Sitaare Zameen Par Trailer Out:  आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) की चर्चा पिछले एक साल से हो रही है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का ये सीक्वल होने वाली है। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने मंगलवार की शाम आमिर के फैंस को शानदार तोहफा दिया। दरअसल, ‘सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par Trailer Out) ट्रेलर रिलीज कर दिया।

शानदार है ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर

बता दें, पहले यह ट्रेलर 8 मई को लॉन्च होने वाला था, लेकिन भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए उस समय मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। 3 मिनट 29 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत नेशनल बास्केट बॉल फाइनल्स के मैच से होती है। आमिर ट्रेन करते हुए नजर आ रहे हैं। यह कहानी ‘चैम्पियन्स’ से प्रेरित है, जो स्पेन की अडेरस बास्केटबॉल टीम (1999-2014 तक 12 स्पैनिश चैंपियनशिप जीतने वाली) और अमेरिकी कोच रॉन जोन्स की वास्तविक कहानी पर आधारित थी। 

 

ट्रेलर में इमोशनल और कॉमेडी का संतुलित मिश्रण है। जहां ‘तारे ज़मीन पर’ ने डिस्लेक्सिया जैसे गंभीर विषय को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत कर दर्शकों को रुलाया था, वहीं ‘सितारे ज़मीन पर’ हंसी, प्यार, और मासूमियत के साथ एक सामाजिक संदेश देती है। 

कलाकार और किरदार

ट्रेलर में आमिर एक टिंगू नाम के कोच के रूप में नज़र आते हैं, जो शुरू में अपनी जिम्मेदारी से परेशान है, लेकिन धीरे-धीरे अपनी टीम के साथ एक गहरा भावनात्मक रिश्ता बनाता है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल सीन ट्रेलर का मुख्य आकर्षण हैं। तो वहीं एक्ट्रेस जेनेलिया एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, लेकिन ट्रेलर में उनके किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। उनकी मौजूदगी कहानी में एक नया आयाम जोड़ती है।

दर्शील सफारी भी आए नजर 

इसके अलावा ‘तारे ज़मीन पर’ के ईशान (दर्शील) इस फिल्म में भी हैं, लेकिन उनका किरदार नया है और पिछली फिल्म से अलग है। ट्रेलर में उनकी झलक सीमित है, लेकिन उनकी उपस्थिति पुरानी यादें ताज़ा करती है। इसके अलावा ट्रेलर में 10 डेब्यू अभिनेताओं भी शामिल है, जि्नके नाम हैं: अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, और सिमरन मंगेशकर। ये कलाकार बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की भूमिका में हैं और उनकी मासूमियत और ऊर्जा ट्रेलर को जीवंत बनाती है।

 

Share This