Ankita Lokhande and Vicky Jain Video: टीवी का मोस्ट फेवरेट कपल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) को एक साथ शो ‘बिग बॉस 17’ में देखा गया था। इसके बाद दोनों कई बार छोटे पर्दे पर साथ नजर आए। अब ये ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में दिखाई दे रहे हैं। यहां इनको लोग पसंद भी कर रहे हैं। इस शो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता अपने पति का गला दबाती नजर आ रही हैं।
शो में होगा ‘लाफ्टर डे’ का सेलिब्रेशन
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में आने वाले वीकेंड पर ‘लाफ्टर डे’ सेलिब्रेट करने वाला है। इस मौके पर हर कोई अलग-अलग कैरेक्टर में नजर आएगा। ऐसे में विक्की जैन ‘रूह बाबा’ और अंकिता लोखंडे ‘मंजुलिका’ के अवतार में दिखाई देंगी।
विक्की का अंकिता ने दबाया गला
दरअसल, विक्की जैन ‘भूल भुलैया 2’ के रूह बाबा का कोई एक डायलॉग बोलते हुए आगे बढ़ते हैं, लेकिन बीच में ही मंजुलिका बनीं अंकिता लोखंडे उन्हें गले से पकड़ लेती हैं। वीडियो में ऐसा लगता है कि जैसे एक्ट्रेस उनका गला दबा रही हैं। इस पर कैप्शन भी लिखा है, ‘रील या रियल?’
View this post on Instagram
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स करे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अंकिता आई अपनी असली अवतार में।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं तो अंकिता के कारण ही इस एपिसोड का इंतजार कर रही।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आज विक्की भइया सही फंसे हैं।’
एक्ट्रेस का करियर
‘पवित्र रिश्ता’ के जरिए अंकिता ने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। टीवी के बाद अंकिता बॉलीवुड में फिल्म मणिकर्णिका के साथ दिखाई दीं, जिसमे उन्होंने झलकारी बाई की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद आया था। इसके बाद अंकिता ने ‘Baaghi 3’ में भी काम किया। इसके अलावा एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा के साथ ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में नजर आई थी।