Nancy Tyagi At Cannes: हर साल की तरह इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। जो 13 मई से लेकर 24 मई तक होने जा रहा है। इस फैशन शो में दुनिया भर से कई सेलेब्स से लेकर कई फैशन इन्फ्लुएंसर रेड कार्पेट पर पहुंच रहे हैं। इस बीच भारत की नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) भी कान्स में जा पहुंची। 23 साल कीफैशन इन्फ्लुएंसर और सेल्फ-टॉट डिजाइनर साल 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार उपस्थिति से दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं।
दूसरी बार कान्स पहुंची नैंसी
नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi Cannes) लगातार दूसरी बार कान्स में पहुंची है। जहां वो अपने खूबसूरत अंदाज में नजर आई। रेड कार्पेट पर उतरते ही नैंसी का लुक वायरल हो गया। नैंसी के लुक की सबसे खास बात ये है कि नैंसी खुद से डिजाइन की हुई ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं।

नैंसी ने पहना खुदका डिजाइन किया गाउन
इस खास मौके पर नैंसी ने एक मिंट ग्रीन गाउन पहना, जिसे उन्होंने दिल्ली के सीलमपुर के कपड़ों से बनाया। इस गाउन में फ्लोरल ड्रामा और कॉउचर डिटेलिंग का मिश्रण था, जो भारतीय शिल्पकला को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करता था। इस कस्टम क्रिएशन में प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली और मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट शामिल थी।

गाउन के स्ट्रक्चर्ड डिजाइन के साथ नीचे की ओर बने गुलाब के फूल नैंसी के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। नैंसी के लुक को स्टेटमेंट-मेकिंग ज्वेल पीस, नेल आर्ट और स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन के साथ पूरा किया गया। उनके मेकअप लुक में सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिप शेड शामिल थे। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा गांव से ताल्लुक रखने वाली नैंसी ने अपनी मेहनत, प्रतिभा और जुनून के दम पर एक छोटे से गांव से अंतरराष्ट्रीय मंच तक का सफर तय किया।
नैंसी त्यागी का कान्स 2024 में डेब्यू
नैंसी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (14 मई से 25 मई, 2024) में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की, जहां उन्होंने ब्रुट इंडिया स्क्वॉड के हिस्से के रूप में रेड कार्पेट पर कदम रखा। उनकी यह उपलब्धि तब और खास हो गई, जब उन्होंने अपने द्वारा डिज़ाइन और सिले गए परिधानों को पहनकर सभी का ध्यान खींचा।
