Bollywood Baithak: Patal Lok Release Date Out: साल 2020 की मोस्ट सुपरहिट वेब स्टोरी की बात कर रहे तो पाताल लोक का नाम सबसे पहले आता है, जिसमें जयदीप अहलावत ने हाथीराम चौधरी का शानदार किरदार निभाया था। अभिनेता अपने इस किरदार से रातों-रात स्टार बन गए थे। हालांकि, इस सीरीज के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म होने को है। मेकर्स ने आज यानी 23 दिसंबर को पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok season 2) की तारीख का एलान कर दिया है।
जयदीप अहलावत का नया पोस्टर
अमेजन प्राइम ने इस वेब सीरीज से जयदीप अहलावत का खौफनाक लुक शेयर करते हुए तारीख की घोषणा की है। बता दें, नया सीजन ‘हाथी राम चौधरी’ के आइकॉनिक किरदार और उनकी टीम को एक अज्ञात क्षेत्र में ले जाता है। एक खतरनाक ‘नया नरक’ जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा आजमाएगा।
https://www.instagram.com/p/DD6TBF8tQyX/?hl=en
जानें कब रिलीज होगा पाताल लोक सीजन 2
साल 20202 के प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok season) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आखिरकार पाताल लोक के मेकर्स ने नया साल शुरू होने से पहले ही मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। बता दें कि यह क्राइम ड्रामा भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 को स्ट्रीम होगी।