अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 13 दिसंबर की शाम को 4 दिसंबर को हुई हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद अभिनेता को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। एक्टर को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी सुनवाई हुई और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि अभिनेता को जमानत मिल गई है।
अभिनेता को तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत
इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, पुष्पा 2 अभिनेता को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था,जिसके परिणामस्वरूप एक महिला की मौत हो गई थी। अब अभिनेता को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। इस दौैरान कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि एक्टर को स्वतंत्रता का अधिकार है। वह एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। बता दें, अल्लू अर्जुन को ये अंतरिम जमानत चार हफ्तों के लिए मिली है। इसके अलावा हाई कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये का निजी बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है। इस केस की सुनवाई हाई कोर्ट में जस्टिस जुवाडी श्रीदेवी ने की थी।
अल्लू अर्जुन के वकील ने कही ये बात
हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अल्लू अर्जुन के वकील ने कहा कि पुलिस ने जो निर्देश दिए, उनमें कहीं ऐसा कुछ नहीं लिखा था कि एक्टर के आने से किसी की जान जा सकती है। वहीं सरकारी वकील ने कहा कि अल्लू अर्जुन को पता था कि थिएटर जाने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे साउथ के कई सितारें
अभिनेता के हैदराबाद के जुबली हिल्स वाले घर पर कई साउथ सेलेब्स पहुंचते नजर आ रहे हैं। निर्देशक सुकुमार से लेकर अभिनेता राणा दग्गुबाती भी नजर आए।