Bollywood Baithak: करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के पति और अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ की तबीयत को लेकर मीडिया में बातचीत की थी। तो वहीं अब करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस और मीडिया से खास रिएक्ट की है।
करीना ने साझा किया पोस्ट
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है- ‘यह हमारे परिवार के लिए मुश्किल का समय हैं। हम अभी भी इस हादसे को समझने की कोशिशों में जुटे हैं। मैं मीडिया और पत्रकारों से अपनी कहना चाहूंगी कि वह निरंतर अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें, लेकिन आपकी चिंता और आपके सपोर्ट की मैं सराहना करती हूं। निरंतर जांच और ध्यान न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम है। मैं आपसे अपील करती हूं कि हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें थोड़ा स्पेस दे कि हम इन चीजों को समझ सके मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं।
सैफ अली खान खतरे से हैं बाहर
सैफ अली खान के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास ढाई इंच का चाकू घुसा था, जिसे सर्जरी की मदद से निकाला गया है। कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक सर्जरी भी की कई है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें, सैफ के घर पर 56 साल की नर्स एलियामा फिलिप ने बताया कि उस हमलावर ने उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे और जब विरोध किया तो उनपर डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया।