by aditi | Dec 21, 2024 | Uncategorized, ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Year Ender 2024: दिसंबर का महीना यानी साल 2024 (Year Ender 2024) का आखिरी वो महीना जिसकी धूम पूरी दुनिया भर में देखने को मिलती है। इस महीने में भारत समेत कई देशों में ठंड काफी तेज पड़ती है। इस बीच क्रिसमस और नए साल की भी धूम देखने को मिलती है। इसके अलावा आमजन से लेकर फिल्मी सितारों के लिए साल 2024 बेहद खास रहा। बॉलीवुड में कई स्टार ने इस साल अपने रिश्ते की नई शुरुआत की और धूमधाम से शादी रचाई। आईए जानते हैं कौन कौन इस लिस्ट में शामिल है।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी
सबसे पहले बात करे तो इस साल की शुरुआत अंबानी परिवार की शादी फंक्शन से हुई थी। मार्च से लेकर जुलाई तक राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के कई वेडिंग फंक्शन देखने को मिले। इस कपल ने 12 जुलाई को मुंबई में धूमधाम से अपने गुजराती रीति-रिवाज से शादी की थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ
अंबानी शादी के बाद इस साल एक और खास शादी रही वो थी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ की। इस कपल ने करीब 3 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद गुपचुप सगाई की और फिर शादी की। इस कपल ने एक नहीं बल्कि दो रीति-रिवाजों से शादी की। सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सबको हैरान किया था।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
यूं तो इस साल कई शादी हुई लेकिन एक कपल ऐसा भी थी, जिसकी शादी की खबर से सोशल मीडिया पर काफी ड्रामा भी देखने को मिला। लोगों ने इस कपल को काफी ट्रोल किया। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की। दोनों ने बेहद सादगी से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 23 जून को मुंबई में अपने आवास पर शादी की थी। रजिस्टर मैरिज के बाद इस कपल ने बास्टियन में रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें सायरा बानो, रेखा, सलमान खान, विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित अन्य कई हस्तियां शामिल हुई थी।
नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला
वहीं 4 दिसंबर 2024 को साउथ के सुपरस्टार एक्टर नागा चैतन्य ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लिए। इस कपल ने हैदराबाद में परिवार संग फेरे लिए। बता दें, अभिनेता की यह दूसरी शादी थी। जबकि एक्ट्रेस की पहली शादी है।
कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने भी शादी रचा ली है। एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन एंटनी थाटिल संग हाल ही में साउथ इंडियन रिवाज से शादी रचाई है। इस दौरान उन्होंने कांजीवरम मदीसर साड़ी पहनी थी।
by aditi | Dec 20, 2024 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते को लेकर काफी समय से मीडिया में अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि ये कपल अब अलग हो चुका है। हालांकि, इतना ही नहीं दोनों ने अलग होने का कारण एक अन्य अभिनेत्री को बताया गया। हालांकि, इन खबरों पर इस कपल ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया। इस बीच ऐश्वर्या और अभिषेक के फैंस को देर रात कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
क्या अलग नहीं हुए अभिषेक और ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हमेशा की तरह इस साल भी अपनी लाडली आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में एक साथ पहुंचे। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी नजर आए। तीनों ने एक साथ अंबानी स्कूल में एंट्री की और सभी काफी खुश नजर आए। काफी समय बाद इस कपल को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश नजर आए और कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
https://www.instagram.com/p/DDw_XO6zFjv/?hl=en
ऐश्वर्या और अभिषेक ने किया डांस
ऐश्वर्या और अभिषेक ने इस मौके पर एक साथ डांस भी किया। दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इस कपल के ‘पैचअप’ की चर्चा हो रही है। दोनों इस वीडियो में काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आराध्या भी नजर आ रही हैं, जो स्कूल के बाकी बच्चों के साथ स्टेज पर खड़ी हैं और डांस कर रही हैं। इसके अलावा शाहरुख खान भी अपने छोटे बेटे अबराम संग स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
http://<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”in” dir=”ltr”>King <a href=”https://twitter.com/iamsrk?ref_src=twsrc%5Etfw”>@iamsrk</a> grooving on “Deewangi Deewangi” song!! <a href=”https://t.co/a63x3AhDzm”>pic.twitter.com/a63x3AhDzm</a></p>— Nidhi (@SrkianNidhiii) <a href=”https://twitter.com/SrkianNidhiii/status/1869791567344730496?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 19, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
by aditi | Dec 18, 2024 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स जो फिल्म जगत का सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक है। इस अवॉर्ड को हर साल सिनेमा में अपना योगदान देने वालों को अमेरिका की अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है। बीते दिनों इस ऑस्कर (2025 Oscars 2025) की रेस से किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) का नाम सामने आया था, लेकिन अब खबर है कि ये फिल्म इस रेस से बाहर हो चुकी है। इस खबर के बाद किरण राव और उनकी टीम को बड़ा झटका लगा है।
क्यों ऑस्कर से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’
आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ और डायरेक्टर किरण राव की मूवी लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को फॉरेन कैटेगरी के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार यानी 18 दिसंबर को 97वें ऑस्कर सेरेमनी के लिए 10 कैटेगिरी की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की। इस लिस्ट में किरण की लापता लेडीज का नाम शामिल नहीं था। ये फिल्म टॉप 15 मूवीज की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई और पहले ही राउंड में बाहर हो गई।
क्या बोलीं ‘लापता लेडीज’ की टीम
‘लापता लेडीज’ के शॉर्टलिस्ट न होने पर उनकी टीम से की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम अकादमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है। हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।’
ये फिल्म हुई शॉर्टलिस्ट
किरण राव की फिल्म भले ही शॉर्टलिस्ट न हुई हो लेकिन संतोष जो हिंदी भाषा फिल्म हैं, जिसे इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन के साथ बनाया गया है, को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में जगह मिली है।
by aditi | Dec 15, 2024 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
मुकेश खन्ना पिछले कुछ वक्त से ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में हाल ही में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और यशराज फिल्म्स से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है.
Shaktimaan शो के एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने एक्टर Ranveer Singh को सलाह दी थी कि वो शक्तिमान नहीं. बल्कि विलेन Tamraj Kilvish का रोल निभाएं. कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि जब रणवीर सिंह मुकेश खन्ना से मिलने गए थे तो उन्होंने रणवीर को इंतज़ार करवाया था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस पर सफाई देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “ये कहना गलत है कि मैंने उन्हें इंतज़ार करवाया. रणवीर आए थे और उन्होंने मेरे साथ तीन घंटे तक बातें की.”
दरअसल मुकेश खन्ना पिछले कुछ वक्त से ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में हाल ही में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और यशराज फिल्म्स से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है. मुकेश खन्ना ने कहा, “रणवीर ने मुझे मनाने कि कोशिश की कि वो शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. यहां तक कि वो कैसे निभाएंगे, उसका भी नजारा दिया. हालांकि उनकी एनर्जी देखकर मुझे लगा कि वो विलन तमराज किलविश के किरदार में अच्छे लगेंगे.” मुकेश खन्ना ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब शक्तिमान पर फिल्म बनाने की बात हो रही हो. उन्होंने कहा, “10 साल पहले, आदित्य चोपड़ा की टीम ने शक्तिमान के राइट्स लेने के लिए मुझे अप्रोच किया था. उसी वक्त रणवीर की शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में एक तस्वीर ऑनलाइन घूम रही थी.
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि यशराज फिल्म्स मॉडर्न सिनेमैटिक ट्रेंड से प्रभावित होता है. उन्होंने कहा, “रणवीर की टीम, जिसमें उनके पीआर मैनेजर भी थे, उन्होंने मुझे समझाने की कोशिश की, कि आज के दौर में क्या चलेगा. पर शक्तिमान सिर्फ सुपरहीरो नहीं है, ये एक लीगेसी है. मेरा मकसद ये है कि इसे नई ऑडियंस के लिए अपडेट भी किया जाए और उसकी रूह को बचाए भी रखा जाए. मेरी पहली चिंता ये है कि शक्तिमान की पहचान बची रहै और इसे चमकदार और मॉडरनाइज वर्जन न बना दिया जाए.”
by aditi | Dec 13, 2024 | ट्रेंडिंग
Allu Arjun Bail: 13 दिसंबर 2024 का दिन ना तो तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भूलेंगे ना ही उनके डाई हार्ट फैंस। आज के दिन का पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जहां एकतरफ बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है वहीं दूसरी तरफ इसी फिल्म ने अल्लू को मुश्किलों में डाल दिया। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर भगदड़ केस ने उन्हें कानूनी पचड़े में फंसा दिया। भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद आज अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया। तेलंगाना सरकार ने भी अल्लू केस में अपने हाथ खींच लिए। तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने मामले में दखल देने से इनकार कर दिया और कहा कि “कानून अपना काम करेगा।” उन्होंने जोर दिया कि सभी लोग कानून के सामने समान हैं। अल्लू अर्जुन कानूनी शिकंजे में लगभग फंस ही चुके थे। तभी अल्लू अर्जुन को कानूनी शिकंजे से बचाने दो वकील मैदान में उतर गए। उन्होंने ऐसा तर्क दिए कि हाईकोर्ट ने अंततः अल्लू को जमानत दे दी।
आइए, सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं की आज अल्लू अर्जुन के साथ क्या-क्या हुआ?
गिरफ्तारी: अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को हुई भगदड़ के मामले में 13 दिसंबर की सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उन्हें उनके बंगले से चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की। यहां से मेडिकल टेस्ट के लिए उस्मानिया अस्पताल भेजा गया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हाईकोर्ट: मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा, तो उनके वकीलों निरंजन रेड्डी और अशोक रेड्डी ने पूरे घटनाक्रम को एक अलग नजरिए से पेश किया। उन्होंने दलील दी कि भगदड़ के दौरान अल्लू अर्जुन घटना स्थल पर नहीं थे और उनका इस हादसे से कोई सीधा संबंध नहीं था।
वकीलों का तर्क: वकीलों ने 2017 के शाहरुख खान केस का हवाला दिया, जब रईस के प्रमोशन के दौरान वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस मामले में शाहरुख खान को बरी कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर भगदड़ नहीं करवाई थी।
घटनास्थल की स्थिति: वकीलों ने बताया कि अल्लू अर्जुन पहली मंजिल पर थे, जबकि भगदड़ ग्राउंड फ्लोर पर मची। उनका सीधा संपर्क पीड़ित महिला या घटना से नहीं था।
पुलिस की जिम्मेदारी: वकीलों ने यह भी तर्क दिया कि थिएटर प्रबंधन ने पुलिस को अल्लू अर्जुन की मौजूदगी की सूचना दी थी। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम पुलिस की जिम्मेदारी थी, जिसे ठीक से निभाया नहीं गया।
कानूनी तर्क: वकीलों ने धारा 118 (खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल) और धारा 304A (लापरवाही से मौत) को हटाने की मांग की। उन्होंने दलील दी कि इन धाराओं के तहत गिरफ्तारी अवैध है, क्योंकि घटना में अल्लू की सीधी भूमिका नहीं थी।
क्या था पूरा मामला?
4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। अल्लू अर्जुन के अचानक पहुंचने की खबर पर फैंस की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया, लेकिन भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में रेवती नाम की 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, और उनका बेटा घायल हो गया।
by aditi | Dec 13, 2024 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 13 दिसंबर की शाम को 4 दिसंबर को हुई हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद अभिनेता को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। एक्टर को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी सुनवाई हुई और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि अभिनेता को जमानत मिल गई है।
अभिनेता को तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत
इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, पुष्पा 2 अभिनेता को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था,जिसके परिणामस्वरूप एक महिला की मौत हो गई थी। अब अभिनेता को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। इस दौैरान कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि एक्टर को स्वतंत्रता का अधिकार है। वह एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। बता दें, अल्लू अर्जुन को ये अंतरिम जमानत चार हफ्तों के लिए मिली है। इसके अलावा हाई कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये का निजी बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है। इस केस की सुनवाई हाई कोर्ट में जस्टिस जुवाडी श्रीदेवी ने की थी।
अल्लू अर्जुन के वकील ने कही ये बात
हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन के वकील ने कहा कि पुलिस ने जो निर्देश दिए, उनमें कहीं ऐसा कुछ नहीं लिखा था कि एक्टर के आने से किसी की जान जा सकती है। वहीं सरकारी वकील ने कहा कि अल्लू अर्जुन को पता था कि थिएटर जाने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे साउथ के कई सितारें
अभिनेता के हैदराबाद के जुबली हिल्स वाले घर पर कई साउथ सेलेब्स पहुंचते नजर आ रहे हैं। निर्देशक सुकुमार से लेकर अभिनेता राणा दग्गुबाती भी नजर आए।