AR Rahman Hospitalised: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर खबर है कि उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अब उनके बेटे अमीन ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की हेल्थ अपडेट साझा की है।

क्या हुआ एआर रहमान को

सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) को रविवार सुबह चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एआर रहमान कल ही लंदन से लौटे हैं और रमजान के दौरान उन्हें एसिडिटी और डिहाइड्रेशन जैसी शिकायतें हुई थीं। इसी वजह से वो चेक-अप के लिए अस्पताल में गए थे। अब वो पूरी तरह से ठीक हैं।

गर्दन में दर्द की आई थी खबर

इससे पहले खबर आई थीं कि सिंगर की गर्दन में दर्द के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उनकी ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम जैसे टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि अब उनके बेटे अमीन ने पूरा मामला साफ कर दिया है।

बेटे अमीन ने दिया हेल्थ अपडेट

एआर रहमान (AR Rahman)  के बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया था।  उन्होंने लिखा- ‘हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता डिहाइड्रेशन के कारण थोड़े कमजोर महसूस कर रहे थे इसलिए हमने कुछ रेगुलर टेस्ट कराए, लेकिन मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी हालत ठीक है। आपके दयालु शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। अमीन ने एआर रहमान की मेडिकल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

तमिलनाडु के सीएम ने लिया तबीयत का जायजा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डाक्टर्स से बात करके सिंगर का हाल जाना है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- जैसे ही मुझे खबर मिली कि एआर रहमान की खराब तबीयत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मैंने डॉक्टरों से बात की और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली।

अस्पताल से मिली छुट्टी

रविवार को अपोलो अस्पताल की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर बताया गया है कि एआर रहमान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। न्यूज 18 के मुताबिक, एआर रहमान डिहाइड्रेशन के लक्षणों के साथ आज सुबह ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल गए और नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

 

 

 

 

Share This