आई नजर

क्या प्रेग्नेंट हैं Sshura Khan? पति अरबाज संग मीडिया से छुपते छुपाते क्लिनिक के बाहर आई नजर

Sshura Khan Pregnancy: बॉलीवुड के खान परिवार एक बार फिर खुशियां बनने वाला है। साल 2023 में सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान  (Sshura Khan) संग शादी की थी। इस कपल की शादी बेहद प्राइवेट रखी गई थी। इस मौके पर घर परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। वहीं अब घर है कि ये कपल जल्द पेरेंट्स बनने जा रहा है। ऐसा हम नहीं बल्कि पिंकविला की रिपोर्ट में कहा जा रहा है।

मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर हुए स्पॉट

दरअसल, मंगलवार को अरबाज खान और शूरा खान (Sshura Khan And Arbaaz Khan)  का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल मीडिया से छुपते हुए एक मैटरनिटी क्लिनिक में जाता हुए  देखा गया। इस दौरान अभिनेता के हाथ में एक फाइल भी नजर आ रही हैं। उन्होंने पति शूरा का हाथ थामा हुआ है और धीरे धीरे क्लिनिक की ओर लेकर जाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर शूरा ने ऑवर साइज की शर्ट पहनी हुई है, जिसके बाद इस वीडियो को देखकर कई लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हो सकती हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने इसे लेकर अभी तक ऑफिशियली कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

 

दूसरी बार पेरेंट्स बनेंगे ये कपल

बता दें, अरबाज और शूरा दोनों की ही ये दूसरी शादी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 40 साल की शूरा की पहली भी शादी हुई थी और उनकी पहली शादी से 8 साल की बेटी भी है। ऐसे में शूरा दूसरी बार मां बनेंगी, लेकिन अरबाज खान से उनका यह पहला  बच्चा होगा। तो वहीं अभिनेता भी पहले से एक बेटे के पिता है। उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों का एक बेटा है।

 

 

 

 

 

 

बाहर से कुछ ऐसा दिखता है Shah Rukh Khan का नया घर, मन्नत के मुकाबले तो नहीं है

बाहर से कुछ ऐसा दिखता है Shah Rukh Khan का नया घर, मन्नत के मुकाबले तो नहीं है

Shah Rukh Khan New House Video: शाह रुख खान इन दिनों अपनी IPL टीम टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ ट्रेलर करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता हर मैच में कोलकाता को चियर करने पहुंच ही जाते हैं। एक तरह जहां किंग खान IPL में काफी बिजी नजर आ रहे हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता ने अपना सपनों के घर मन्नत को छोड़ दिया है और मुंबई में अब किसी नई जगह शिफ्ट हो चुके हैं। मंगलवार को अभिनेता के नए घर की वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस के मन में कई सवाल भी आ रहे हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं शाह रुख और गौरी खान  (Shah Rukh Khan New House) का नया आशियाना कैसा है।

शाह रुख खान का नया घर

शाह रुख खान (Shah Rukh Khan House) कई सालों से अपने परिवार के साथ मन्नत में रह रहे थे। इस घर को उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने हाथों से सजाया था, जिसकी कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा की है, लेकिन हाल-फिलहाल में शाहरुख ने मन्नत छोड़ दिया है और वे नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। शाह रुख के नए घर की पहली झलक भी आ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शाहरुख का नया आशियाना पाली हिल, खार इलाके में स्थित है। इस बिल्डिंग का नाम  पूजा कासा (Puja Casa) है। जो एक प्रीमियम रेजिडेंशियल बिल्डिंग में है। यह इमारत 15 मंजिलों और एक सर्विस फ्लोर वाली है। शाहरुख ने इसमें दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, जो पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर स्थित हैं।

मुंबई का पॉश इलाका पाली हिल

पाली हिल एक पॉश इलाका है, जहां कई बॉलीवुड सितारे और हस्तियां रहती हैं। यह मन्नत से लगभग 3 किमी की दूरी पर है और कार से 10-20 मिनट में पहुंचा जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो शाह रुख ने ये अपार्टमेंट 36 महीने (3 साल) की लीज पर लिया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, किराया लगभग 24 लाख रुपये प्रति माह है, जिसका कुल अनुबंध मूल्य 8.67 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

नए पड़ोसी कौन 

यह अपार्टमेंट बॉलीवुड के भगनानी परिवार का है,  जिसमें फिल्म निर्माता वाशु भगनानी, उनके बेटे जैकी भगनानी, और बेटी दीपशिखा देशमुख शामिल हैं। शाह रुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इनके साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है।

नए घर में शाह रुख के पड़ोसी जैकी भगनानी और उनकी पत्नी रकुल प्रीत सिंह होंगे, जो उसी बिल्डिंग में रहते हैं। पाली हिल में अन्य बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों के घर भी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

रिलीज से पहले ही Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 हो रही है हिट, केंद्रीय मंत्री ने भी की तारीफ

रिलीज से पहले ही Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 हो रही है हिट, केंद्रीय मंत्री ने भी की तारीफ

Kesari 2: अक्षय कुमार इस साल की अपनी दूसरी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) को लेकर काफी सुर्खियों में है। अभिनेता फिल्म का लगातार प्रमोशन भी करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 के जालियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) नरसंहार से जुड़े अनकहे सत्य और वकील सी. शंकरन नायर की न्याय की लड़ाई को दर्शाती नजर आएगी। हालांकि, फिल्म को रिलीज होने में अभी तीन दिन बाकी है, लेकिन ये अभी हिट साबित होती नजर आ रही है।

हरदीप सिंह पुरी ने की फिल्म की तारीफ

दरअसल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन और फिल्म के निर्माता अमरप्रीत पाल सिंह बिंद्रा से मुलाकात की और इसकी जानकारी एक्स पर साझा की। हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सच्चाई की गरज और वीरता की ताकत अब जनता के सामने आएगी।

जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ा सी. शंकरन नायर का वो कोर्ट केस जिसके बारे में कभी बताया नहीं गया। एक ऐसे भारतीय देश प्रेमी और नायक की कहानी जिसने जनरल डायर के झूठ का पर्दाफाश करके भारत के स्वतंत्रता संग्राम का रुख मोड़ दिया।

राणा दग्गुबाती ने भी की तारीफ

साउथ के एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी एक्स पर केसरी चैप्टर 2 को देखने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग देखी।

एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फिल्म जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है। यह ऐसी कहानी है जो सभी भाषाओं में देखने लायक है। हम @SureshProdns इस सिनेमाई रत्न को तेलुगु दर्शकों तक सिनेमाघरों में बेहतरीन तरीके से पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह देखने लायक है. और अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे द्वारा शानदार अभिनय किया गया है।