Bollywood Baithak: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) एक बार फिर फिल्म को लेकर चर्चा में है। अभिनेत्री की फिल्म ‘मिसेज‘ आज रिलीज हो चुकी है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। ऐसे में एक्ट्रेस जमकर इसका प्रमोशन करती नजर आ रही हैं।
दुल्हन बनीं सान्या
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लगातार फोटोज भी साझा कर रही हैं। अब उन्होंने अपनी दुल्हन लुक में फोटो शेयर की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा होने लगी है कि उन्होंने शादी कर ली है। एक्ट्रेस अपने इस ब्राइडल लुक बिल्कुल 90 के दशक की दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं।
सान्या मल्होत्रा का लुक
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) तस्वीरों में पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा पहने नजर आ रही हैं। हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहना है। इस दौरान वे सोने के गहनों से लदी दिख रही हैं।
क्या सच में की शादी ?
सान्या मल्होत्रा ने ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘आंखों में नए जहां के सपने, नए जहां की आहटें.’ । इन फोटो को देखकर अगर आप भी सोच रहे है कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है तो ऐसा नहीं है। बता दें, ये तस्वीर उनकी फिल्म के प्रमोशन का महज एक हिस्सा है। फिल्म में एक्ट्रेस दुल्हन बनी हैं और उन्होंने फिल्म से ही ये लुक शेयर किया है। ‘मिसेज’ को आरती कादव ने डायरेक्ट किया है, जिसमें सान्या के अलावा कंवलजीत सिंह, निशांत दहिया और सिया महाजन भी अहम रोल अदा करते दिखे हैं।
ओटीटी पर कमाल कर रही हैं सान्या
बता दें, सान्या काफी समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा नजर आ रही हैं। उन्हें इससे पहले पगलैट, मीनाक्षी सुंदरेश्वर , फोटोग्राफ और पटाखा जैसी फिल्मों में देखा गया है। इसके अलावा सान्या पर्दे पर बधाई हो, लूडो, शकुंतला देवी, कटहल, जवान जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म दंगल में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ फातिमा सना शेख भी लीड रोल में थीं, लेकिन बबीता के किरदार में सान्या का अंदाज अलग था। ये दोनों एक्ट्रेस आमिर खान (Aamir khan) की बेटियां बनी थी और पर्दे पर छा गई थी।