Arti Singh Remarry Dipak Chauhan:  टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन  सेलिब्रेट किया था। इस खास दिन को एक्ट्रेस ने अपने पति और परिवार वालों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया था। सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो भी वायरल हुए थे। वहीं अब सोमवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी का वीडियो साझा किया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने दोबारा शादी की है।

आरती सिंह का वेडिंग वीडियो

एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ जमकर इन्जॉय कर रही हैं। पिछले साल 25 अप्रैल 2024 में आरती सिंह ने दीपक चौहान (Arti Singh And Dipak Chauhan) संग शादी की थी। ऐसे में शादी के एक साल पूरे होने पर एक्ट्रेस और उनके पति दीपक ने एक बार फिर शादी राचाई, लेकिन इस बार बिल्कुल सादगी अंदाज में। इस कपल ने उतराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी की।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arti singh chauhan (@artisingh5)

यह वहीं मंदिर है जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। वीडियो शेयर करते हुए आरती ने बताया कि ‘पति दीपक चौहान का सपना था कि वो यहां शादी करे और भगवान शिव-पार्वती माँ का आशीर्वाद ले। इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने अपनी वचन दोहराए और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे।’

पहाड़ी दुल्हन बनीं आरती

वीडियो में आरती ने बेहद सुंदर मांग टीका और नाक में पहाड़ी नथ पहनी हुई है। दोनों ने शिव और पार्वती जी का आशीर्वाद लेकर शादी की रस्में शुरू की। इन दिनों ये जगह कपल की शादी का पहला और मशहूर डेस्टिनेशन प्लेस बन चुका है। आरती और दीपक का ये वीडियो देख फैंस काफी खुश हुए। टीवी के कई सेलेब्स ने उन्हे एनिवर्सी की बधाई भी दी।

 

 

Share This