Bollywood Baithak: फिल्मी जगत में शादी के साथ-साथ तलाक की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता काफी सुर्खियों में हैं।
धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
अब इन खबरों पर डांसर धनश्री वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा है- ‘पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। जो बात सच में परेशान करने वाली है, वो है बेसेलेस राइटिंग्स, फैक्ट चेक से रहित और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स जिन्होंने मेरे कैरेक्टर को खराब किया। मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमजोरी की निशानी नहीं, लेकिन ताकत की है।
धनश्री यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा- ‘नेगेटिविटी ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों की सक्सेस के लिए हिम्मत और करुणा की जरूरत होती है। मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपनी वैल्यूज पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं। सफाई देने की जरूरत के बिना सच सीधा खड़ा रहता है. ओम नम शिवाय।
एक-दूसरे को किया अनफॉलो
बता दें तलका की खबरों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया हुआ है, जिसके बाद से इन अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लोग धनश्री पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के भी आरोप लगा रहे थे। उनका नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि उन्होंने तलाक की खबरों में सच्चाई होने या ना होने को लेकर कोई बात नहीं की है।