Bollywood Baithak:  बीते दिनों सिंगर शान की बिल्डिंग में आग लगी थी। हालांकि, इस पर उन्होंने कुछ कहा नहीं, लेकिन अब सिंगर उदित नारायण ने इस हादसे का जिक्र किया है। बता दें, दोनों सिंगर एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। इस बारे में उदित नारायण ने खुलकर बात की है।

उदित नारायण ने बताया सच

विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में सिंगर उदित नारायण ने इस भयानक हादसे की जानकारी देते हुए कहा- आग उनके अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की दूसरी विंग में लगी थी। हम सभी लोगों को 6 जनवरी की रात को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था। उदित नारायण आगे कहा कि, ‘हम लोग घबरा गए कि अब क्या होगा। लिफ्ट भी बंद थी तो बहुत मुश्किल से हम उतरे। आपका आशीर्वाद था कि आपका सिंगर भी बच गया।

शॉर्ट सर्किट था आग का कारण

उदित नारायण ने बताया कि वो आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस आग में उनके पड़ोसी 75 साल के राहुल मिश्रा की मौत हो गई थी। जो बिल्डिंग में दूसरी विंग की 11वीं मंजिल पर रहते थे।

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला