Bollywood Baithak: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) फिल्म एनिमल के बाद लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं। इन दिनों एक के बाद एक फिल्म और एड शूट में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में नजर आई थी। वहीं बीते दिनों खबर थी कि वह जल्द दोनों की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगी। दोनों का नाम फिल्म आशिकी 3 के लिए सामने आ रहा था।
बाहर हुईं तृप्ति डिमरी
आशिकी 3 की अनाउंसमेंट के बाद तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड के लिए कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होनी थी, लेकिन अब खबर है कि वो फिल्म से बाहर हो गई हैं। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, तृप्ति डिमरी अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। खबर है कि आशिकी 3 टाइटल रिलेटेड विवाद से गुजर रही है। ऐसे में इसे कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि, तृप्ति डिमरी के बाहर होने के पीछे के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रोड्यूसर्स के बीच हुई लड़ाई ?
बता दें, इस फिल्म को भूषण कुमार और मुकेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं, लेकिन प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद की वजह से अभी बात आगे नहीं बढ़ी है।
तृप्ति डिमरी की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी ने लैला मजनू से अपने डेब्यू की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कला, बुलबुल जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें फिल्म एनिमल से काफी फेम मिला।