Sambhavna Seth: टीवी और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth)  अब एक मशहूर यूट्यूबर भी बन चुकी हैं और सालों से सोशल मीडिया पर लोगों के साथ अपनी लाइफ स्टाइल को शेयर करती नजर आती हैं। अब तक संभावना ने अपने यूट्यूबर पर अपनी लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया है। वहीं अब एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ साझा किया है, जिसके चलते वो खबरों में हैं।

एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल

संभावना सेठ (Sambhavna Seth)  ने सालों पहले अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) से साल 2016 में शादी की थी। ऐसे में ये कपल अपने फैंस को खुशखबरी देने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन अब उनकी ये गुड न्यूज दुख में बदल गई। एक्ट्रेस तीन महीने की प्रेग्नेंट थी और हाल ही में उनका मिसकैरेज हो गया है।

 

https://youtu.be/ZglYW9CFrys?si=bMJUQe5mrXNrJurP

 

8 साल पहले हुई थी शादी

संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) की शादी 8 साल का वक्त बीत चुका है और वे काफी समय से बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। इन सालों में अभिनेत्री ने कई बार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लोगों के सवालों के जवाब भी दिए हैं।

https://youtu.be/EhfxBIi8Xpk?si=YqKrWl2IWDb8xV5P

इस वीडियो में संभावना के पति अविनाश भी नजर आ रहे हैं। जो कहते हैं,  ‘’संभावना तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं और वे इस गुड न्यूज को शेयर करने वाले थे, जिसकी उन्होंने कई बड़ी प्लानिंग की थीं। हालांकि, भगवान ने कुछ और ही प्लानिंग बनाई थी और इसका मिसकैरेज हो गया।

संभावना को लेग 65 इंजेक्शन

इस वीडियो में ये भी बताया कि संभावना की इस पूरे कोर्स के दौरान उन्होंने 65 इंजेक्शन लिए जो और यह बहुत दर्दनाक था। जब उन्हें लगा कि उसके इंजेक्शन बंद हो जाएंगे तो उनके बच्चे की दिल की धड़कन भी रुक गई।

 

 

 

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला