Bollywood Baithak:  साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’  में नजर आईं थी। इस मूवी ने दुनियाभर में काफी धमाल मचाया था। वहीं अब ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसके जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, इस फोटो में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के पैर में टूट लगी नजर आ रही हैं।

 रश्मिका ने दिया अपना हेल्थ अपडेट

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक तस्वीर साझा कर अपना प्लेटफॉर्म हेल्थ अपडेट दिया है। हाल ही अभिनेत्री जिम में वर्कआउट कर रही थी कि उन्हें पैर में चोट लग गई। अब उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण वो अपनी अपकमिंग मूवीज की शूटिंग नहीं कर पा रही हैं।

जानें क्यों रश्मिका मांगी माफी

इस कारण एक्ट्रेस ने अपने फिल्मों के डायरेक्टर्स से माफी मांगी है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा,  ‘ठीक है… मुझे लगता है कि मुझे नया साल मुबारक हो! मैंने अपने पवित्र जिम मंदिर में खुद को घायल कर लिया। अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए ‘हॉप मोड’ में हूं या केवल भगवान ही जानता है।  इसलिए ऐसा लगता है कि मैं ‘थामा’, ‘सिकंदर’ और ‘कुबेर’ के लिए सेट पर वापस जाऊंगी!’

 

https://www.instagram.com/p/DEsJBv7olmP/?img_index=1

एक्ट्रेस ने आगे लिखा,  ‘मेरे निर्देशकों को देरी के लिए खेद है। मैं जल्द ही वापस आ जाऊंगी, बस यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं। इस बीच अगर आपको मेरी जरूरत होगी तो मैं कोने में एक बेहद उन्नत ‘बन्नी हॉप’ वर्कआउट करूंगी। हॉप हॉप हॉप।’

 इन दिनों में नजर आएंगी रश्मिका

रश्मिका मंदाना के पास इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में में है। वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगी। जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ और धनुष-नागार्जुन के ‘कुबेर’ फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वह भाईजान यानी सलमान खान की ‘सिकंदर’ में भी नजर आएंगी।

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला