Cannes 2025: आलिया भट्ट 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराने जा रही हैं, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। बता दें, साल 2023 में आलिया ने पहले मेट गाला और पेरिस फैशन वीक 2024 में अपनी शानदार उपस्थिति से वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी थी। अब कान्स की बारी है, जिसमें वह छाने को तैयार हैं।
कान्स 2025 में आलिया भट्ट की भूमिका
आलिया भट्ट कान्स 2025 में लॉरियल पेरिस (L’Oréal Paris) की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में रेड कार्पेट पर चलेंगी। यह ब्रांड 28 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा हुआ है और इस बार इसका थीम है “लाइट्स, ब्यूटी, एंड एक्शन” (Lights, Beauty, and Action)। आलिया 13 मई को उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) और 14 मई को रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।
कान्स को लेकर आलिया की खुशी
आलिया ने अपनी पहली कान्स उपस्थिति के बारे में कहा, “पहली बार का अनुभव हमेशा खास होता है और मैं इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह सिनेमा और आत्म-अभिव्यक्ति का एक प्रतिष्ठित उत्सव है।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए सुंदरता का मतलब है व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और आत्म-मूल्य को सेलिब्रेट करना।

Cannes 2025 alia
ये स्टार्स भी आएंगे नजर
बता दें, इस रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, ईवा लॉन्गोरिया, जेन फोंडा, और सिमोन एश्ले जैसी हस्तियां भी लॉरियल के इवेंट में शामिल होंगी। बता दें, इस बार 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है। यह 13 मई से 24 मई, 2025 तक फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित होगा। इस साल फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोश जूरी प्रेसिडेंट होंगी, जो पिछले साल की जूरी प्रेसिडेंट ग्रेटा गर्विग की जगह लेंगी।
कान्स में बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट
इस बार आलिया के अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, नितांशी गोयल, ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा भी अपनी फिल्म “होमबाउंड” के प्रीमियर के लिए कान्स में मौजूद होंगे।