Bollywood Baithak: आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं। फिर चाहें सड़कों पर डांस करे या फिर हजारों लोगों की भीड़ में लड़ाई करें। अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा डांस करते नजर आ रहा है।
बच्चे ने किया गजब का डांस
ये वीडियो एक रेस्टोरेंट का है। जहां काफी भीड़ नजर आ रही हैं। ऐसे में खाने की टेबल पर खाना नहीं बल्कि एक लगभग 5 से 6 साल का बच्चा नजर आ रहा है। जो खड़े तमन्ना भाटिया के गाने आज की रात पर बिंदास डांस कर रहा है। इस बच्चे का डांस देख वहां मौजूद हर शख्स की नजर उससे हट नहीं रही।
https://www.instagram.com/p/DEdIGOvs1MD/
लोगों ने की जमकर तारीफ
इस बच्चे का नाम सायांश गीते है। इस बच्चे ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया हुआ है और कैप्शन में लिखा हुआ है “ हमें अपने बेटे पर गर्व है”। इसके अलावा वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा कॉन्फिडेंस कैसे आता है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बदमोश है छोरा।