इस कारण से झड़ने लगते हैं आपके सिर के बाल, जानें कैसे रखें इनका ख्याल

इस कारण से झड़ने लगते हैं आपके सिर के बाल, जानें कैसे रखें इनका ख्याल

Bollywood Baithak: औरत से लेकर आदमी समेत अब हर किसी के अंदर बाल झड़ने की समस्या देखने को मिल रही है। आज की लाइफस्टाइल और खान-पान दोनों ही हेयर फॉल को प्रमोट करने लगे हैं। इसके अलावा लोगों में तनाव बहुत अधिक के चलते भी बाल गिरते हैं। ज्यादातर लोग इससे बचने के लिए ‘विग’ का इस्तेमाल करते हैं। 50%  लोग दुनिया के सामने विग लगाकर घर से निकलते हैं, लेकिन क्या आपने समझा की ऐसा क्यों होता है। बाल जिस तेजी से झड़ रहे हैं जिससे शरीर में किसी चीज की कमी है। नहीं तो चलिए हम आपको बतातें है।

ऑक्सीजन की कमी

अक्सर देखा जाता है कि शरीर में पोषक तत्व की कमी के कारण होते हैं।  इसी के साथ ब्लड सर्कुलेशन की खराबी के चलते भी बाल झड़ते हैं। अगर ऑक्सीजन सिर तक नहीं पहुंचता तो अक्सर ऐसा होता है।

आपको इस समस्या से बचना है तो आप सबसे पहले अपनी डाइट पर ध्यान दें। हेल्दी बालों के लिए आपके दैनिक जीवन में कुछ खास पोषक तत्वों का होना बहुत जरूरी है।

किसी भी व्यक्ति में हेयर फॉल होने के चार कारण होते है। पहला हार्मोनल बदलाव,  दूसरा-किसी गंभीर बीमारी या मेडिकल कंडीशन के कारण, तीसरा अनुवांशिकता और चौथा बढ़ती उम्र।

कैसे रखें ध्यान

आपको बता दें, बालों को सप्ताह में दो बार धोना चाहिए। अगर बाल लंबे हैं तो उन्हें ज्यादा खोलकर ना रखें और ऐसा करने से आपके बाल कम गंदे होंगे और न ही झडेंगे।

बालों को धोने के लिए आंवला-रीठा-शिकाकाई का इस्तेमाल करें।

बालों को चौड़े दांत वाली कंघी से बाहें।

दो महीने में दो मुंहे बालों को काटने चाहिए।

क्या शादी के 6 महीने बाद ही मां बनीं Sonakshi Sinha? बोलीं- ‘अभी-अभी मैंने दूसरा बच्चा डिलीवर किया’

क्या शादी के 6 महीने बाद ही मां बनीं Sonakshi Sinha? बोलीं- ‘अभी-अभी मैंने दूसरा बच्चा डिलीवर किया’

Bollywood Baithak: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने बीते साल जून में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी। शादी के बाद ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और आए दिन नई-नई फोटोज और वीडियोज भी साझा करते रहते हैं। हाल ही में दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में नया साल सेलिब्रेट किया था। शादी के बाद एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबर भी सामने आई थी, लेकिन इसे उन्हें महज एक अफवाह बताया था। अब एक बार फिर कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है।

सोनाक्षी का पोस्ट वायरल

सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा- ‘अभी मैंने सेकंड बेबी डिलीवर किया’।  बता दें कि ये एक प्रमोशन पोस्ट है। इसमें सोनाक्षी एक पोस्टपार्टम केयर ब्रांड का प्रमोशन करती दिख रही हैं। प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी ने मदरहुड के बारे में भी बात करती नजर आती हैं।

https://www.instagram.com/p/DEttSyBoaHv/?img_index=1

 

फैंस के बीच अनकंफर्टेबल हुई  सोनाक्षी

हाल ही में सोनाक्षी को एक इवेंट में देखा गया। जहां कुछ देर बाद फैंस भी सोनाक्षी के आस आए। इस मौके पर फैंस सोनाक्षी संग फोटो भी लेते नजर आए थे। इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ा अनकंफर्टेबल होती नजर आईं। सोनाक्षी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहती दिखीं- ‘बस हो गया, बस हो गया, अब आप लोग यहां से हट जाइए।’ वह दूसरी तरफ फैंस को जाने का इशारा कर रही थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Rashmika Mandanna का टूटा पैर, एक्ट्रेस ने इन डायरेक्टर्स से मांगी माफी

Rashmika Mandanna का टूटा पैर, एक्ट्रेस ने इन डायरेक्टर्स से मांगी माफी

Bollywood Baithak:  साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’  में नजर आईं थी। इस मूवी ने दुनियाभर में काफी धमाल मचाया था। वहीं अब ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसके जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, इस फोटो में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के पैर में टूट लगी नजर आ रही हैं।

 रश्मिका ने दिया अपना हेल्थ अपडेट

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक तस्वीर साझा कर अपना प्लेटफॉर्म हेल्थ अपडेट दिया है। हाल ही अभिनेत्री जिम में वर्कआउट कर रही थी कि उन्हें पैर में चोट लग गई। अब उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण वो अपनी अपकमिंग मूवीज की शूटिंग नहीं कर पा रही हैं।

जानें क्यों रश्मिका मांगी माफी

इस कारण एक्ट्रेस ने अपने फिल्मों के डायरेक्टर्स से माफी मांगी है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा,  ‘ठीक है… मुझे लगता है कि मुझे नया साल मुबारक हो! मैंने अपने पवित्र जिम मंदिर में खुद को घायल कर लिया। अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए ‘हॉप मोड’ में हूं या केवल भगवान ही जानता है।  इसलिए ऐसा लगता है कि मैं ‘थामा’, ‘सिकंदर’ और ‘कुबेर’ के लिए सेट पर वापस जाऊंगी!’

 

https://www.instagram.com/p/DEsJBv7olmP/?img_index=1

एक्ट्रेस ने आगे लिखा,  ‘मेरे निर्देशकों को देरी के लिए खेद है। मैं जल्द ही वापस आ जाऊंगी, बस यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं। इस बीच अगर आपको मेरी जरूरत होगी तो मैं कोने में एक बेहद उन्नत ‘बन्नी हॉप’ वर्कआउट करूंगी। हॉप हॉप हॉप।’

 इन दिनों में नजर आएंगी रश्मिका

रश्मिका मंदाना के पास इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में में है। वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगी। जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ और धनुष-नागार्जुन के ‘कुबेर’ फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वह भाईजान यानी सलमान खान की ‘सिकंदर’ में भी नजर आएंगी।

Yuzvendra Chahal संग तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा का आया बयान, बोलीं- ‘मेरा कैरेक्टर खराब किया’

Yuzvendra Chahal संग तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा का आया बयान, बोलीं- ‘मेरा कैरेक्टर खराब किया’

Bollywood Baithak: फिल्मी जगत में शादी के साथ-साथ तलाक की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता काफी सुर्खियों में हैं।

धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी

अब इन खबरों पर डांसर धनश्री वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा है- ‘पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। जो बात सच में परेशान करने वाली है, वो है बेसेलेस राइटिंग्स, फैक्ट चेक से रहित और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स जिन्होंने मेरे कैरेक्टर को खराब किया। मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमजोरी की निशानी नहीं, लेकिन ताकत की है।

 

धनश्री यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा- ‘नेगेटिविटी ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों की सक्सेस के लिए हिम्मत और करुणा की जरूरत होती है। मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपनी वैल्यूज पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं। सफाई देने की जरूरत के बिना सच सीधा खड़ा रहता है. ओम नम शिवाय।

एक-दूसरे को किया अनफॉलो


बता दें तलका की खबरों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया हुआ है, जिसके बाद से इन अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लोग धनश्री पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के भी आरोप लगा रहे थे। उनका नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि उन्होंने तलाक की खबरों में सच्चाई होने या ना होने को लेकर कोई बात नहीं की है।

 

 

 

 

 

 

 

 

महाकुंभ मेले में रहने के लिए नहीं मिला होटल तो यहां करें अपनी बुकिंग, टेंट विला में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

महाकुंभ मेले में रहने के लिए नहीं मिला होटल तो यहां करें अपनी बुकिंग, टेंट विला में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Bollywood Baithak:  प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ बस पांच दिन बाद शुरू होने जा रहा है। पूरे शहर में इस मेले की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोगों का आना हो रहा है। यूपी के छोटे से शहर प्रयागराज में जनवरी से लेकर फरवरी तक करोड़ों लोगों की भीड़ एक देखने को मिलेगी। ऐसे में हर कोई पहले से ही अपनी रहने की बुकिंग करवा रहा है। ये बुकिंग वहां के होटलों में हो रही है।

यहां है लग्जरी टेंट

इस बार सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए काफी कुछ बदलाव किए हैं। कई नई-नई सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिसमें से एक है लग्जरी टेंट। इसमें फाइव स्टार होटल वाली सारी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।

 

जानें कैसे करवाएं टेंट की बुकिंग

यहां रुकने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी की बुकिंग करावा सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in है।

 

जानें टेंट की सुविधाएं

इस टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट हाउस हैं और विला टेंट हाउस हैं। इसमें बाथरूम होगा जिसमें चौबीस घंटे गर्म पानी मिलेगा। टेंट में बेड लिनन, टॉबल और टॉयलेटरीज भी दी जाएंगी। टेंट के किराए में खाना भी शामिल है। इसके अलावा टेंट में रुकने वालों के लिए टेंट सिटी में सीसीटीवी की सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता भी होगी।

 

कहां बनी है टेंट सिटी

इस टेंट सिटी को प्रयागराज के नैनी में सेक्टर 25 अरैल रोड पर बनाया गया है। टेंट सिटी  त्रिवेणी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर है। टेंट सिटी से घाट पर पहुंचने के लिए भी कई खास सुविधाएं दी गई हैं।

 

जानें टेंट का किराया

अगर आप सुपर डीलक्स टेंट में रुकते हैं तो इसके लिए आपको एक दिन रात का किराया ₹18000 है। अगर विला में रुकने का प्लान हैं तो इसके लिए 24 घंटे का किराया ₹20000 रखा गया है।

भरे रेस्टोरेंट में बच्चे ने बनाया ऐसा माहौल, देखने वाले रोक नहीं पाए अपनी हंसी और बजाई जमकर सीटियां

भरे रेस्टोरेंट में बच्चे ने बनाया ऐसा माहौल, देखने वाले रोक नहीं पाए अपनी हंसी और बजाई जमकर सीटियां

Bollywood Baithak:  आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं। फिर चाहें सड़कों पर डांस करे या फिर हजारों लोगों की भीड़ में लड़ाई करें। अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा डांस करते नजर आ रहा है।

बच्चे ने किया गजब का डांस

ये वीडियो एक रेस्टोरेंट का है। जहां काफी भीड़ नजर आ रही हैं। ऐसे में खाने की टेबल पर खाना  नहीं बल्कि एक लगभग 5 से 6 साल का बच्चा नजर आ रहा है। जो खड़े तमन्ना भाटिया के गाने आज की रात पर बिंदास डांस कर रहा है। इस बच्चे का डांस देख वहां मौजूद हर शख्स की नजर उससे हट नहीं रही।

https://www.instagram.com/p/DEdIGOvs1MD/

 

लोगों ने की जमकर तारीफ

इस बच्चे का नाम सायांश गीते है। इस बच्चे ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया हुआ है और कैप्शन में लिखा हुआ है “ हमें अपने बेटे पर गर्व है”। इसके अलावा वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा कॉन्फिडेंस कैसे आता है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बदमोश है छोरा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला