Paatal Lok Season 2 की पहली झलक आई सामने, रहस्य और नए खतरे का खेल होगा शुरू

Paatal Lok Season 2 की पहली झलक आई सामने, रहस्य और नए खतरे का खेल होगा शुरू

Bollywood Baithak:  साल 2025 का आगाज हो चुका है। इस साल के दो दिन भी बीत चुके हैं और आज यानी 3 जनवरी को मनोरंजन की दुनिया में भी काफी खास शुरुआत हुई है। हम बात कर रहे हैं प्राइम वीडियो की मोस्ट फेमस सीरीज पाताल लोक के दूसरे टीजर की। जो आज रिलीज हुआ है।

सामने आया मोस्ट अवेटेड टीजर

फैंस पिछले चार साल से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे जो आज पूरा हुआ। टीजर की बात करें तो इसमें जयदीप अहलावत एक लिफ्ट में नजर आ रहे है और कहते है कि एक कहानी सुनाऊं मैं. एक गांव में एक आदमी रहता था। कीड़ों से बड़ी नफरत है उसे कहता था कि सारी बुराइयों की जड़ ये कीड़े हैं। फिर एक दिन उस आदमी के घर के कोने से एक कीड़ा निकला और उसने उस आदमी को काट लिया। फिर हिम्मत करके उस आदमी ने उस कीड़े को मार दिया। बस फिर क्या था बंदा हीरो बन गया। पूरे गांव ने उसे सिर-आंखों पर बैठा लिया। सब खुश और वो अगली कईं राते बड़ी चैन से मुस्कुराते हुए सोया। इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी यानी अभिनेता जयदीप अहलावत एक नए केस को सुलझाते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DEWnrURI3S-/?hl=en

शो की स्टार कास्ट

पाताल लोक के दूसरे सीजन 2 में सच्चाई, रहस्य और खतरे देखने को मिलेंगे। बता दें कि अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित, पाताल लोक सीज़न 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। ये शो 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है।

 

 

 

 

 

 

Allu Arjun ने एक बार फिर फैंस के आगे जोड़े हाथ, जानें अब क्या किया नया कांड !

Allu Arjun ने एक बार फिर फैंस के आगे जोड़े हाथ, जानें अब क्या किया नया कांड !

Bollwood Baithak: एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। एक तरह जहां मूवी सुपरहिट साबित हुई तो वहीं दूसरी तरह हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ मामले में उन्हें कुछ समय से लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से एक खास अपील की है।

अल्लू अर्जुन की अपील

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने फैंस से विनती की है कि वो किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का ऑफलाइन या ऑनलाइन इस्तेमाल न करें।  अल्लू अर्जुन ने लिखा, ”मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वो हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी के साथ व्यक्त करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन, किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें। खुद को मेरा फैन बताकर फेक आईडी और फेक प्रोफाइल से अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं अपने फैंस से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो ऐसी पोस्ट से इंगेज न करें।

https://www.instagram.com/p/DD4FHoHzhI3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=2

 

क्यों की अल्लू ने फैंस से विनती

4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ हो गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसके बेटे को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा। इस हादसे से बाद 21 दिसंबर को अभिनेता ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। ऐसे में पीसी के बाद सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन से जुड़े कई तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसके चलते अभिनेता ने ये पोस्ट साझा किया। आपको बता दें, एक्टर के पिता अल्लू अरविंद और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार दोनों ने पीड़ित बच्चे से मुलाकात की भी की थी।

Year Ender 2024: किसी ने बचाया पैसा, तो किसी ने पानी की तरह बहाया, इन सितारों ने इस अंदाज में रचाई शादी

Year Ender 2024: किसी ने बचाया पैसा, तो किसी ने पानी की तरह बहाया, इन सितारों ने इस अंदाज में रचाई शादी

Year Ender 2024:  दिसंबर का महीना यानी साल 2024 (Year Ender 2024) का आखिरी वो महीना जिसकी धूम पूरी दुनिया भर में देखने को मिलती है। इस महीने में भारत समेत कई देशों में ठंड काफी तेज पड़ती है। इस बीच क्रिसमस और नए साल की भी धूम देखने को मिलती है। इसके अलावा आमजन से लेकर फिल्मी सितारों के लिए साल 2024 बेहद खास रहा। बॉलीवुड में कई स्टार ने इस साल अपने रिश्ते की नई शुरुआत की और धूमधाम से शादी रचाई। आईए जानते हैं कौन कौन इस लिस्ट में शामिल है।

 

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी

 

सबसे पहले बात करे तो इस साल की शुरुआत अंबानी परिवार की शादी फंक्शन से हुई थी। मार्च से लेकर जुलाई तक राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के कई वेडिंग फंक्शन देखने को मिले। इस कपल ने 12 जुलाई को मुंबई में धूमधाम से अपने गुजराती रीति-रिवाज से शादी की थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

 

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ

 

अंबानी शादी के बाद इस साल एक और खास शादी रही वो थी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ की। इस कपल ने करीब 3 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद गुपचुप सगाई की और फिर शादी की। इस कपल ने एक नहीं बल्कि दो रीति-रिवाजों से शादी की। सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सबको हैरान किया था।

 

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

 

यूं तो इस साल कई शादी हुई लेकिन एक कपल ऐसा भी थी, जिसकी शादी की खबर से सोशल मीडिया पर काफी ड्रामा भी देखने को मिला। लोगों ने इस कपल को काफी ट्रोल किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की। दोनों ने बेहद सादगी से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 23 जून को मुंबई में अपने आवास पर शादी की थी। रजिस्टर मैरिज के बाद इस कपल ने बास्टियन में रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें सायरा बानो, रेखा, सलमान खान, विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित अन्य कई हस्तियां शामिल हुई थी।

 

 

नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला

 

वहीं 4 दिसंबर 2024 को साउथ के सुपरस्टार एक्टर नागा चैतन्य ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लिए। इस कपल ने हैदराबाद में परिवार संग फेरे लिए। बता दें, अभिनेता की यह दूसरी शादी थी। जबकि एक्ट्रेस की पहली शादी है।

 

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल

 

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने भी शादी रचा ली है। एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन एंटनी थाटिल संग हाल ही में साउथ इंडियन रिवाज से शादी रचाई है। इस दौरान उन्होंने कांजीवरम मदीसर साड़ी पहनी थी।

 

 

तलाक की खबरों के बीच सामने आया Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan डांस वीडियो

तलाक की खबरों के बीच सामने आया Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan डांस वीडियो

Aishwarya Rai  Abhishek Bachchan:  बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते को लेकर काफी समय से मीडिया में अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि ये कपल अब अलग हो चुका है। हालांकि, इतना ही नहीं दोनों ने अलग होने का कारण एक अन्य अभिनेत्री को बताया गया। हालांकि, इन खबरों पर इस कपल ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया। इस बीच ऐश्वर्या और अभिषेक के फैंस को देर रात कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है।

क्या अलग नहीं हुए अभिषेक और ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हमेशा की तरह इस साल भी अपनी लाडली आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में एक साथ पहुंचे। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी नजर आए।  तीनों ने एक साथ अंबानी स्कूल में एंट्री की और सभी काफी खुश नजर आए। काफी समय बाद इस कपल को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश नजर आए और कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

https://www.instagram.com/p/DDw_XO6zFjv/?hl=en

 

ऐश्वर्या और अभिषेक ने किया डांस

ऐश्वर्या और अभिषेक ने इस मौके पर एक साथ डांस भी किया। दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद  इस कपल के ‘पैचअप’ की चर्चा हो रही है। दोनों इस वीडियो में काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आराध्या भी नजर आ रही हैं, जो स्कूल के बाकी बच्चों के साथ स्टेज पर खड़ी हैं और डांस कर रही हैं। इसके अलावा शाहरुख खान भी अपने छोटे बेटे अबराम संग स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

http://<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”in” dir=”ltr”>King <a href=”https://twitter.com/iamsrk?ref_src=twsrc%5Etfw”>@iamsrk</a> grooving on “Deewangi Deewangi” song!! <a href=”https://t.co/a63x3AhDzm”>pic.twitter.com/a63x3AhDzm</a></p>&mdash; Nidhi (@SrkianNidhiii) <a href=”https://twitter.com/SrkianNidhiii/status/1869791567344730496?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 19, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

 

 

Oscars 2025 की रेस से बाहर हुई किरण राव की ‘लापता लेडीज’,  इस फिल्म की हुई एंट्री

Oscars 2025 की रेस से बाहर हुई किरण राव की ‘लापता लेडीज’, इस फिल्म की हुई एंट्री

अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स जो फिल्म जगत का सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक है। इस अवॉर्ड को हर साल सिनेमा में अपना योगदान देने वालों को अमेरिका की अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है। बीते दिनों इस ऑस्कर (2025 Oscars 2025) की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) का नाम सामने आया था, लेकिन अब खबर है कि ये फिल्म इस रेस से बाहर हो चुकी है। इस खबर के बाद किरण राव और उनकी टीम को बड़ा झटका लगा है।

क्यों ऑस्कर से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’

आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ और डायरेक्टर किरण राव की मूवी लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को फॉरेन कैटेगरी के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार यानी 18 दिसंबर को  97वें ऑस्कर सेरेमनी के लिए 10 कैटेगिरी की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की। इस लिस्ट में किरण की लापता लेडीज का नाम शामिल नहीं था। ये फिल्म टॉप 15 मूवीज की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई और पहले ही राउंड में बाहर हो गई।

क्या बोलीं ‘लापता लेडीज’ की टीम

‘लापता लेडीज’ के शॉर्टलिस्ट न होने पर उनकी टीम से की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम अकादमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है। हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।’

 

ये फिल्म हुई शॉर्टलिस्ट

किरण राव की फिल्म भले ही शॉर्टलिस्ट न हुई हो लेकिन संतोष जो हिंदी भाषा फिल्म हैं, जिसे इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन के साथ बनाया गया है, को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में जगह मिली है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रणवीर सिंह नहीं बनेंगे ‘शक्तिमान’, मुकेश खन्ना बोले ये तो तमराज किलविश है…

रणवीर सिंह नहीं बनेंगे ‘शक्तिमान’, मुकेश खन्ना बोले ये तो तमराज किलविश है…

मुकेश खन्ना पिछले कुछ वक्त से ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में हाल ही में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और यशराज फिल्म्स से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है.

Mukesh Khanna describes Ranveer Singh as 'too playful and mischievous' for Shaktimaan's role

Shaktimaan शो के एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने एक्टर Ranveer Singh को सलाह दी थी कि वो शक्तिमान नहीं. बल्कि विलेन Tamraj Kilvish का रोल निभाएं. कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि जब रणवीर सिंह मुकेश खन्ना से मिलने गए थे तो उन्होंने रणवीर को इंतज़ार करवाया था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस पर सफाई देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “ये कहना गलत है कि मैंने उन्हें इंतज़ार करवाया. रणवीर आए थे और उन्होंने मेरे साथ तीन घंटे तक बातें की.”

Mukesh Khanna Takes A U-turn After Criticising Ranveer Singh's Casting In Shaktimaan | Republic World

दरअसल मुकेश खन्ना पिछले कुछ वक्त से ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में हाल ही में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और यशराज फिल्म्स से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है. मुकेश खन्ना ने कहा, “रणवीर ने मुझे मनाने कि कोशिश की कि वो शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. यहां तक कि वो कैसे निभाएंगे, उसका भी नजारा दिया. हालांकि उनकी एनर्जी देखकर मुझे लगा कि वो विलन तमराज किलविश के किरदार में अच्छे लगेंगे.” मुकेश खन्ना ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब शक्तिमान पर फिल्म बनाने की बात हो रही हो. उन्होंने कहा, “10 साल पहले, आदित्य चोपड़ा की टीम ने शक्तिमान के राइट्स लेने के लिए मुझे अप्रोच किया था. उसी वक्त रणवीर की शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में एक तस्वीर ऑनलाइन घूम रही थी.

 

Shaktimaan Movie Ranveer Singh : शक्तिमान में विलेन का किरदार निभाएंगे साउथ के हैंडसम एक्टर, रणवीर सिंह को धूल चटाएंगे - RGAVP.ORG

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि यशराज फिल्म्स मॉडर्न सिनेमैटिक ट्रेंड से प्रभावित होता है. उन्होंने कहा, “रणवीर की टीम, जिसमें उनके पीआर मैनेजर भी थे, उन्होंने मुझे समझाने की कोशिश की, कि आज के दौर में क्या चलेगा. पर शक्तिमान सिर्फ सुपरहीरो नहीं है, ये एक लीगेसी है. मेरा मकसद ये है कि इसे नई ऑडियंस के लिए अपडेट भी किया जाए और उसकी रूह को बचाए भी रखा जाए. मेरी पहली चिंता ये है कि शक्तिमान की पहचान बची रहै और इसे चमकदार और मॉडरनाइज वर्जन न बना दिया जाए.”

3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला