Bollywood Baithak: बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर फैंस थोड़ा परेशान हो रहे हैं।
हिमांशी खुराना की हुई तबियत खराब
हिमांशी खुराना इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्होंने अस्पताल से अपनी फोटो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेड पर बैठी नजर आ रही हैं। हिमांशी फोटोज में मेकअप करती दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में हिमांशी ने नाइटसूट पहना है और बालों को खुला रखा है और कैप्शन में लिखा- चाहे कुछ भी हो, शांत नहीं रह सकते क्योंकि ब्रांड लॉन्च होने वाला है।
फैंस कर रहे हैं ठीक होने की दुआ
हिमांशी को हॉस्पिटल में देख उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए हैं। तस्वीरों पर फैंस कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या हुआ है। एक फैन ने लिखा- आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो। हाई फीवर में भी आप पूरा दिन शूट कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा- क्या हुआ मेरी जान को। इसके अलावा कई फैंस ने लिखा है- आप जल्द ठीक हो जाएंगी।
आसिम रियाज संग हुआ था ब्रेकअप
बिग बॉस हाउस में एक्ट्रेस की लव स्टोरी आसिम रियाज के साथ शुरू हुई थी। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों ने काफी साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबरों की माने तो आसिम ने हिमांशी को अपने धर्म की वजह से छोड़ा।