Site icon Bollywood Baithak

Final Destination Bloodlines देख रही एक फैन के साथ हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती

Final Destination Bloodlines Incident:  सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ रिलीज होते ही दुनिया भर में छा गई है। पर्दे पर आते ही ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस बीच एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि थिएटर में फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स देख रहे एक फैन के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है।

गिरी थिएटर की सीलिंग

अर्जेंटीना के ला प्लाटा के सिनेमा ओचो थिएटर का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक फैन फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स (Final Destination Bloodlines) देख रही थी और उन पर छत गिर गई, जिसमें वो दब गईं। इस हादसे में महिला के घुटने में चोट लगी। कहा जा रहा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बर्थडे पर हुआ हादसा

फियामा विलावेर्डे नाम की एक महिला आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और ऐसे में वो अपनी 11 साल की बेटी और दोस्तों के साथ फिल्म देखने गई थीं। जहां उनके साथ ये हादसा हो गया। विलावेर्डे ने बताया- ‘आज मेरा बर्थडे था, हम बाहर घूमने गए थे और थिएटर में आ गए. क्योंकि टिकट वीक के बाकी दिनों के मुकाबले में सस्ते थे, इसलिए हमने सोचा, कि क्या हम चलें? हम अंदर गए, कुछ पॉपकॉर्न खरीदे और बैठ गए।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ (Final Destination Bloodlines) बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और ये वर्ल्डवाइड 1310 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फाइनल डेस्टिनेशन का बजट 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 429 करोड़ रुपये है। ये 15 मई को इंडिया में रिलीज हुई। फाइनल डेस्टिनेशन फ्रैंचाइजी की फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई. इसके रील्स को काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों ने फिल्म देखकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version