Bollywood Baithak: साल 2025 की शुरुआत बेहद सर्दी से हो रही है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में काफी सर्दी देखने को मिल रही है। ये मौसम हर किसी को नहीं भाता है। खासकर फीमेल को, जो अक्सर इस मौसम में फैशन को लेकर काफी परेशान होती हैं। तो चलिए हम आपको इस मौसम मे खुद को कैसे खूबसूरत बनाए ये बताते हैं।
पार्टनर के फेस वाला स्वेटर
सर्दी से बचने के लिए हर कोई स्वेटर पहनता है, लेकिन ये स्वेटर सबकी भी पहली पसंद नहीं होती, लेकिन अगल इन स्वेटर को अच्छे और खूबसूरत डिजाइन के साथ कैरी करें तो ये बेहद फैशनेबल लगते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पार्टी की थी।, जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस का वींटर स्वेटर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के फेमस का डिजाइन बना हुआ था।
वेलवेट स्टॉल को करें कैरी
ठंड के मौसम में आप अपने सूट या फिर लहंगा शादी में कैरी कर रही है तो इस पर दुपट्टे के बजाय एक भारी वेलवेट स्टॉल या कश्मीरी स्टॉल कैरी कर सकते हैं। ये स्टॉल आपको रेट्रो फील भी देगा और सर्दी से भी पूरा बचाएगा।
पहने फुल ब्लाउज
सर्दियों में अपने लुक को बनाए रखने और ठंड से बचने के लिए हाफ ब्लाउज न पहनकर। इन दिनों फुल स्लीव ब्लाउज पहने।