Aamir Khan Bandra Home:  बॉलीवुड के किंग यानी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपीन आईपीएल (IPL) टीम को चीयर करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता अपने नए घर को लेकर भी चर्चा में हैं। बीते दिनों शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं अब घर है कि आमिर खान को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है कि वह भी अब नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं।

पाली हिल वाले घर को छोड़ रहे हैं आमिर 

बॉलीवुड के मिस्ट परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan New Home)  भी अपने बांद्रा के पाली हिल वाला घर जल्द ही छोड़ने वाले हैं. खबरों की मानें तो अब एक्टर अपने 9 करोड़ के घर में शिफ्ट होंगे। खबर है कि आमिर खान की बिल्डिंग जल्द ही रिडेवमेंट में जाने वाली है यानी कि Man Infraconstruction Limited (MICL) रियल स्टेट डेवलेपर यहां पर अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट इस साल ओपन करने वाला है। ये प्रोजेक्ट रिडेवलेपमेंट Virgo Cooperative Housing Society के अंतर्गत होगा। खास बात है कि आमिर खान के इस बिल्डिंग में कई अपॉर्टमेंट्स हैं।

फैंस करते थे एक्टर का दीदार

बता दें, आमिर खान का पाली हिल वाला घर लोगों का फोटो स्पॉट बना हुआ है। अभिनेता के फैंस को उनकी कई बार एक झलक देखने को मिलती है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि अभिनेता अपने फैंस को निराश नहीं करते और उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं, लेकिन अब इस सिलसिले को कुछ वक्त के लिए थम जाएगा।

बता दें, MICL ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनन शाह के मुताबिक रिडिवमेंट बिल्डिंग के अंतर्गत 4 और 5 BHK के सीव्यू फ्लैट होंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के अपॉर्टमेंट का किराया 1 लाख पर स्क्वायर फीट होगा।

कहां रहेंगे आमिर?

आमिर के पाली हिल के जो बगल वाली बिल्डिंग है उसमें भी आमिर की प्रॉपर्टी है। ऐसे में वो वहां शिफ्ट होंगे। खबरों की मानें तो जिस प्रॉपर्टी में आमिर अब रहेंगे वो 9 करोड़ की है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो आमिर खान इन दिनों गौरी को डेट करने की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। खबर तो यह भी है कि आमिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिविंग में रहते हैं।

 

 

Share This