Bollywood Baithak:  साल 2025 का आगाज हो चुका है। इस साल के दो दिन भी बीत चुके हैं और आज यानी 3 जनवरी को मनोरंजन की दुनिया में भी काफी खास शुरुआत हुई है। हम बात कर रहे हैं प्राइम वीडियो की मोस्ट फेमस सीरीज पाताल लोक के दूसरे टीजर की। जो आज रिलीज हुआ है।

सामने आया मोस्ट अवेटेड टीजर

फैंस पिछले चार साल से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे जो आज पूरा हुआ। टीजर की बात करें तो इसमें जयदीप अहलावत एक लिफ्ट में नजर आ रहे है और कहते है कि एक कहानी सुनाऊं मैं. एक गांव में एक आदमी रहता था। कीड़ों से बड़ी नफरत है उसे कहता था कि सारी बुराइयों की जड़ ये कीड़े हैं। फिर एक दिन उस आदमी के घर के कोने से एक कीड़ा निकला और उसने उस आदमी को काट लिया। फिर हिम्मत करके उस आदमी ने उस कीड़े को मार दिया। बस फिर क्या था बंदा हीरो बन गया। पूरे गांव ने उसे सिर-आंखों पर बैठा लिया। सब खुश और वो अगली कईं राते बड़ी चैन से मुस्कुराते हुए सोया। इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी यानी अभिनेता जयदीप अहलावत एक नए केस को सुलझाते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DEWnrURI3S-/?hl=en

शो की स्टार कास्ट

पाताल लोक के दूसरे सीजन 2 में सच्चाई, रहस्य और खतरे देखने को मिलेंगे। बता दें कि अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित, पाताल लोक सीज़न 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। ये शो 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है।

 

 

 

 

 

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला