Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते को लेकर काफी समय से मीडिया में अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि ये कपल अब अलग हो चुका है। हालांकि, इतना ही नहीं दोनों ने अलग होने का कारण एक अन्य अभिनेत्री को बताया गया। हालांकि, इन खबरों पर इस कपल ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया। इस बीच ऐश्वर्या और अभिषेक के फैंस को देर रात कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
क्या अलग नहीं हुए अभिषेक और ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हमेशा की तरह इस साल भी अपनी लाडली आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में एक साथ पहुंचे। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी नजर आए। तीनों ने एक साथ अंबानी स्कूल में एंट्री की और सभी काफी खुश नजर आए। काफी समय बाद इस कपल को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश नजर आए और कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
https://www.instagram.com/p/DDw_XO6zFjv/?hl=en
ऐश्वर्या और अभिषेक ने किया डांस
ऐश्वर्या और अभिषेक ने इस मौके पर एक साथ डांस भी किया। दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इस कपल के ‘पैचअप’ की चर्चा हो रही है। दोनों इस वीडियो में काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आराध्या भी नजर आ रही हैं, जो स्कूल के बाकी बच्चों के साथ स्टेज पर खड़ी हैं और डांस कर रही हैं। इसके अलावा शाहरुख खान भी अपने छोटे बेटे अबराम संग स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं।