by aditi | Jan 15, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड, वायरल VIDEO
Bollywood Baithak: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक्टिंग करियर को छोड़ अब अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रही हैं। अभिनेत्री को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ देखा गया था। ये फिल्म बुरी तरह से पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी।
हालांकि, पर्दे पर उनकी वापसी को लेकर कई बार खबरें भी सामने आई, लेकिन 7 सालों में अनुष्का अभी तक किसी मूवी में नजर नहीं आईं। हालांकि, वह मुंबई शहर को छोड़ अपने परिवार के साथ अब लंदन में जा बसी हैं, लेकिन इन दिनों मुंबई में ही है। हाल ही में विराट और अनुष्का को अलीबाग जाते स्पॉट किया गया था।
कहा रहेंगे विराट और अनुष्का
अब इस कपल को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अब दोनों लंदन नहीं बल्कि अपने बच्चों के साथ अलीबाग में शिफ्ट होंगे। इसके लिए उनके बंगले में तैयारियां भी शुरू हो गई है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अनुष्का-विराट का नया घर
हाल ही में अनुष्का और विराट ने अलीबाग में अपना आलीशान बंगला बनवाया है, जिसकी वीडियो अब सामने आई है। जो फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि माना ये कपल गृह प्रवेश की तैयारियां कर रहा है और जल्द ही अपने बच्चों वामिका और अकाय कोहली के साथ इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं. हालांकि इसपर अभी कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
by aditi | Jan 14, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: सुपरस्टार रजनीकांत अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ में फुल एक्शन अवतार में नजर आएंगे. रजनीकांत ‘कुली’ की शूटिंग करने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं. इस मूवी को मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज बना रहे हैं. रजनीकांत ने हाल ही में अपनी आने वाली मूवी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे. रजनीकांत थाईलैंड रवाना होने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ‘कुली’ की शूटिंग को लेकर अपडेट दिया था. रजनीकांत ने बताया कि फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है. फिल्म का अगला शेड्यूल 13 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 28 जनवरी तक चलेगा. इस बीच रजनीकांत ने राजनीति से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.
रजनीकांत की ‘कुली’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते हुए दिखेंगे. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस खबर पर अपनी मुहर नहीं लगाई है. रजनीकांत की फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी प्रमुख भूमिका में है.
इस फिल्म ने कई कारणों से लोगों की दिलचस्पी जगाई है. उनमें से एक यह है कि इस फिल्म में सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. दोनों को आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में साथ देखा गया था. यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे ‘एंथिरन’ और ‘शिवाजी’ में एक्टिंग करने के ऑफर्स ठुकरा दिए थे. यह फिल्म इस साल थिएटर्स में दस्तक देगी.
बताते चलें कि सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘कुली’ का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. फिल्म की कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है. दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक लोकेश कनगराज ने खुलासा किया है कि ‘कुली’ एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी और यह उनके लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा नहीं है.
by aditi | Jan 14, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: आज यानी 14 जनवरी को पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया रहा है। इसे कई राज्यों में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। जैसे पोंगल, बिहू, माघ, उत्तरायण जैसे नामों से जाना जाता है। हर राज्य में इसे अलग-अलग तरह से भी मनाते हैं। कई जगहों पर पतंग उड़ाकर तो वहीं कुछ गुड से मनाते हैं। इस मौके पर फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दे रहे हैं।
अक्षय कुमार ने मनाई मकर संक्रांति
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय ने इस त्योहार को बिल्कुल अपने अंदाज में मनाया है। इन दिनों अभिनेता भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने से फिल्म सेट पर ही पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति मनाई, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/DEzEgV_z2Z7/
अमिताभ बच्चन का पोस्ट
अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। अभिनेता ने अपनी पतंग उड़ाने की एक पेंटिंग शेयर कर लिखा है, “ सब त्योहारों की अनेक अनेक शुभकामनाएं, सदा.”
सोनाली बेंद्रे का पोस्ट
सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति विश की और कैप्शन में लिखा है, “ हैप्पी मकर संक्रांति.”।
by aditi | Jan 13, 2025 | बॉलीवुड
Bollywood Baithak: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का करियर भले ही फिल्मी पर्दे पर न चला हो, लेकिन उनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी चल रही है। उन्होंने साल 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी रचाई थी। अब शादी के करीब दो साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है। इन दिनों अथिया अपनी प्रेगनेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी डाइट को दिखाया है।
अथिया शेट्टी ने शेयर की फोटो
अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की है। पहली तस्वीर में मिक्स डिश दिखाई दे रही है। इसपर लिखा है- ‘सोल फूड, पचाई पुली रस्म, आलू शेड्डो, दूधी, ब्राउन राइस, मूंग दाल.’ दूसरी फोटो शेयर करते हुए अथिया ने लिखा- ‘घर का बना डिकैफिनेटेड लेमन आइस टी.’।
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस
वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने भी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें क्रिकेटर ने खाने-पीने से लेकर बीच तक की झलक दिखाई है। एक तस्वीर में उनके साथ आथिया दिखाई दे रही हैं. व्हाअट टीशर्ट के साथ मल्टीकलर स्वेटर पहने एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। इस दौरान वे हाथ में चाय का कप लिए मुस्कुराती नजर आईं। इन तस्वीरों के साथ केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा- ‘ऑस्ट्रेलिया के लेफ्टओवर।
https://www.instagram.com/p/DEwj3q6TmGG/?hl=en&img_index=1
बता दें कि अथिया शेट्टी ने 8 नवंबर 2024 को अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘हमारा खूबसूरत आशीर्वाद 2025 में बहुत जल्द आ रहा है’।
by aditi | Jan 13, 2025 | बॉलीवुड
Bollywood Baithak: 80-90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता हाल ही में नानी बनीं थी। उनकी बेटी और फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बीते साल 12 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था। अब करीब तीन महीने बाद मसाबा ने अपने लाडली के नाम का एलान किया है। फैशन डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की।
क्या है मसाबा की बेटी का नाम
मसाबा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 13 जनवरी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है, जिसमें मसाबा बेटी का हाथ और अपना हाथ दिखा रही हैं। इस फोटो में उनकी कलाई में कड़ा है और उस पर नाम लिखा हुआ है- Matara (मातारा)। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मतारा के साथ मेरा तीन महीने। यह नाम 9 हिंदू-देवियों की उर्जा को दर्शाता है। जो उनकी शक्ति और ज्ञान को सेलिब्रेट करता है। साथ ही हमारी आंखों का तारा भी है।’
सत्यदीप मिश्रा से की थी दूसरी शादी
मसाबा गुप्ता ने 27 जनवरी 2023 को सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। शादी के सालभर बाद अप्रैल 2024 में उन्होंने प्रेग्नेंसी का एलान किया था। इसके बाद अक्टूबर में बेटी के आने की खुशखबरी फैंस को दी थी।
सेलेब्स से मिली बधाई
मसाबा गुप्ता के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां भी दी है। एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने दिल वाला इमोजी बनाया है। शिल्पा शेट्टी ने भी कई दिल वाले इमोजी बनाए हैं। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, ‘क्या स्टाइलिश नाम है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर नाम मा-ता-रा।’
by aditi | Jan 13, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: आज यानी 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 मेले की शुरुआत हो चुकी हैं। देश में हर तरफ इस मेले की चर्चा हो रही है। हर कोई इस मेले में गंगा स्नान करना चाह रहा है। ऐसे में अब ‘द केरल स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा को लेकर भी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अदा महाकुंभ मेला में शिव तांडव स्तोत्र पर लाइव परफॉर्मेंस देने वाली है।
भगवान शिव की भक्त हैं अदा शर्मा
बता दें, अदा शर्मा भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं। उन्हें शिव तांडव स्तोत्र कंठस्थ है और वो अक्सर सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इस बार वो महाकुंभ मेला 2025 में लाखों लोगों के सामने शिव तांडव स्त्रोत की लाइव परफॉर्मेंस करेंगी। यह पहली बार होगा जब अभिनेत्री महाकुंभ मेले में आएंगी। उन्हें देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/C0bWmotrkF1/?hl=en
सितारों से भरा होगा महाकुंभ
13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी 2025 को महा शिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इस दौरान लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ जुटेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ये मेला सितारों से भरा होगा।
ये स्टार्स होंगे शामिल
खबरों के मुताबिक इस मेले में अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मोहित चौहान, कैलाश खेर, शंकर महादेवन, कविता सेठ, शान, मालिनी अवस्थी, राखी सावंत और वायरल सेंसेशन ऋषभ रिखीराम शर्मा अपनी परफॉर्मेंस देंगे।