Bollywood Baithak: अमेरिका का खूबसूरत शहर और हॉलीवुड की गढ़ लॉस एंजिल्स पिछले कुछ दिनों से आग की चपेट में आया हुआ है। अमेरिका के जंगलों में लगी आग ने इस शहर को राख में बदलकर रख दिया है। अब तक 26 लोगों की इसमें जान जा चुकी है और न जाने कितने घर जल चुके हैं। इस आग ने आम जनता से लेकर कई फिल्मी सितारों के घर तबाह कर दिए हैं। मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन जैसी मशहूर हस्तियों के घर भी शामिल हैं।

सरकार इस आग पर पूरी तरह से काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक अमेरिका की सरकार को नाकामी ही हासिल हुई है। वहीं अब खबर है कि साल 2025 के एकेडमी अवॉर्ड्स को कैंसिल किया जा सकता है।

क्या कैंसिल होंगे एकेडमी अवॉर्ड्स ?

हर साल की तरह इस साल भी अमेरिका में एकेडमी अवॉर्ड्स  (Academy Awards) होने वाले हैं, जिसकी तारीख 2 मार्च 2025 तय है, लेकिन इस बीच इसके कैंसिल होने की खबर भी सामने आ रही हैं। हॉलीवुड वेबसाइट टैब्लॉइड द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लगी आग की वजह से 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स को कैंसिल किए जाने की प्लानिंग बनाई जा रही है। हालांकि अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इन सभी दावों को खारिज किया हैं।

 

 

जानें क्या है सच

इसके अलावा हॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक एकेडमी के सीनियर सोर्स ने क्लियर किया है कि ऑस्कर 2025 को कैंसिल करने की कोई प्लानिंग नहीं है। जंगल की आग की वजह से कुछ एडजस्टमेंट किए जा सकते हैं, जैसे नॉमिनेशन वोटिंग पीरियड को बढ़ाना और ऑस्कर नॉमिनिज लंच को पोस्टपोन्ड करना।

 

 

 

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला