Bollywood Baithak: साल 2022 में साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पर्दे कई रिकॉर्ड तोड़े। वहीं इस मूवी के बाद साल 2023 में ऐसे में निर्माता और अभिनेता ऋषभ शेट्टी फिल्म के प्रीक्वल का एलान किया था, जिसका नाम ‘कांतारा-चैप्टर 1’ है। बीते साल इसकी फिल्म की शूटिंग हो रही है। अब मूवी को लेकर एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत के सदस्य सन्ना स्वामी ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म की टीम पर आरोप लगाया है।
‘कांतारा चैप्टर 1′ सेट पर हुआ झगड़ा
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेट पर शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों की क्रू-मेंबर्स से लड़ाई हो गई। उनके बीच झगड़ा हुआ और एक शख्स घायल भी हो गया, जिसे सकलेशपुर के क्रॉफर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा येसलूर पुलिस सेट्शन में केस भी दर्ज हुआ है।
https://www.instagram.com/p/DAi5ninvkgM/
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
ऋषभ शेट्टी लीड रोल निभाने के साथ फिल्म का निर्देशन भी खुद कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। टीजर और पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें एक्टर अलग रूप में ही दिखाई दे रहे थे।