Pushpa 2: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है। हर किसी को नए साल का इंतजार है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में भी इन दिनों काफी हलचल हो रही है। सिनेमा फैंस को जिस फिल्म का इंतजार था वो अब रिलीज होने जा रही है। ये साल जाते-जाते फैंस को शानदार तोहफा देकर जा रहा है। हम बात कर रहे हैं अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2। जो कल यानी 5 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में सिनेमाघर हाउसफुल हो चुके हैं। इस मूवी का इतना जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है कि मूवी की एडवांस बुकिंग ने तबाही मचा दी है।
रिलीज से पहले कई फिल्मों को चटाई धूल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली हैं। ऐसे में मूवी की एडवांस बुकिंग की चर्चा हो रही है, जिसने राम चरण और और जूनियर एनटीआर की आरआरआर समेत बाहुबली समेत कई मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की है, जबकि देश में ब्लॉक सीटों को मिलाकर इसने 78.78 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग की है। आज यानी बुधवार को एडवांस बुकिंग का आखिरी दिन है, ऐसे में टिकटों की बिक्री में भयंकर तेजी नजर आ रही है।
जानें कितनी हुई एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में पांच भाषाओं में 28625 शोज के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इनसे जहां 64.12 करोड़ रुपये की ग्रॉस प्री-सेल्स बुकिंग हुई है, वहीं ब्लॉक सीटों को मिला दें तो यह आंकड़ा 78.78 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म कल्कि 2898 के बाद यह 2024 की दूसरी भारतीय फिल्म है, जिसने पहले दिन दुनिया भर में एडवांस बुकिंग के साथ 100 करोड़ रुपये की कमाई की।
तेलुगू वर्जन में हुई ज्यादा कमाई
कहा जा रहा है कि देशभर के करीब 80% सिनेमाघरों में पुष्पा 2 रिलीज होने जा रही है। इतना ही नहीं ये सबसे बड़ी पैन इंडिया होगी। टिकटों की कीमतें भी 150 रुपये से 2500 रुपये तक हैं। मंगलवार रात तक की एडवांस बुकिंग में सबसे अधिक 35.56 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। इसके बाद 24.84 करोड़ का कारोबार हिंदी वर्जन में है।
ओपनिंग वीकेंड पर कमा सकती है इतने करोड़
सोशल मीडिया पर फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि ये ओपनिंग वीकेंड पर करीब 300 से 400 करोड़ की कमाई कर सकती हैं। हालांकि, अब देखने होगा पुष्पा बनकर अल्लू क्या क्या कमाल करते हैं।