by aditi | Jan 22, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड, वायरल VIDEO
Bollywood Baithak: बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान अब अपने घर आ चुके हैं। 21 जनवरी को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज मिला, जिसके बाद अब वह घर पर ही आराम कर रहे हैं। 16 जनवरी की देर रात अनजान शख्स ने उनके ही घर पर घुसकर उनपर चाकू से करीब 6 बार हमला किया था।
इसके चलते एक्टर लीलावती अस्पताल में एडमिट थे। जहां उनकी 2 सर्जरी भी हुई। खबर थी कि उन्हें हमले की एक ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो रिक्शे में अस्पताल पहुंचाया था। ऐसे में सैफ ने उसने मुलाकात की और उसे इनाम भी दिया।
सैफ अली खान ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात
सैफ अली खान पर हुए हमले वाली रात जब उनके ड्राइवर घर पर नहीं थे तो उनकी घर के पास से गुजर रहा एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें अपने ऑटो रिक्शा में बैठकर अस्पताल पहुंचाया था, जिसका नाम है भजन सिंह राणा। अब सोशल मीडिया पर अभिनेता और भजन की दो तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं।
सैफ ने भजन को दिया खास इनाम
घर जाने से पहले सैफ ने भजन से मुलाकात की और उन्हें थैंक्यू कहकर इनाम के तौर पर 51 हजार रुपए दिए। सैफ अली खान के साथ-साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया।
by aditi | Jan 21, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड, वायरल VIDEO
Bollywood Baithak: अभिनेता सैफ अली खान सोमवार की शाम लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर में लौट चुके हैं। करीब 5 दिन बाद सैफ अपने घर आए हैं। अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मिली है। सोशल मीडिया पर उनके घर के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें भारी मात्रा में पुलिस कर्मी नजर आ रहे हैं।
इस बीच अभिनेता रोनित रॉय का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस के मन में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर रोनित रॉय सैफ अली खान के घर के बाहर क्या कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको बतातें है कि अब रोनित रॉय सैफ और उनके परिवार की रक्षा करेंगे।
रोनित की सुरक्षा एजेंसी करेंगी काम
बहुत कम लोगों को पता है कि रोनित रॉय अभिनेता होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी है। उनकी एक सिक्योरिटी एजेंसी है, जिसका नाम ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन सुरक्षा एजेंसी’। जिसे ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी के नाम से भी जाना जाता है। कहा जा रहा है कि अब रोनित की टीम सैफ के घर और परिवार की रक्षा करेंगी।
https://www.instagram.com/p/DFFg2hGoW1v/?hl=en
by aditi | Jan 21, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड, वायरल VIDEO
Bollywood Baithak: पांच दिन पहले यानी 16 जनवरी की सुबह सुबह सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ। इस खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। पिछले कुछ दिनों से सैफ के चाहने वाले और फैमिली उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहता नजर आए। वहीं अब सोमवार को सैफ को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। करीना और उनकी बेटी सारा अली खान डिस्चार्ज करना पहुंची थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियोज और फोटोज भी सामने आ रही है, जिसमें अभिनेता बिल्कुल बेहतर नजर आ रहे हैं।
घर पहुंचे सैफ अली खान
सैफ अली खान को मीडिया और फैंस से बचाकर अस्पताल की इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकला गया। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी काले रंग की सेडान कार से घर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को देख स्माइल भी की।
हमले के बाद सैफ की पहली झलक
इसके अलावा सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घर की बिल्डिंग में जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास कई सारे पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर वह सफेद रंग की शर्ट, लाइट ब्लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आ रहे है। इस मौके पर उन्होंने हाथ हिलाकर मीडिया की ओर देखा और हाथ जोड़े। इतना ही नहीं वह मुस्कुराए और फिर घर के अंदर चले गए।
https://www.instagram.com/p/DFFfNSOzEpd/?hl=en
गले पर दिखा घाव का निशान
by aditi | Jan 21, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार को लेकर काफी परेशानी से जूझ रही हैं। हाल ही में उनके पति सैफ अली खान पर घर में घुसकर एक व्यक्ति ने हमला किया था, जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सैफ अली खान का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है। करीना रोजाना दो से चार बार अस्पताल के चक्कर काट रही हैं। इसके अलावा सैफ की मां और बहन भी लगातार उनसे मिलने अस्पताल आ रही हैं। अब इस बीच सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी को लेकर एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि सबा को भी चोट लगी है।
सबा को लगी चोट
सैफ अली खान एक तरह जहां अस्पताल में भर्ती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन सबा को भी चोट लगने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर फैंस के साथ इस खबर को साझा किया है।
सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी टूटी हुई उंगली दिख रही है। अपने भाई सैफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वापस आकर और भाई के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा।’
‘उंगली में फ्रैक्चर हो गया है’
सबा ने अपनी पोस्ट में एक मैसेज भी लिखा है, ‘जबकि मुझे हाल ही में एहसास हुआ कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई। मुझे कुछ न करके अपनी उंगली को ऐसे ही छोड़ देने का लालच था… लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परिवार के साथ रहकर खुशी हुई। हमेशा साथ रहेंगे।
by aditi | Jan 21, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: साल 2022 में साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पर्दे कई रिकॉर्ड तोड़े। वहीं इस मूवी के बाद साल 2023 में ऐसे में निर्माता और अभिनेता ऋषभ शेट्टी फिल्म के प्रीक्वल का एलान किया था, जिसका नाम ‘कांतारा-चैप्टर 1’ है। बीते साल इसकी फिल्म की शूटिंग हो रही है। अब मूवी को लेकर एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत के सदस्य सन्ना स्वामी ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म की टीम पर आरोप लगाया है।
‘कांतारा चैप्टर 1′ सेट पर हुआ झगड़ा
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेट पर शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों की क्रू-मेंबर्स से लड़ाई हो गई। उनके बीच झगड़ा हुआ और एक शख्स घायल भी हो गया, जिसे सकलेशपुर के क्रॉफर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा येसलूर पुलिस सेट्शन में केस भी दर्ज हुआ है।
https://www.instagram.com/p/DAi5ninvkgM/
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
ऋषभ शेट्टी लीड रोल निभाने के साथ फिल्म का निर्देशन भी खुद कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। टीजर और पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें एक्टर अलग रूप में ही दिखाई दे रहे थे।
by aditi | Jan 19, 2025 | ट्रेंडिंग, वायरल VIDEO
Bollywood Baithak:देशभर में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आमजन से लेकर फिल्मी और स्पोर्ट्स स्टार्स भी शादी कर रहे हैं। शनिवार को सिंगर दर्शन रावल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर सभी को हैरान कर दिया था। तो वहीं अब भारत के भाला स्टार नीरज चोपड़ा ने भी शादी रचा ली है।
नीरज चोपड़ा बनें दूल्हे राजा
नीरज चोपड़ा ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर दिया है। खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध चुका हैं, जिसकी कानों कान किसी को भी खबर न होने दी। रविवार रात 10 बजे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया।
कौन है खिलाड़ी की दुल्हन
नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तीन तस्वीरें शेयर की है। पहली फोटो में वह अपनी पत्नी के साथ मंडप पर बैठे नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में नीरज के साथ-साथ कई अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं और तीसरी फोटो में नीरज की मां एक रस्म निभाती नजर आ रही हैं। शादी की तस्वीरें साझा करते हुए खिलाड़ी ने लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ।
हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। बता दें, नीरज की पत्नी का पूरा नाम हिमानी मोर है। जोकि एक टेनिस प्लेयर है। उन्होंने 2017-18 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था।
नीरज ने पेरिस ओलंपिक में जीता रजत
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक जीता था। नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में स्वर्ण पदक जीता था।