Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त किया। यह हमला 22 अप्रैल 2025 को अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुआ, जिसमें आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मारा गया। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा किया। अभिनेता अक्षय कुमार ने इसकी कड़ी निंदा की। हाल ही में अभिनेता मुंबई में अपनी फिल्म केसरी 2 की स्क्रीनिंग के दौरान अपने को-स्टार आर माधवन के साथ ऑडियंस को सरप्राइज देने पहुंच गए। इस दौरान एक्टर ने सभी से मुलाकात की और उनसे बात भी की।

क्या बोले अक्षय कुमार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Video) ने इस दौरान अपने कोर्ट रूम के किरदार को याद किया। इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि दुर्भाग्य से आज भी हमारे सब के दिल में वो गुस्सा फिर से जगा है। आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं। मैं किस चीज की बात कर रहा हूं। आज भी हम उन आतंकवादियों को वही बात कहना चाहेंगे जो मैंने फिल्म में कहा है।

अक्षय कुमार का पोस्ट 

अक्षय ने अटैक के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पहलगाम में घूमने गए लोगों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर मैं काफी शॉक्ड हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर गलत है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।

 

 

Share This