by aditi | Jan 9, 2025 | बॉलीवुड
Bollywood Baithak: बीते दिनों सिंगर शान की बिल्डिंग में आग लगी थी। हालांकि, इस पर उन्होंने कुछ कहा नहीं, लेकिन अब सिंगर उदित नारायण ने इस हादसे का जिक्र किया है। बता दें, दोनों सिंगर एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। इस बारे में उदित नारायण ने खुलकर बात की है।
उदित नारायण ने बताया सच
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में सिंगर उदित नारायण ने इस भयानक हादसे की जानकारी देते हुए कहा- आग उनके अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की दूसरी विंग में लगी थी। हम सभी लोगों को 6 जनवरी की रात को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था। उदित नारायण आगे कहा कि, ‘हम लोग घबरा गए कि अब क्या होगा। लिफ्ट भी बंद थी तो बहुत मुश्किल से हम उतरे। आपका आशीर्वाद था कि आपका सिंगर भी बच गया।
शॉर्ट सर्किट था आग का कारण
उदित नारायण ने बताया कि वो आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस आग में उनके पड़ोसी 75 साल के राहुल मिश्रा की मौत हो गई थी। जो बिल्डिंग में दूसरी विंग की 11वीं मंजिल पर रहते थे।
by aditi | Jan 8, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: फिल्मी जगत में शादी के साथ-साथ तलाक की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता काफी सुर्खियों में हैं।
धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
अब इन खबरों पर डांसर धनश्री वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा है- ‘पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। जो बात सच में परेशान करने वाली है, वो है बेसेलेस राइटिंग्स, फैक्ट चेक से रहित और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स जिन्होंने मेरे कैरेक्टर को खराब किया। मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमजोरी की निशानी नहीं, लेकिन ताकत की है।
धनश्री यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा- ‘नेगेटिविटी ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों की सक्सेस के लिए हिम्मत और करुणा की जरूरत होती है। मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपनी वैल्यूज पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं। सफाई देने की जरूरत के बिना सच सीधा खड़ा रहता है. ओम नम शिवाय।
एक-दूसरे को किया अनफॉलो
बता दें तलका की खबरों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया हुआ है, जिसके बाद से इन अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लोग धनश्री पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के भी आरोप लगा रहे थे। उनका नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि उन्होंने तलाक की खबरों में सच्चाई होने या ना होने को लेकर कोई बात नहीं की है।
by aditi | Jan 8, 2025 | Uncategorized, ट्रेंडिंग, लाइफस्टाइल
Bollywood Baithak: प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ बस पांच दिन बाद शुरू होने जा रहा है। पूरे शहर में इस मेले की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोगों का आना हो रहा है। यूपी के छोटे से शहर प्रयागराज में जनवरी से लेकर फरवरी तक करोड़ों लोगों की भीड़ एक देखने को मिलेगी। ऐसे में हर कोई पहले से ही अपनी रहने की बुकिंग करवा रहा है। ये बुकिंग वहां के होटलों में हो रही है।
यहां है लग्जरी टेंट
इस बार सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए काफी कुछ बदलाव किए हैं। कई नई-नई सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिसमें से एक है लग्जरी टेंट। इसमें फाइव स्टार होटल वाली सारी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।
जानें कैसे करवाएं टेंट की बुकिंग
यहां रुकने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी की बुकिंग करावा सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in है।
जानें टेंट की सुविधाएं
इस टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट हाउस हैं और विला टेंट हाउस हैं। इसमें बाथरूम होगा जिसमें चौबीस घंटे गर्म पानी मिलेगा। टेंट में बेड लिनन, टॉबल और टॉयलेटरीज भी दी जाएंगी। टेंट के किराए में खाना भी शामिल है। इसके अलावा टेंट में रुकने वालों के लिए टेंट सिटी में सीसीटीवी की सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता भी होगी।
कहां बनी है टेंट सिटी
इस टेंट सिटी को प्रयागराज के नैनी में सेक्टर 25 अरैल रोड पर बनाया गया है। टेंट सिटी त्रिवेणी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर है। टेंट सिटी से घाट पर पहुंचने के लिए भी कई खास सुविधाएं दी गई हैं।
जानें टेंट का किराया
अगर आप सुपर डीलक्स टेंट में रुकते हैं तो इसके लिए आपको एक दिन रात का किराया ₹18000 है। अगर विला में रुकने का प्लान हैं तो इसके लिए 24 घंटे का किराया ₹20000 रखा गया है।
by aditi | Jan 8, 2025 | ट्रेंडिंग, वायरल VIDEO
Bollywood Baithak: आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं। फिर चाहें सड़कों पर डांस करे या फिर हजारों लोगों की भीड़ में लड़ाई करें। अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा डांस करते नजर आ रहा है।
बच्चे ने किया गजब का डांस
ये वीडियो एक रेस्टोरेंट का है। जहां काफी भीड़ नजर आ रही हैं। ऐसे में खाने की टेबल पर खाना नहीं बल्कि एक लगभग 5 से 6 साल का बच्चा नजर आ रहा है। जो खड़े तमन्ना भाटिया के गाने आज की रात पर बिंदास डांस कर रहा है। इस बच्चे का डांस देख वहां मौजूद हर शख्स की नजर उससे हट नहीं रही।
https://www.instagram.com/p/DEdIGOvs1MD/
लोगों ने की जमकर तारीफ
इस बच्चे का नाम सायांश गीते है। इस बच्चे ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया हुआ है और कैप्शन में लिखा हुआ है “ हमें अपने बेटे पर गर्व है”। इसके अलावा वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा कॉन्फिडेंस कैसे आता है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बदमोश है छोरा।
by aditi | Jan 8, 2025 | ट्रेंडिंग, लाइफस्टाइल
Bollywood Baithak: पानी के बाद, चाय को दुनिया भर में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय है। देखा जाए तो ये न सिर्फ भारत में मशहूर है, बल्कि विदेशों में भी खूब पी जाती बै। हालांकि, हर देश भी अपने चाय है और कई अलग-अलग प्रकार की है। कुछ में ठंडा तो वहीं कुछ में थोड़ा कड़वा स्वाद होता है। तो वहीं किसी में मीठा, मेवेदार, फूल या घास वाला टेस्ट होता है। भारत में इसकी शुरुआत सुबह सुबह से होती है नींद को भगाने के लिए। तो वहीं कुछ इसे पूरा-पूरा दिन पीते हैं। अक्सर देखा जाता है कि 99 प्रतिशत लोग चाय को सुबह खाली पेट पीते हैं जोकि, काफी खतरनाक है। अगर आप भी ऐसा करते है तो ये आर्टिकल जरुर पढ़ें और इस अपने दोस्तों के साथ-साथ घरवालों के साथ भी साझा करें।
चाय कब पीनी चाहिए
चाय को हमेशा ब्रेकफास्ट करने के बाद पीना चाहिए। इससे नाश्ते के पोषक तत्व आराम से मिल जाते हैं।
चाय कुपोषण का शिकार बना सकती है
चाय कुपोषण का शिकार बना सकती है। गलत टाइम पर चाय पीने से कुपोषण के शिकार हो सकते हैं।
दूध डालने के नुकसान
भारत में 99 प्रतिशत दूध वाली चाय पी जाती है, जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। इससे एनीमिया का खतरा बढ़ सकता है।
खाली पेट चाय पीने के नुकसान
बड़े-बुजुर्ग अक्सर सुबह-सुबह खाली पेट ही चाय पीते हैं। जो बहुत नुकसान करती है। खाली पेट पीने से एसिड ज्यादा बनने लगता है। दूध वाली चाय न पीकर तुलसी, ग्रीन टी और कैमोमाइल टी जैसी हर्बल चाय पी सकते हैं।