Bollywood Baithak:  पांच दिन पहले यानी 16 जनवरी की सुबह सुबह सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि अभिनेता  सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ। इस खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। पिछले कुछ दिनों से सैफ के चाहने वाले और फैमिली उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहता नजर आए। वहीं अब सोमवार को सैफ को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। करीना और उनकी बेटी सारा अली खान डिस्चार्ज करना पहुंची थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियोज और फोटोज भी सामने आ रही है, जिसमें अभिनेता बिल्कुल बेहतर नजर आ रहे हैं।

घर पहुंचे सैफ अली खान 

सैफ अली खान को मीडिया और फैंस से बचाकर अस्‍पताल की इमरजेंसी एग्‍ज‍िट से बाहर निकला गया। एक वीडियो वायरल हो रहा  है, जिसमें वह अपनी काले रंग की सेडान कार से घर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को देख स्माइल भी की।

हमले के बाद सैफ की पहली झलक 

इसके अलावा सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने घर की बिल्डिंग में जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास कई सारे पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर वह सफेद रंग की शर्ट, लाइट ब्‍लू डेनिम जींस और आंखों पर काला चश्‍मा लगाए नजर आ रहे है। इस मौके पर उन्होंने हाथ हिलाकर मीडिया की ओर देखा और हाथ जोड़े। इतना ही नहीं वह मुस्‍कुराए और फिर घर के अंदर चले गए।

https://www.instagram.com/p/DFFfNSOzEpd/?hl=en

 

गले पर दिखा घाव का निशान

इस दौरान सैफ की चोटों के निशान भी साफ-साफ नजर आए। सैफ के हाथ पर लगी चोट और गले पर लगी चोट उनके चाहने वालों को साफ-साफ नजर आई। उनके दाएं हाथ में काले रंग का बैंडेज नजर आया।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला