Bollywood Baithak: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का करियर भले ही फिल्मी पर्दे पर न चला हो, लेकिन उनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी चल रही है। उन्होंने साल 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी रचाई थी। अब शादी के करीब दो साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है। इन दिनों अथिया अपनी प्रेगनेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी डाइट को दिखाया है।
अथिया शेट्टी ने शेयर की फोटो
अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की है। पहली तस्वीर में मिक्स डिश दिखाई दे रही है। इसपर लिखा है- ‘सोल फूड, पचाई पुली रस्म, आलू शेड्डो, दूधी, ब्राउन राइस, मूंग दाल.’ दूसरी फोटो शेयर करते हुए अथिया ने लिखा- ‘घर का बना डिकैफिनेटेड लेमन आइस टी.’।
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस
वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने भी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें क्रिकेटर ने खाने-पीने से लेकर बीच तक की झलक दिखाई है। एक तस्वीर में उनके साथ आथिया दिखाई दे रही हैं. व्हाअट टीशर्ट के साथ मल्टीकलर स्वेटर पहने एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। इस दौरान वे हाथ में चाय का कप लिए मुस्कुराती नजर आईं। इन तस्वीरों के साथ केएल राहुल ने कैप्शन में लिखा- ‘ऑस्ट्रेलिया के लेफ्टओवर।
https://www.instagram.com/p/DEwj3q6TmGG/?hl=en&img_index=1
बता दें कि अथिया शेट्टी ने 8 नवंबर 2024 को अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘हमारा खूबसूरत आशीर्वाद 2025 में बहुत जल्द आ रहा है’।