Babil Khan Exits From Baby Hindi Remake: इरफान खान के बेटे एक्टर बाबिल खान (Babil Khan) पिछले काफी समय से चर्चा में है। बीते दिनों अभिनेता ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रोते हुए कई सेलेब्स का नाम लेते हुए बॉलीवुड को फेक बता रहे थे। अब एक और खबर सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने साई राजेश की फिल्म को छोड़ दिया है।
एक्टर ने शेयर किया पोस्टर
एक्टर बाबिल खान (Babil Khan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- बहुत हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैं दोनों ने एक साथ जादू पैदा करने के इस सफर में कदम रखा, लेकिन बदकिस्मती से और कभी ना सोचे गए हालात की वजह से चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी सभी ने प्लान की थी।
क्योंकि मैं फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं, इसलिए मैं साई राजेश सर और फिल्म की टीम को उनकी फ्यूचर जर्नी के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पता है कि हमारे बीच बहुत प्यार है और हम भविष्य में जल्द ही मिलेंगे और एक साथ जादू पैदा करेंगे। बता दें, बाबिल साई राजेश की साल 2023 की तेलुगु फिल्म बेबी की हिंदी रीमेक में नजर आने वाले थे।
साई राजेश का पोस्ट
साई राजेश ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘बाबिल मेरी जिंदगी में मिले सबसे टैलेंटेड और मेहनती एक्टर्स में से एक हैं। हालांकि मुझे इस हालत को स्वीकार करना होगा। तैयारी के दौरान बाबिल के साथ समय बिताने के बाद, मैं ऐसे टैलेंटेड एक्टर के साथ काम करके बहुत खुश था। मैं उसे अपने सामने एक्टिंग करते देखने के एक्सपीरियंस को हमेशा संजो कर रखूंगा। मुझे अपने हीरो की याद आएगी। मैं सबसे पहले खुद की देखभाल करने के उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भविष्य के लिए ढेर सारा प्यार भेजता हूं मुझे पता है कि हम दोनों मिलकर जरूर जादू करेंगे।
बाबिल का वर्कफ्रंट
बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ से अपना डेब्यू किया था। फिल्म ‘कला’ के बाद नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और ‘द रेलवे मेन’ सीरीज में भी उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। खबर है कि अब बाबिल अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं।