Singham Again OTT Release:  अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद अब इस वीकेंड पर अपने घर पर आराम से परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। मगर इसके साथ एक ट्विस्ट भी है।  बता दें, ये फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी।, लेकिन अब देखना होगा सिंघम अगेन को ओटीटी पर कितना कमाल करती है।

जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’

ये फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसे रोहित शेट्टी ने बनाया है। बता दें, सिंघम अगेन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन अभी ये रेंट पर है। यानी की यहां भी देखने के लिए फैंस को पैसे खर्च करने होंगे। इसके लिए मात्र 499 रुपये देने होंगे। हालांकि, कुछ समय बाद ही ये फिल्म प्राइम वीडियो पर बिलकुल फ्री होगी।

फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार सुपरस्टार मौजूद है, लेकिन फिर भी ये पर्दे पर कमाल न कर सकी। बता दें, इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 को गहरी मात दी, लेकिन बाद में ‘सिंघम अगेन’ की नैया पर्दे पर डूब गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला